IRCTC Agent Kaise Bane
IRCTC Agent Kaise Bane: दोस्तों अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है! तो Indian Railways की सहयोगी कंपनी Indian Railways Catering and Tourism Corporation आपको IRCTC Authorised Travel Agent बनने का मौका देती है! आप IRCTC Agent बनकर बहुत अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है!
CSC IRCTC Agent Id Code Mandetory For All CSC Vle
अगर आप एक CSC Vle कॉमन सर्विस सेंटर संचालक है! तो आप सभी CSC Vle भाई के लिए Important Update है! कि अभी CSC की तरफ से आईआरसीटीसी रेल टिकट बुकिंग एजेंट आईडी IRCTC Agent Code Agent Code या फिर आईआरसीटीसी एजेंट आईडी के नाम से जानते है! अब उसका Registration अनिवार्य कर दिया गया है!
IRCTC Agent कैसे बनें
IRCTC Agent बनने के लिए आपको Apply करना होता है! अप्लाई करने के बाद आपको IRCTC की तरफ से एक Login Id और Password प्रदान कर दिया जाता है! जिससे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है! IRCTC Agent बनने के लिए आपके पास 2 तरीके उपलब्ध है! आप Direct IRCTC में Agent बनने के लिए Apply कर सकते है! या आप किसी एजेंसी के माध्यम से IRCTC Agent बन सकते है!
Documents Required for IRCTC Agent
- Aadhar Card
- Pan Card
- Mobile Number
- Photo
- Email Id
- mobile Number Verification के लिए इस्तेमाल किया जाएगा! यह नंबर IRCTC में Registered नहीं होना चाहिए!
- ईमेल आईडी का प्रयोग वेरिफिकेशन के लिए किया जाएगा!
CSC IRCTC Registration Kaise Kare
All Vles To Register For IRCTC Agent Code
ध्यान दें, सभी Vle के लिए IRCTC Agent Code के लिए Registration करना अनिवार्य है! अभी पंजीकरण करें!! वीएलई जिन्होंने पहले ही IRCTC Agent Code के लिए आवेदन किया है, वे https://registration.csc.gov.in/cscservices/Services/IRCTC/Home.aspx… से अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं! और अनुरोध किए जाने पर आवेदन अपडेट कर सकते हैं!
CSC IRCTC Registration Process 2022
To register, please Follow these steps:
- Login to Digital Seva Portal
- Go to Travel Section and Click on IRCTC Registration
- Register For IRCTC Agent Code with Unique Details
Please note, Agent Code will be issued immediately if Correct Details are Uploaded.