Jan Aadhar Card Scheme, Apply Online

//

भामाशाह कार्ड योजना हुआ बंद अब बनेगा जन आधार कार्ड| Jan Aadhar Card Scheme, Apply Online

|| bhamashah card, bhamashah card download, bhamashah card apply, Jan Aadhaar card apply, Jan Aadhaar card scheme, Jan Aadhaar card Scheme in Hindi,Jan Aadhar Card Scheme ||

दोस्तों सरकार भामाशाह कार्ड योजना को बंद करने जा रही है! ऐसे में अगर आप भामाशाह कार्ड धारक है तो आप लोगो के लिए अब नई योजना शुरू हो रही है! ”जन आधार कार्ड ” और आज हम आपको जन आधार कार्ड से सम्बंधित सारी जानकारी देंगे! कि भामाशाह कार्ड योजना क्यों बंद किया गया? साथ ही जन आधार कार्ड से आपको क्या अतिरिक्त लाभ मिलेगा!

भामाशाह कार्ड योजना हुआ बंद अब बनेगा जन आधार कार्ड| Jan Aadhar Card Scheme, Apply Online

भामाशाह कार्ड होने जा रहा है बंद |

प्रदेश में नया कार्ड लांच होने वाला है! यह नया कार्ड पुरानी सरकार की फ्लैगशिप भामाशाह कार्ड का स्थान लेने वाला है! नई सरकार के आते ही प्रदेश की सबसे बड़ी योजना भामाशाह कार्ड योजना को भी बदला जा रहा है! ऐसे में अब सरकार भामाशाह कार्ड के जगह पर जन आधार कार्ड लाने जा रही है! सरकार का कहना है! भामाशाह कार्ड की जगह पर ”जन आधार कार्ड ” से लोगो को काफी सुविधा मिलेगी! और यह भामाशाह कार्ड से काफी ज्यादा लाभदायक भी रहेगा! जन आधार कार्ड को लोग पता के प्रमाण पत्र के तौर पर तो उपयोग कर ही सकेंगे! साथ ही जन आधार कार्ड को लोग अपने परिवहन पत्र के तौर पर भी उपयोग कर सकेंगे! जन आधार कार्ड के तहत 56 सरकारी योजनाओ को शामिल किया गया है!

सरकार ने क्यों उठाया ऐसा बड़ा कदम ?

चुकी भामाशाह कार्ड की शुरुआत ”वसुंधरा राजे ”जो कि भाजपा के मंत्री है! इनके द्वारा 2008 के अंतिम दौर में हुई थी! वैसे तो कांग्रेस सरकार बनने से पहले भी भामाशाह कार्ड योजना का कांग्रेसियों के द्वारा जमकर विरोध किया गया था! ” वैसे कांग्रेस ने भामाशाह कार्ड योजना को बंद नहीं किया है! बल्कि भामाशाह कार्ड योजना में कुछ परिवर्तन करते हुए भामाशाह कार्ड योजना को अब ”जन आधार कार्ड ”के तहत बदला गया है! और ”भामाशाह कार्ड” की जगह पर अब ”जन आधार कार्ड” का इस्तेमाल किया जाएगा!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/pmsvy

भामाशाह कार्ड के लाभ 

  • bhamashah card Yojana राजस्थान के नागरिको को लाभ देने वाली सबसे बड़ी योजना है!
  • इस योजना में आम जन के सभी व्यक्तिगत लाभ को जोड़ा गया है!
  • भामाशाह कार्ड योजना के तहत प्रदेश के 1.74 करोड़ परिवारों के भामाशाह कार्ड बने हुए है!
  • इसके तहत सरकार की 56 योजनाओ का लाभ भी दिया जा रहा है!
  • भामाशाह कार्ड परिवार के मुखिया महिला को मानते हुए उनके नाम जारी किया जाता है! और परिवार के सभी सदस्यों के नाम इसमें जुड़े होते है!

भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड से कैसे है अलग ?

भामाशाह कार्ड की तरह जन आधार कार्ड भी लगभग समान ही कार्य करेगी! लेकिन भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड का रंग रूप पूरी तरह से अलग होगा! जन आधार कार्ड पर भामाशाह कार्ड की तरह अब कमल की तस्वीर नहीं देखने को मिलेगी! बल्कि इसका रंग रूप अलग रहेगा! ”जन आधार कार्ड ” का एक यूनिक आईडी रहेगा और जिसकी संख्या 10 अंको तक की होगी! भामाशाह कार्ड की तरह ही जन आधार कार्ड में भी 56 सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जाएगा! लेकिन जन आधार कार्ड का पता और परिवार के पहचान पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान रहेगी!

जिनका पहले से भामाशाह कार्ड बना हुआ है उन्हें जन आधार कार्ड बनाना होगा?

सरकार ने इसके ऊपर बयान दिया है! कि जिन लोगो का भामाशाह कार्ड पहले से बना हुआ है! उनकी जानकरी सरकार के पास मौजूद है! और सरकार उनके जन आधार कार्ड को बना देगी! और जन कार्ड की 10 अंको की संख्या इन व्यक्तियों को SMS के माध्यम से दे दिया जाएगा! SMS लोगो के भामाशाह कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जायेंगे!

जिन लोगो का भामाशाह कार्ड नहीं है क्या वह जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ?

हाँ अगर आप राजस्थान के रहने वाले है! और आप भामाशाह कार्ड योजना की पात्रता पर खरे उतरते है! तो अब आप ” जन आधार कार्ड ” बनवाने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते है! और अपना जन आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है!

जन आधार कार्ड को पते और पहचान पत्र के रूप में मिलेगी मान्यता |

अगर प्रदेश में आप सरकार के द्वारा मिलने वाले किसी अनुदान की राशि पाना चाहते है! तो वहां पर भी आपकी सत्यापना आधार कार्ड और जन आधार कार्ड के द्वारा ही की जाती है! जन आधार कार्ड भी भामाशाह कार्ड की तरह ही रहेगी! इसके तहत भी मुखिया परिवार की महिला को ही माना जाएगा और बाकी के सदस्य के नाम जोड़े जायेंगे!

जन आधार कार्ड के लाभ 

  • महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर को बढ़ावा दिया जाएगा!
  • लाभार्थियों के बैंक खाते में नगद का सीधा स्थानान्तरण
  • घरो के पास बैंकिंग सेवाएं
  • 56 से भी अधिक सरकारी योजनाओ का लाभ
  • जन आधार कार्ड को पता और परिवार प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है
  • सभी श्रेणियों के लिए वित्तीय समावेश

जन आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर

Jan Aadhar Card Scheme के लिए आवेदन 

जन आधार कार्ड बनाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है! ऑनलाइन आवेदन आप ”SSO राजस्थान ” की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है! साथ ही ऑफलाइन आवेदन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कर सकते है!

नोट: ध्यान दे चुकी सरकार ने अभी सिर्फ यह घोषणा की है! कि भामाशाह कार्ड योजना की जगह पर जन आधार कार्ड योजना चलाई जाएगी और भामाशाह कार्ड के जगह पर जन आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा! लेकिन अभी जन आधार कार्ड के लिए आवेदन शुरू नहीं है! जैसे ही आवेदन शुरू होते है! हम आपको पोस्ट के माध्यम से बतायेंगे!   

Leave a Comment