Table of Contents
फ्री में खोलिए मेडिकल स्टोर सरकार देगी 2.5 लाख रुपये और 100% मुनाफे की गारंटी
Janaushadhi Kendra Kaise Khole दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है! एक बहुत ही अच्छे बिजनेस के बारे में जिस! बिजनेस से आप हर महीने आप एक लाख या दो लाख और इससे ज्यादा रुपये भी कमा सकते है! दोस्तों सबसे बड़ी बात यह है! की आप यह बिजनेस जिंदगी भर कर सकते है! और आपकी आने वाली पीढ़ी भी इस बिजनेस चालू रख सकती है! इस आर्टिकल में मै आपको सारी जानकरी बताने वाले है! जिससे आप यह बिजनेस बहुत ही आसानी से चालू कर सकते है! जैसे की दोस्तों यह काम आपको चालू करना है! कितना आप लाभ कमा सकेंगे और आपको कैसे अप्लाई करना करना है! और कहा पे जाके ऑनलाइन अप्लाई करवाना है |
और दोस्तों भारत सरकार ने पूरे भारत देश में सरकारी मेडिकल स्टोर या जन औषाधि केंद्र खोलने के लिए यह स्कीम चालू की है! उस स्कीम के तहत आप सरकारी मेडिकल स्टोर खोल सकते है! जिसके लिए सरकार आपको 2.5 लाख रुपये की सहायता भी देगी! दोस्तों मै आपको एक क्लियर करना चाहूँगा 2.5 लाख रुपये सरकार एक साथ नही देंगी यह आपको हर महीने इसेटीव के रूप में दिया जायेंगा कैसे दिया जायेंगा मै आपको इसके बारे में आगे बताऊंगा |
Janaushadhi Kendra Kaise Khole / कैसे देंगी सरकार 2.5 लाख रुपये
सरकार आपको 2.5 लाख रुपये इसेटिव के रूप में देंगी! इसका मतलब की जब आप मेडिकल स्टोर चालू कर लेते है! (Janaushadhi Kendra Kaise Khole ) तो आपको हर महीने सरकार 20 परसेंट कमीशन के साथ 10.000 इंसेंटीव देगी यह 10.000 आपको आने वाले 25 महीने तक मिलेंगा मतलब की 25 महीने आपको 10.000 हजार दिए जायेंगे! यह सरकार का प्लान है! की पूरा पैसा एक साथ न देकर उसको क़िस्त के रूप में दिया जाय! अगर आप एक सरकारी मेडिकल स्टोर खोलते है! तो लगभग 2.5 लाख रुपये का खर्च आता है! जोकि आपको सरकार इंसेटीव के रूप में पूरा वापस कर देंगी! अगर हम हिसाब लगाये तो आप सरकारी मेडिकल स्टोर या जन औषधी केंद्र फ्री में आप खोल सकते है |
PROFIT IN JANAUSHADHI KENDRA/कितनी और कैसे होगी आपकी कमाई
दोस्तों अगर आप भी सरकारी मेडिकल स्टोर खोलते है! तो आपको सरकार पूरा पैसा वापस कर रही है! दोस्तों यह तो आप समझ ही गए होंगे! अब इसके बाद आप कितनी और कैसे कमाई करेंगे यह मै! आपको इसमे बताने वाला हू |
दोस्तों आप अपने मेडिकल स्टोर से जितनी भी दवाइया 1 महीने में बेचते है! उसका 20 परसेंट आपको सरकार कमीशन देती है! अगर हम 1 महीने में 2 लाख की दवाई बेच देते है! तो आपको सरकार दो लाख का 20 परसेंट कमीशन 40 हजार रुपये होता है! जो की आपका फायदा है! मतलब की आप 1 महीने में अगर दो लाख की दवाइया बेचते है! तो आप हर महीने 40.000 हजार महीने में कमा सकते है! अब यह आप पर डिपेंड करता है! की आप कैसे काम करते है! और कितनी बिक्री करते है! कैसे कस्टमर को डील करते है!
दोस्तो मैंने आपको ऊपर बताया था की आप इससे अनलिमिटेड कमाई कर सकते है! तो आप जितना ज्यादा बिक्री करेंगे जीतनी ज्यादा मार्किट में अपनी पहचान बनायेंगे! उसके हिसाब से आप यहाँ पर लाखो रुपये कमा सकते है |
नोट यह भी पढ़े अब किसानो को मिलेंगा 15-15 लाख रुपये
अब हम बताने जा रहे है की कौन खोल सकता है मेडिकल स्टोर /ELIGIBILITY CRITERIA FOR OPEN JANAUSHADHI KENDRA )
सरकारी मेडिकल स्टोर खोलने के लिए सरकार ने तीन कैटेगरी बनाई है! पहली कैटेगरी में
कोई भी व्यक्ति बेरोजगार फार्मासिस्ट, रजिस्टर मेडिकल प्रैक्टिशनर या डाक्टर खोल सकेंगा
दूसरी कैटेगरी में
प्राइवेट हास्पिटल ट्रस्ट NGO सोसायटी और सेल्प हेल्प ग्रुप सरकारी मेडिकल स्टोर खोल सकते है |
तीसरी कैटेगरी में
राज्य सरकारों द्वारा नॉमिनेट की गई एजेंसी यह काम कर सकती है |
HOW TO APPLY FOR JANASUSHADHI KENDRA / कैसे करे आवेदन
दोस्तों सरकारी मेडिकल स्टोर जनऔषाधि केंद्र कैसे खोले! तो खोलने के लिए आपके पास रिटेल ड्रग सेल करने क लाइसेंस जनऔषाधि स्टोर के नाम से होना चाहिए और आवेदन करता के पास उसका Aadhaar Card और Pan Card भी होना जरुरी है! वही संस्थान NGO हास्पिटल चेरिटेबल संस्था को आवेदन करने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड पंजीयन प्रमाण पात्र की भी आवश्यकता होगी जो व्यक्ति सरकारी मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है!
वह इस लिंक पर क्लिक करे इस वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करके भरे! और उसको ब्यूरो आंफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग आंफइंडिया जनरल मैनेजर के नाम से भेजना होगा! गर आप स्टेप कैसे आपको फॉर्म भरना है! अगर यह जानना चाहते है! तो इस लिंक पर क्लिक करे और यूजर मैनुअल को डाउनलोड करके सारी चीजे समझ कर भर ले |