INDIAN GOVERNMENT SOLAR PANEL SCHEME
Indian Government Solar Panel Scheme, Solar Panel Installation, Free Solar Panels Government Scheme India: नमस्कार दोस्तों यदि आप सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पन्न कर के बेचना चाहते हैं! तो इसके बारे में आपको पूरी इनफार्मेशन हमारे द्वारा इस पोस्ट के जरिये दी जायेगी! सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार की तरफ से आपकी पूरी मदद की जाएगी! सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार की तरफ से आपको लोन और सब्सिडी दोनों प्रदान किये जायेंगे
What is Solar Panel
सोलर पैनल को छोटे छोटे सोलर सेल को मिला कर बनाया जाता है! जो सौर्य उर्जा को विद्युत् उर्जा में परिवर्तित करता है! सौर्य उर्जा का लाभ काफी सारे लोग उठा रहे हैं! सोलर पैनल दो प्रकार का होता है-
- पालीक्रिस्टलाइन
- मोनोक्रिस्टलाइन
What is Solar Rooftop System
इन सोलर System का उपयोग बड़े-बड़े उद्योगों की छतों और आवासीय, वाणिज्य, औद्योगिक, संस्थागत भवनों की छतों पर लगाये जाते हैं! सोलर रूफ टॉप सिस्टम दो तरह से काम करते हैं!
- बैटरी उपयोग के साथ सोलर रूफ टॉप सिस्टम
- ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम
बैटरी उपयोग के साथ सोलर रूफ टॉप सिस्टम
यहाँ पर सोलर पैनल की मदद से उर्जा को उत्पन्न किया जाता है! उसके बाद उसी उर्जा को बड़ी बड़ी बैटरियों में संचित कर के रख लिया जाता हैं! जरूरत के अनुसार उर्जा का उपयोग होता रहता है!
ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम
यहाँ पर सोलर सिस्टम केवल दिन में ही काम करता है! इसके भीतर सौर्य उर्जा से बिजली को उत्पन्न तो किया जाता है! लेकिन इसे संचित कर के बैटरियों में नहीं रखा जाता है! यह सिस्टम तभी काम करेगा! जब सोलर सिस्टम और ग्रिड का कनेक्शन साथ में होगा! मेन बिजली के साथ जोड़ दिया जाता है!
यह भी पढ़ें: Delhi Majdur Sahayata Yojna ऑनलाइन आवेदन
What is Solar Subsidy Scheme
Solar Subsidy देने के लिए Indian Government के Under बहुत सारी एजेंसीयां काम कर रही है! जो आपको सोलर सब्सिडी उपलब्ध कराती है!