Table of Contents
Jan Dhan Account Kis Bank Me Khulta Hai
Jan Dhan Account Kis Bank Me Khulta Hai,jan dhan account,how to open jan dhan account,jan dhan account kaise khole,how to open jan dhan account online,jan dhan yojana bank account,sbi jan dhan account opening online,jan dhan yojana bank account opening online sbi,jan dhan account kaise khole online,jan dhan yojana zero balance account open,jan dhan yojana bank account facilities,jan dhan account kya hai,jan dhan account ke fayde,open jan dhan account online,pmjdy account,pm jan dhan account: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि PM जन धन योजना के अंतर्गत भारत का कोई भी नागरिक जीरो बैलेंस पर अपना बैंक खाता खुलवा सकता है! 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिका भी अपना जन धन खाता खुलवा सकते है! इसमे व्यक्ति को 1 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है! Jan Dhan खाता खुलवाने वाला व्यक्ति बिना किसी दस्तावेज के बैंक से 10 हजार रूपये लोन ले सकता है!
इस योजना का लाभ जन धन खाता धारक को सीधे तौर पर मिलता है! अगर आप जन धन अकाउंट खुलवाना चाहते है! लेकिन आप को यह नहीं पता है! कि आप किस बैंक में जन धन अकाउंट खुलवा सकते है! तो आपको बता दें! कि जन धन खाता आप किसी भी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा पर या उसके फ्रेंचाइजी शाखा पर खुलवा सकते है! हम आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से ऑनलाइन जन धन खाता खुलवा सकते है!
प्रधानमंत्री जन धन योजना
सरकार की योजनाओं से अकाउंट न होने से वह वंचित रह जाते है! सरकार की बहुत सी ऐसी योजनाएं है! जिनमे आवेदक का स्वयं का बैंक अकाउंट लगता है! और गरीबों के पास स्वयं का बैंक खाता न होने से योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है! सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की है! गरीब से गरीब व्यक्ति इस योजना में अपना खाता खुलवा सकते है!
PMJDY
भारत सरकार ने उन व्यक्तियों को वित्तीय सेवाएं और उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) शुरू की, जिनके पास बैंक खाते तक पहुंच नहीं है! यह योजना अगस्त 2014 में शुरू की गई थी, और वित्त मंत्रालय के अनुसार, सितंबर 2014 तक 4 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं! पीएमजेडीवाई योजना के तहत, व्यक्तियों को दी जाने वाली कुछ वित्तीय सेवाएं पेंशन, बीमा और बैंकिंग हैं! PMJDY के तहत व्यक्ति द्वारा जीरो बैलेंस खाता खोला जा सकता है! हालांकि, यदि कोई व्यक्ति चेक सुविधा का उपयोग करना चाहता है! तो न्यूनतम शेष राशि का रखरखाव अनिवार्य है! PMJDY योजना के तहत खाता खोलने के लिए व्यक्ति पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा!
देश के उन सभी नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू की गयी है! जिनका बैंक में कोई खाता नहीं है! इस योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के लोगों को बैंक में खाता खोलना और भी आसान हो गया है! सभी लोगों को बैंकिंग से जुडी सभी व्यवस्था का लाभ प्राप्त हो! और उन्हें सरकारी योजनाओं से जुड़े सभी लाभ प्राप्त हो! इस योजना के माध्यम से सभी व्यक्तियों का अकाउंट 0 बैलेंस के माध्यम से खोला जायेगा! कोई भी व्यक्ति इस योजना से वंचित न रह जाये! वह अपना खाता योजना के तहत बैंक में जाकर खोल सकता है!
जन धन खाता धारकों को मिलेंगे यह लाभ
- लाभार्थी का सेविंग अकाउंट इस योजना के अंतर्गत खोला जाता है!
- इस योजना के अंतर्गत रु200000 का एकसीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी प्रदान किया जाता है!
- लाभार्थी को Debit Card दिया जाता है!
- जन धन योजना के अंतर्गत रु30000 का life insurance भी प्रदान किया जाता है!
- जन धन खाते पर रु10000 की overdraft सुविधा भी मिलती है!
- इस खाते का इस्तेमाल सरकार द्वारा किसी भी स्कीम के लिए direct benefit transfer करने के लिए भी किया जाता है!
- लाभार्थी का खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है!
- सभी गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग पीएम जन धन योजना के तहत अपना खाता खुलवा सकते है! क्योंकि यह खाता जीरो बैलेंस से भी खोला जाता है!
- Jan Dhan Account में Credit Card, Debit Card, Passbook आदि की सुविधा भी उपलब्ध है! जमा राशि पर अच्छी ब्याज दर मिलती है!
- इस योजना के तहत जन धन खाता धारकों का एक लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है!
PM जन धन खाता खोलने के लिए होने चाहिए दस्तावेज
- Photo
- Aadhar Card
- Voter ID Card
- Driving License
- PAN Card
- Passport
- NREGA Card
- Address proof
- mobile number
जन धन योजना में ऑनलाइन ऐसे खोले अपना खाता
- सबसे पहले आपको Bank Of Baroda के Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद वहां आपको Other Services के Option पर क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New Page ओपन होगा!
- जहाँ आपको नीचे आना है! नीचे आपको Need Assistant का Section मिलेगा!
- जहाँ आपको Find Our BC Agent का Option मिलेगा!
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Page ओपन होगा!
- जहाँ आपको State, District और Branch Select करना होगा!
- इसके बाद आपको Search पर क्लिक कार देना है!
- इसके बाद आपके सामने बहुत सारे बी.सी.एजेंट की लिस्ट खुलकर आयेगी!
- आपको अपने B.C. Agent की सभी जानकारी प्राप्त कर लेनी है!
- इसके बाद आपको बैंक मित्र के पास जाकर आवेदन फॉर्म लेना होगा!
- इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों को इसके साथ लगाकर जमा कर लेना है!
- इसके बाद आपको रसीद मिलेगी! जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखनी होगी!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/ayushman-card-me-name-kaise-jode-online