Table of Contents
Jan Dhan Khata Kaise Khole
Jan Dhan Khata Kaise Khole: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अब आप मोबाइल से बहुत ही आसान तरीके से जन धन खाता खोल सकते है! 10 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक का 0 बैलेंस खाता खोलने के लिए 2014 में केंद्र सरकार ने जन धन योजना शुरू किया था! जिससे सभी गरीब लोगों के पास बैंक अकाउंट हो! और किसी भी सरकारी योजना में काम करने पर सीधे बैंक अकाउंट में पैसा मिल सकें! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से मोबाइल से जन धन खाता खोल सकते है!
जनधन योजना 2023
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि केंद्र सरकार द्वारा जन धन योजना की शुरुआत की गई है! इस जन धन खाता में 10000 ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है! अगर आप किसी भी परिस्थिति में आर्थिक संकट से परेशान है! तो आप ऐसे में आर्थिक सहायता भी प्रदान करते है! ऐसे और भी बहुत से सरकारी योजना के लाभ मिलते है! लेकिन इसमें बहुत से लोग ऐसे है! जिनको जन धन खाता से मिलने वाले लाभ के बारे में नहीं पता होता है! जिससे जन धन योजना में खाता नहीं खुलवाते है! अगर आपके जन धन खाता में पैसा नहीं है! फिर भी घर बैठे 10000 निकाल सकते है!
Documents For Jan Dhan account
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पते का सबूत
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/e-shram-card-registration
Mobile Se Jan Dhan Khata Kaise Khole
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर e-Documents के सेक्शन में आवेदन फॉर्म के लिंक होगा! जो इस प्रकार से है!
- Account Opening Form-Hindi
- Account Opening Form-English
- जिसमे अपने सुविधा के अनुसार किसी एक Option को चुनना है! अगर आपको हिंदी में Form चाहिए! तो पहले वाले Option को सेलेक्ट करें! और अगर अंग्रेजी में चाहिए! तो दूसरे Option को सेलेक्ट करें!
- फिर इसके बाद जन धन खाता खोलने का Form खुल जाएगा! जिसे Download करके Print निकाल लेना है!
- इसके बाद Form में पूछे गए सभी जानकारी को सही-सही भरना है!
- Form में पूछे गए सभी जानकारी भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को Upload कर लेना है! फिर बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र में जमा कर देना है!
- इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से जन धन खाता खोल सकते है! एवं 6 महीने के बाद खाता में पैसा नहीं है! फिर भी 10000 निकाल सकते है!