Jan Dhan Account Kaise Khole Online
Jan Dhan Account Kaise Khole Online: दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा 28 अगस्त 2014 को जन धन योजना की शुरुआत की गयी थी! इस योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री के द्वारा जन धन योजना के तहत देश के गरीब लोगों को बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंकों में जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा शुरू की गयी है! इस Jan Dhan Khaata को खुलवाने के बाद उन लोगों को सरकार के तरफ से अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे फायदे भी दिए जाते है!
Jan Dhan Yojana Account Opening
देश के उन सभी नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू की गयी है! जिनका बैंक में कोई खाता नहीं है! इस योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के लोगों को बैंक में खाता खोलना और भी आसान हो गया है! सभी लोगों को बैंकिंग से जुडी सभी व्यवस्था का लाभ प्राप्त हो! और उन्हें सरकारी योजनाओं से जुड़े सभी लाभ प्राप्त हो! इस योजना के माध्यम से सभी व्यक्तियों का अकाउंट 0 बैलेंस के माध्यम से खोला जायेगा! कोई भी व्यक्ति इस योजना से वंचित न रह जाये! वह अपना खाता योजना के तहत बैंक में जाकर खोल सकता है!
Jan Dhan Yojana New Update
Pradhanmantri Jan Dhan Yojana के तहत देश में जितने भी खाता धारक है! उनके लिए अब सरकार द्वारा नई सुविधा प्रदान की गयी है! अब सभी खाता धारक घर बैठे ही कभी भी अपने Account में Balance देख सकते है! इसके लिए अब सभी बैंकों द्वारा अलग-अलग राज्य में अलग-अलग नंबर उपलब्ध कराएँ है! जिन पर आप अपने Registered Mobile Number से मिसकॉल करके खाता धारक अपना बैलेंस चेक कर सकते है! यह Number Toll Free Number होगा! जिस पर आप निशुल्क कॉल कर सकते है! अब किसी भी ग्राहक को अपने Bank के चक्कर नहीं लगाना होगा!
SBI Bank: 18001802223 या 01202303090
PNB Bank: 18001802223 या 01202303090
ICICI Bank: 9594612612
Pm Jan Dhan Khata Khaise Khole
देश ऐसे सभी नागरिकों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है! उन सभी नागरिकों के लिए पीएम जन धन योजना के तहत अपना जीरो बैलेंस खाता खुलवाना चाहते है! वह सभी किस प्रकार से इस योजना के तहत वह अपना खाता खुलवा सकते है! इसके तहत खाता खुलवाने के बाद आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे! इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट में दे रहे है!
Benefits of Jan Dhan Yojana
- लाभार्थी का सेविंग अकाउंट इस योजना के अंतर्गत खोला जाता है!
- इस योजना के अंतर्गत रु200000 का एकसीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी प्रदान किया जाता है!
- लाभार्थी को Debit Card दिया जाता है!
- जन धन योजना के अंतर्गत रु30000 का life insurance भी प्रदान किया जाता है!
- जन धन खाते पर रु10000 की overdraft सुविधा भी मिलती है!
- इस खाते का इस्तेमाल सरकार द्वारा किसी भी स्कीम के लिए direct benefit transfer करने के लिए भी किया जाता है!
- लाभार्थी का खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है!
Jan Dhan Yojana Account Opening Important Document
- Photo
- Aadhar Card
- Voter ID Card
- Driving License
- PAN Card
- Passport
- NREGA Card
- Address proof
- mobile number
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/jeevan-pramaan-patra-online
Jan Dhan Khata Kaise Khole
- सबसे पहले आपको Bank Of Baroda के Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद वहां आपको Other Services के Option पर क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New Page ओपन होगा!
- जहाँ आपको नीचे आना है! नीचे आपको Need Assistant का Section मिलेगा!
- जहाँ आपको Find Our BC Agent का Option मिलेगा!
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Page ओपन होगा!
- जहाँ आपको State, District और Branch Select करना होगा!
- इसके बाद आपको Search पर क्लिक कार देना है!
- इसके बाद आपके सामने बहुत सारे बी.सी.एजेंट की लिस्ट खुलकर आयेगी!
- आपको अपने B.C. Agent की सभी जानकारी प्राप्त कर लेनी है!
- इसके बाद आपको बैंक मित्र के पास जाकर आवेदन फॉर्म लेना होगा!
- इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों को इसके साथ लगाकर जमा कर लेना है!
- इसके बाद आपको रसीद मिलेगी! जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखनी होगी!