Table of Contents
IRCTC Se Railway Ticket Booking Kaise Kare, मोबाइल से रेलवे टिकट बुक करें
IRCTC Se Railway Ticket Booking Kaise Kare: दोस्तों इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों के लिए टिकट बुक करने की बहुत ही बेहतरीन सुविधा को उपलब्ध कराया है! इस सुविधा के माध्यम से आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में अपने रेलवे टिकट IRCTC की वेबसाइट या एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके अपने मोबाइल फोन के माध्यम से Mobile Train Ticket Booking कर सकते है!
IRCTC से टिकट बुक कैसे करें
IRCTC रेलवे टिकट बुकिंग करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई कुछ Steps फॉलो करना होगा! जो इस प्रकार है!
Step 1 : Go to Website
सबसे पहले आपको IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा! आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउजर में जाकर IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते है!
Step 2: Login Account
IRCTC की वेबसाइट open होने के बाद यहाँ सबसे ऊपर आपको Menu का ऑप्शन दिखेगा! IRCTC Account Login करने के लिए उस पर क्लिक करके ”Login” के ऑप्शन पर क्लिक करें! यहाँ पर अपना यूजर नाम, पासवर्ड और Captcha Code Enter करके ”Sign In” पर क्लिक करें!
Step 3: Enter Plan My Journey Details
Sign In करने के बाद आपको ”Plan My Journey” का ऑप्शन दिखेगा! उसके नीचे ”Select Favourite Journey List” होगी! इसमें आपको कुछ Details भरनी है!
- From Station- यात्रा कहाँ से शुरू कर रहे है! उस स्टेशन का नाम!
- To Station- कौन से स्टेशन पर आपकी यात्रा खत्म होगी! उस स्टेशन का नाम!
- Journey Date- यात्रा करने की तारीख
- Ticket Type- यहाँ पर E-Ticket ही रहेगा!
E-Ticket आपको आपके फोन पर मैसेज के द्वारा और ई-मेल आईडी पर मिलेगी! अगर आपके पास टिकट चेक करने वाला आता है! तो आप अपने मोबाइल से मैसेज दिखा सकते है! सभी जानकारी भरने के बाद ” Submit” पर क्लिक करें!
Step 4: Select The Train
जैसे ही आप Submit कर देंगे! आपके सामने उस रूट पर जाने वाली सभी गाड़ियों की लिस्ट आ जाएगी!
- किस Train से आपको जाना है!
- कौन से कोच में रिजर्वेशन करना चाहते है! (एसी या स्लीपर)
- किस कोटे में रिजर्वेशन करना है! जैसे जनरल कोटा या फिर VIP कोटा!
Step 5: Book Now & Enter Passenger Detailswa
जिस दिन के लिए IRCTC Railway Ticket Bookings करनी है! तो उस दिन की ट्रेन बुक करने के लिए ”Book Now” पर क्लिक करें!
जैसे ही आप Book Now पर क्लिक करेंगे! इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा! जिसे पैसेंजर डिटेल पेज कहते है! इसमें आपको यात्री की कुछ जानकारियाँ भरनी होगी! जैसे-
- यात्री का नाम
- यात्री की उम्र
- जेंडर (मेल या फीमेल)
- वो बर्थ जो यात्री चाहता है!
- 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के साथ करने पर, बच्चे का विवरण दर्ज करें!
Step 6: Enter Phone Number
अब नीचे आपको फोन नंबर डालना है! जिस पर आपकी टिकट आएगी! सारी जानकारी और फोन नंबर डालने के बाद Captcha कोड डालें! उसके बाद अब Next पर क्लिक करें!
Step 7: Select Payment Mode
अब आपको अपने Ticket की सारी जानकारी दिखेगी! और पेमेंट मोड भी जैसे- क्रेडिट और डेबिट कार्ड से, वॉलेट आदि से और भी कई ऑप्शन है! पेमेंट करने के लिए आप अपनी सुविधानुसार सेलेक्ट करें!
यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/atm-se-mobile-number-kaise-change-kare
Tatkal Ticket Kaise Book Kare
दोस्तों इसी प्रकार आप घर बैठे Tatkal Ticket Booking Online भी कर सकते है! कई बार ऐसा होता है! कि हमे अचानक कही जाना पड़ जाता है! जिसके लिए रेलवे रिजर्वेशन करवाना होता है! IRCTC Railway Tatkal Ticket Book करना बहुत ही आसान है! IRCTC की वेबसाइट पर जाकर तत्काल टिकट बुक किया जा सकता है!
मुझे दुकान खोलना है
मुझे सीएससी आईडी चाहिए दुकान खोलने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र