Instant E Pan Card Apply Online Download 2020

//

Instant E Pan Card Apply Online Download 2020 Esign Pan Card 

Instant E Pan Card Apply Online दोस्तों भारत के आयकर विभाग ने Instant E Pan Card कार्ड बनाने के लिए! ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है! अब जो भी व्यक्ति Pan Card को तुरंत अप्लाई करके डाउनलोड करना चाहते है! Instant Pan Card Apply एक सरल और परेशानी मुक्त प्रक्रिया है! और ऑनलाइन आवेदन के लिए केवल आधार कार्ड 12 डिजिट बायोमेट्रिक नंबर की आवश्यकता होती है! तो दोस्तों इसी के बारे में हम आप लोगो को पूरी जानकारी देने जा रहे है! की आप को ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करना है! तो हमारे इस बताये हुए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़े |

और साथ में ही यंहा हम आप सभी को बताना चाहेंगे की जो पहले आयकर विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट Incometaxindiaefiling.Gov.in पर Instant E Pan Card सेवा का Beta Version लांच किया था! इसी ने अब मई 2020 में Pan Card Online Apply के लिए फिर से चालू कर दिया गया है |

Instant E-Pan Card 2020-21

E पैन कार्ड Pan कार्ड का ही एक रूप होता है! जो की साफ्ट कांपी के रूप मै आपके अप्लाई करने के बाद तुरंत ही आप्कोप डाउनलोड करने के लिए दिया जाता है! और जब तक आपका ओरिजनल पैन कार्ड स्पीट पोस्ट से आपके घर नहीं आता है! तो आप उस स्थिति मै इस E-Pan कार्ड का उपयोग कर सकते है |

instant-e-pan-card-apply-online

Pan Card और Instant E Pan Card में कुछ फर्क रहता है! E-Pan कार्ड UTI NSDL आदि कंपनियां जारी करती है! जबकि इस्तेंट E-Pan कार्ड सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही बन जाता है! और इसे सिर्फ Incometaxindiaefiling.Gov.in की आफ्शियल वेबसाइट से ही प्राप्त किया जा सकता है |

ई-पैन में संवर्धित क्यूआर कोड होता है जिसमें जनसांख्यिकीय (नाम, डीओबी, पिता का नाम) के साथ-साथ पैन धारकों की बायोमेट्रिक (स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर) जानकारी होती है!जिन्हें ऑफ-लाइन मोड में पैन सत्यापन उद्देश्यों के लिए उपयोग और उपयोग किया जा सकता है।

Enhanced QR Code की जानकारी Google के ‘Play Store’ पर PAN QR Code Reader के स्वतंत्र रूप से उपलब्ध Android संस्करण के माध्यम से उपयोगकर्ता एजेंसियों के लिए सुलभ है, जिसे एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी मोबाइल फोन में डाउनलोड किया जा सकता है।

Instant E-Pan Card Highlights 

Service Name  Instant PAN Through Aadhaar 
Category Central Govt 
Department आयकर विभाग भारत सरकार
मंत्रालय  Ministry OF Finance 
Website Incometaxindiaefiling.Gov.in
Beneficiary Everyone

Instant e pan card apply online Step by Step

दोस्तों जो भी व्यक्ति इंस्टेंट E-Pan कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं! तो उन्हें ऊपर बताए गए सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा E Pan Card के लिए Online आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए सभी चरणों का पालन करें |

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की आफिशियल वेबसाइट Incometaxindiaefiling.Gov.in पर जाये

Pan Card Download

अगले पेज में आपको Get New PAN के बटन पर क्लिक कर देना है

Get Pan Within 10 Minutes

अब आपके सामने Apply EPAN Through Aadhaar का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा

और मैं आपको अपने पहले अपना आधार नंबर भर देना है इसके बाद Captcha कोड को भी भर देना है ध्यान रहे आपको वही आधार नंबर भरना है जिसमें आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो

instant e pan card Online apply
आवेदन को पंजीकृत आधार मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा इस ओंटीपी को वेबपेज पर टेक्स्ट बॉक्स में सबमिट करे |
सबमिट करने के बाद एक पावती संख्या उत्पन्न की जाएँगी कृपया इस सन्दर्भ संख्या को भविष्य में सन्दर्भ के लिए रखना होगा |
और सफल पंजीकरण पर आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर और इमेल आईडी यदि UIDAI में पंजीकृत है! और OTP द्वारा प्रमाणित है! तभी एक सन्देश भेजा जायेंगा यह सन्देश पावती संख्या निर्देश करता है! जिससे आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड सेक्शन से अपने E PAN CARD को डाउनलोड कर सकते है |

INSTANT PAN THROUGH AADHAAR लिंक पर क्लिक करे 

Pan Download करने के लिए कृपया आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट Incometaxindiaefiling.Gov.In पर जाएं।Instant PAN Through Aadhaar लिंक पर क्लिक करें

Pan Card Download (1)
दोस्तों अगले पेज में दिए गए Check Status Of Pan Card बटन पर क्लिक करे 
Pan Card Online apply free
और उपलब्ध कराये गए BOX में आधार नंबर भरे फिर आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त किये गए ओटीपी को जमा करे 
instant e pan card status
  1. फिर जब आपको Pan की स्थिति दिखाई देगी की आपका Pan Card जारी किया गया है! नही
  2. और यदि पैन आवंटित किया गया है! तो ई पैन पीडीएफ की एक प्रति प्राप्त करने के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे |
  3. तो दोस्तों कर सकते है और उसकी स्थिति भी चेक कर सकते है |

Eligibility For Instant E pan Card

आवेदन के पास एक वैध आधार होना चाहिए जो किसी अन्य पैन से लिंक नही है |

  • इंस्टेंट E-Pan कार्ड Apply के लिए आवेदक के पास अपना मोबाइल नंबर आधार के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
  • यह एक Paper-Less प्रक्रिया है इसके लिए आवेदकों को किसी भी दस्तावेज को प्रस्तुत करने या अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
  • आवेदक के पास दूसरा पैन नहीं होना चाहिए।
  • एक से अधिक पैन रखने पर आयकर अधिनियम की धारा 272 बी (1) के तहत जुर्माना लगेगा।

instant Pan card Apply 2020 And Download

यह सुविधा उन आवेदकों के लिए Instant Pan (On Near-Real Time Basis) के आवंटन के लिए है!पास वैध आधार संख्या है। Pan पीडीएफ प्रारूप में आवेदकों को जारी किया जाता है, जिसके लिए आपसे कोई भी राशि नहीं ली जाती इसे बिल्कुल निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

आवेदक को अपना वैध आधार नंबर टाइप करना होगा और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर उत्पन्न ओटीपी जमा करना होगा। एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, 15-अंकीय पावती संख्या उत्पन्न होती है। एक बार अनुरोध Submit करने के बाद

आवेदक किसी भी समय अपना वैध आधार नंबर प्रदान करके अनुरोध की स्थिति की जांच कर सकता है और सफल आवंटन पर पैन डाउनलोड कर सकता है। आवेदक को आधार डेटाबेस के साथ पंजीकृत ई-मेल आईडी में पैन की एक प्रति भी प्राप्त होगी।

यह पैन कार्ड सुविधा सिर्फ कुछ ही समय के लिए जारी की जाती है यह आयकर विभाग पर निर्भर करता है कि वह कब तक इस सेवा को जारी रखते हैं

इसलिए  Pan Card Download Karne Ke Liye  आप समय-समय पर Incometaxindiaefiling.Gov.In कि नए नोटिफिकेशंस को चेक करते रहें फिलहाल यह सुविधा अभी फरवरी 2020 मैं Live चल रही है इससे आप किसी भी इंडिविजुअल का E Pan Card बना सकते हैं |

इ पैन कार्ड का प्रारूप कैसा होता है 

यह E Pan Card बिल्कुल असली पैन कार्ड के जैसे ही होता है!आप इसे E Pan Card के रूप में ही उपयोग कर सकते हैं!इसे सॉफ्ट कॉपी के रूप में कहीं पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है नीचे दिए गए पीडीएफ के माध्यम से आपस इसका प्रारूप देख सकते हैं |

इ पैन कार्ड का प्रारूप

क्या तत्काल ई-पैन कार्ड वैध है

इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी और डिजिटल रूप!  ईपीएन अब स्थायी खाता संख्या (पैन) के जारी करने का एक वैध तरीका है!जो क्लॉज (सी) में संशोधन के बाद आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139 एए के उप-धारा (8) के बाद होने वाले स्पष्टीकरण में है!आयकर नियम, 1962 के नियम 114 के नियम (6)।

सरकार ने हाल ही में आयकर नियम 1962 के नियम 114 के उप-नियम (6) में संशोधन किया है!वीडियो G.F.R 1128 (ई), दिनांक 19/11/2018 के लिए पीआर को सशक्त बनाने के लिए। डीजीआईटी (एस) पैन के मुद्दे की प्रक्रिया के साथ प्रारूप और मानकों को सूचित करने के लिए।

१ ९ / ११ / २०१ent की अधिसूचना के अनुसार, प्र। DGIT (S) ने स्थायी खाता संख्या (PAN) के आयकर निदेशालय (सिस्टम) अधिसूचना 7/2018 दिनांक 27.12.2018 के जारी प्रक्रिया, प्रारूप और मानक जारी किए हैं। इस अधिसूचना के परिणामस्वरूप, इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी डिजिटल हस्ताक्षरित ई-पैन अब पैन के जारी करने का एक वैध तरीका है।

नोट यंह भी पढ़े अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे 

आधार कार्ड आधारित Intant पैन क्या है 

आधार कार्ड आधारित तत्काल पैन आवंटन सेवा पैन को वास्तविक समय में आवंटित करने के लिए है! Jis Aadhar Pan Mobil Link Hai उस आधार नंबर के इ कवाईसी डेटा का भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI के साथ आदान प्रदान किया जाता है! आयकर डेटा की उचित प्रक्रिया के बाद आपको एक पैन मिलता है

Leave a Comment