Jal Jeevan Hariyali Abhiyan Kya Hai
Jal Jeevan Hariyali Abhiyan Kya Hai: दोस्तों आज हम आपको बिहार सरकार के द्वारा हाल ही में ” जल जीवन हरियाली” नाम से एक योजना की शुरुआत की गयी है! जल जीवन हरियाली, खेत में जल संचयन तथा स्थान जल संचयन अभियान बिहार के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देंगे! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताएंगे! कि जल जीवन हरियाली अभियान क्या है! इससे संबंधित जानकारी हम आपको यहाँ पर देंगे!
Useful Devices for CSC Center
Jal Jeevan Hariyali Abhiyan
बिहार सरकार के द्वारा मौसम में परिवर्तन को देखते हुए! एक बहुत अच्छी योजना Jal Jeevan Hariyali Abhiyan की शुरुआत की गई है! बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा,इस योजना की शुरुआत गाँधी जयंती की 150वी वर्षगांठ पर की जाएगी! जल जीवन हरियाली के अंतर्गत! राजस्व और भूमि सुधार विभाग ड्रोन या हेलीकप्टर के माध्यम से पूरे राज्य में सभी सार्वजनिक जल निकायों! जैसे कि तालाबो और कुओ की पहचान करके उनकी पूरी रिपोर्ट तैयार करेगा! इस योजना के तहत जल संचयन अभियान भी शुरू की गई है! जिसके तहत किसानो को 40 से रु50000 तक का अनुदान दिया जा सकता है! सरकार के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान एक साथ पांच मंचो पर काम करेगी! जैसे कि तालाब, आहार पाइन, उराही, पौधे लगाना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जहाँ सूखा पड़ा हुआ है! उस क्षेत्र में पानी की पूर्ती करना!
Main objectives of Jal Jeevan Hariyali Abhiyan
- प्राकृतिक संतुलन, पर्यावरण संतुलन को सही करना!
- जल संरक्षण को बढ़ावा देना!
- जल जीवन हरियाली अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानो को अधिक लाभ पहुँचाना है!
- कृषि सिंचाई में मदद करना!
- बिजली की खपत में कमी लाना!
Jal Jeevan Hariyali Abhiyan Highlights
योजना का नाम | जल जीवन हरियाली योजना |
शुरू किया | मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा |
राज्य | बिहार |
लाभार्थी | राज्य के सभी किसान |
उद्देश्य | जल संरक्षण को बढ़ावा देना |
लाभ | किसानो को सब्सिडी उपलब्ध कराना |
आवेदन | ऑनलाइन के माध्यम से |
अधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
यह भी देंखे: परिवार समृद्धि योजना
Jal Jeevan Hariyali Abhiyan in Bihar
दोस्तों जैसा कि हमने आप को बताया! जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा की गई है! लेकिन यह योजना कोई नई योजना नहीं है! ”प्रधानमंत्री जल जीवन अभियान ” के केन्द्रीय स्तर पर श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई! और यह योजना भी उसके ही अनुरूप है! प्रधानमंत्री जल जीवन अभियान को निरंतर चलाने के लिए! सरकार के द्वारा,केन्द्रीय स्तर पर जल शक्ति मंत्रालय भी बनाया गया है! राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी जल जीवन हरियाली योजना है! इस योजना के अंतर्गत जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाएगा!
Main points of Chief Minister Jal Jeevan Hariyali Yojana
- सबसे पहले सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश के हर जिले में सेटेलाइट के द्वारा मैपिंग की जाएगी!
- सड़क के किनारे तथा जहाँ पर जमीन है! और निजी जमीन पर भी जमीन के मालिक के आदेश के साथ पौधे लगाये जायेंगे!
- राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा पहचान किये गए! तालाब, आहार -पाइन और कुओ जिन पर अवैध कब्ज़ा किया गया है! उन सभी को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा!
- सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी इमारतो पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे! तथा इसका लाभ आम जन तक पहुँचाया जाएगा!
Jal Jeevan Hariyali Abhiyan Apply Online Kaise Kare
दोस्तों अगर आप बिहार के किसान जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत !जल संचयन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है! तो प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग,बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है!
- सबसे पहले Dbt agriculture Bihar की अधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाये! Dbt agriculture Bihar पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे!
- जैसे की आप Dbt agriculture Bihar के अधिकारिक वेबसाइट पर जाते है! आपके सामने इसका होम पेज कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाएगा!
- Menu bar में मौजूद ” ऑनलाइन आवेदन करे ‘‘ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही! आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुलकर आ जाते है! जिसमे आपको ”जल जीवन हरियाली खेत में जल संचयन तथा स्थान जल संचयन आवेदन ” का! एक लिंक देखने को मिलता है! जैसा हमने नीचे दिखाया है!
- Dbt agriculture Bihar क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाता है! जो इस प्रकार से दिखाई देता है!
-
यहाँ पर आवेदन आप दो माध्यम से कर सकते है! पहला किसान का समूह दूसरा स्वयं किसान!
- अगर आप किसान के समूह के लिए आवेदन करना चाहते है! तो समूह का चयन करे! और अगर आप खुद के लिए आवेदन करना चाहते है! तो स्वयं का चयन करे!
- चयन करने के बाद अपनी किसान पंजीकरण संख्या को दर्ज करे! और सर्च के बटन पर क्लिक करे!
- किसान संख्या दर्ज करने के बाद! आपके सामने जल जीवन हरियाली अभियान खेत में जल संचयन तथा स्थान जल संचयन आवेदन प्रपत्र खुलकर आ जाएगा!
- जल जीवन हरियाली अभियान खेत में जल संचयन /स्थान जल संचयन आवेदन प्रपत्र! कुछ इस प्रकार से खुलकर आएगा जैसा हमने नीचे दिखाया है!
- फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी! सभी जानकरी को ध्यानपूर्वक भरे और अपने आवेदन को सबमिट करे!
- आवेदन सबमिट करने के बाद आपके ब्लॉक से एक अधिकारी आपको संपर्क करेंगे और आगे की जानकारी देंगे!