Table of Contents
Jan Seva Kendra Kaise Khole
Jan Seva Kendra Kaise Kholesahaj jan seva kendra kaise khole,jan seva kendra kaise khole,jan seva kendra kaise le,sahaj jan seva kendra kaise le,janseva kendra kaise khole,cms jan seva kendra kaise khole,jan seva kendra,sahaj jan seva kendra registration kaise kare,grahak seva kendra kaise khole,jan seva kendra kaise khole in hindi,csc center kaise khole,sahaj jan seva kendra,jan seva kendra kaise le 2020,sbi grahak seva kendra kaise khole,aadhar center kaise khole: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है! कि आप जन सेवा केंद्र कैसे खोल सकते है! जैसा कि आप सभी कि आप जन सेवा केंद्र खोलकर सभी लोगों तक सरकारी सेवाओं व तमाम गैर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा सकते है!
CSC Jan Seva Kendra
CSC Jan Seva Kendra जहाँ पर आप सभी प्रकार के सरकारी और गैर सरकारी फॉर्म को भर सकते है! और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है! जन सेवा केंद्र के माध्यम से आप Ration Card, Pension, Insurance, Birth Certificate, Death Certificate, Bank Account, Aadhaar Card आदि बहुत सारी सर्विसेज आप लोगों तक पहुंचा सकते है! और सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं भी प्रदान की जाती है!
Sahaj Jan Seva Kendra कैसे खोलें
जैसा कि दोस्तों आपको बता दें! कि सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए क्या आवश्यक है! अगर आप अपने गाँव या फिर शहर के किसी भी एरिया में Sahaj Jan Seva Kendra खोलना चाहते है! तो इसके लिए आपके पास वो सारे आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए! और साथ ही आपको Educational Qualification, Age के साथ जरूरी Documentation प्रदान करना होगा! जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है!
domicile certificate
सहज जन सेवा केंद्र के लिए अगर आप Apply करना चाहते है! तो आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए! आप जिस भी जगह पर रह रहे है! अगर आपके पास उस स्थान का निवास प्रमाण पत्र नहीं है! तो आप अपने आस-पास के सहज जन सेवा केंद्र में जाकर कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देकर Apply कर सकते है! Apply करने के 20-25 दिन के अंदर आपका निवास प्रमाण पत्र बन कर आ जाता है!
Age
सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे ज्यादा होना चाहिए!
योग्यता
Sahaj Jan Seva Kendra के लिए Apply करने के लिए अगला Condition योग्यता की होती है! आप कम से कम 12वीं पास हो और अगर इससे भी ज्यादा आपने पढ़ाई की है! तो फिर ये और भी अच्छा है!
अन्य आवश्यकताएं
आप जिस स्थान पर रहते है! वहां का स्थानीय भाषा पढ़ना एवं लिखना अच्छी तरह से आपको आना चाहिए! इसके साथ ही आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए! और कंप्यूटर का ज्ञान भी आवश्यक है! भारत सरकार ने Digital India Initative के तहत करीब 100000 CSC Center भारत में स्थापित करने का फैसला किया है!
Documents Required for Jan Seva Kendra
- Aadhar Card
- identity card, pan card
- Driving License (DL)
- Character Certificate
- police verification letter
- educational qualification certificate
- Passport Size Photograph (Colorful)
Jan Seva Kendra से मिलने वाली सुविधाएं
अगर आप जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है! तो आपको बता दें! कि जन सेवा केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं को विभिन्न भागों में विभाजित किया गया है!
B2C Services
इसके अंतर्गत आने वाले बहुत सारी सर्विसेज है! जैसे कि CSC Education, Life & General Insurance, Financial Services, Rail Ticket Booking, PAN, DTH Booking & Mobile Recharge, Health, Agriculture, Commercial, Retail, आदि! Jan Seva Kendra Kaise Khole
इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारी सर्विसेज मिलती है! जन सेवा केंद्र से और कौन-कौन सी सर्विसेज मिलती है! जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!
B2B Services
- Mobile Recharge
- Money Transfer
- Flight Booking
- Hotel
- Bus
- Railway Booking
G2C Services
- Death Certificate
- Income Certificate
- Caste Certificate
- Disability Certificate
- Other Certificate
- Voter Id Apply
- Passport Apply
- Driving Licence Apply
Benefits Of CSC Jan Seva Kendra
- Jan Seva Kendra के माध्यम से आप बिना भाग दौड़ गवर्नमेंट सर्विसेज डिलीवरी बड़ी ही आसानी से कर सकते है!
- भारत के प्रत्येक गाँव शहर में काम से काम 1 CSC Jan Seva Kendra की उपलब्धता की पूर्ति सहायक हो सकती है!
- आप Agriculture and Farmers Welfare Project में भाग ले सकते है!
- इसके साथ-साथ आप अपने Online काम करके समय की बचत भी कर सकते है!
- आप बैंक के साथ मिलकर अकाउंट ओपनिंग का काम भी कर सकते है!
Jan Seva Kendra के लिए आवश्यक उपकरण
आपके पास जन सेवा केंद्र खोलने के लिए 150 वर्गमीटर दुकान होना चाहिए! जिसमे आप अपना काम को आसानी से कर सकें! साथ ही एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए! इसके आलावा जन सेवा केंद्र खोलने के लिए जो भी आवश्यक उपकरण है! वह इस प्रकार है!
- Web Cam
- Scanner
- Bio Metric Authentication Device
- Must have a nice Little Computer
- At least 120 GB hard disk Drive
- and 512 MB Ram with CD/DVD Drive
- A UPS PC with a licensed Windows XP-SP2 Or above operating System
Types Of UP CSC Jan Seva Kendra
- State Government Operated UP Jan Seva Kendra
- Central Government Operated CSC Common Service Center
Fee for Sahaj Jan Seva Kendra Application
सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए सरकार द्वारा कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है! लेकिन जन सेवा केंद्र आप डायरेक्ट ओपन नहीं कर सकते है! इसके लिए बहुत सी कंपनी सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है! और उनका अपना अलग-अलग जिला भी बटा है! आपको अपने जिले में जन सेवा केंद्र ओपन करने वाली कंपनी को ढूंढना होगा! इसके बाद आपको उसके पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा! फिर उनके द्वारा निर्धारित फीस आपको देनी होगी!
Jan Seva Kendra खोलने का लाइसेंस देनी वाली सरकार द्वारा निर्धारित कंपनियां
Jan Seva Kenda ओपन करने के लिए आपको अपने जिले के District Service Provider के Website पर Apply करना होगा!
Sr. No | District Service Provider (DSP) Name | URLs |
1. | VAYAM Technologies Ltd. | https://upcsc.vayamtech.com/ |
2. | SREI Infrastructure Finance Limited | https://retail.sahaj.co.in/web/guest/registration |
3. | India Power Corporation Ltd. | https://retail.sahaj.co.in/web/guest/registration?p_p_id=SMRegistration_WAR_SMRegistration&p_p_lifecycle=0&p_p_state=normal&p_p_mode=view&actionType=registration |
4. | CSC e-Governance Services India Limited | https://edistrictup.csccloud.in/ |
5. | Center For Technology and Entrepreneurship Development | http://upctedcsc.in/pages/VLERegister/register.aspx |
6. | CSC Wifi Chaupal | https://edistrictup.csccloud.in/wifichoupal/default.aspx |
7. | BLS International Services Ltd. | https://upcscbls.com/ |
8. | KND Engineers and Consultants (India) Private Limited | http://test.e-knd.in/vleregistration.aspx |
9. | CMS Computers Limited | http://cmscsconline.co.in/upcsc/cscinfo/vleenquiryorapplicationform.aspx |
10. | ITI Limited | https://up.iti-eseva.com/ |
11. | I-Net Secure Lab | https://up.inetcsc.com/ |
12. | Nekton India Private Limited | http://nektonit.com/applynewcsc.aspx |
13. | SNR eDATA Privte Limited | http://upcscs.com/Home.aspx |
How To Apply Jan Seva Kendra
- Apply करने के लिए आपको अपने राज्य की e district की Official Website पर जाना होगा!
- अब वहां पर आपको अपने जिले में अधिकृत जन सेवा केंद्र का लाइसेंस प्रदान करने वाली कंपनी को Search करना है!
- इसके बाद कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी सारी जानकारी और सभी लगने वाले डॉक्यूमेंट को सही-सही से फिल करना है!
- इसके बाद आपको लगने वाली Fees को भी Pay करना है!
- Payments होने के बाद आपको अपना Application Form Submit कर देना है!
- Submit होने के बाद आपके Application Form की जांच होने के बाद आपको जन सेवा केंद्र का लाइसेंस मिल जाता है!