ITR File Through Common Service Center
ITR File Through Common Service Center: दोस्तों अब आम लोग अपने नजदीकी के CSC Common Service Center पर जाकर आयकर रिटर्न भर सकते है! ITR भरने की Last Date 31 दिसंबर है! यहाँ पर आयकरदाता ई-फाइलिंग के माध्यम से अपना आयकर रिटर्न भर पाएंगे! 31 दिसंबर आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख है! सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निकाय Common Service Center ने देश भर के अर्बन और सेमी अर्बन क्षेत्रों में मौजूदा अपने 75 हजार से अधिक केन्द्रो में ई-फाइलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है!
CSC to File ITR and Win exciting Prozes
CSC से कैसे होगा ITR
डॉ दिनेश त्यागी ने कहा कि e-filing के लिए आयकरदाताओं को अपने नजदीकी के Common Service Center पर अपना Pan Card, Aadhar Card, आवासीय पता का प्रमाण, आय के स्रोत की जानकारी, बैंक डिटेल लेकर जाना होगा! वहां पर Common Service Center चलाने वाले उनके सभी Data को Portal पर फीड करेंगे! इसके बाद सम्बंधित व्यक्ति को उसके फोन पर एक कॉल आएगी! यह उन दो कंपनियों से होगी! जिसके साथ हमारा करार है! वे इसके उपरांत अन्य सूचनाएँ एकत्रित करेंगे! जिससे उनका ई-फाइलिंग का कार्य पूरा किया जाएगा!