Indian Gas Booking Number
Indian Gas Booking Number: दोस्तों Indian Gas Booking कराने के लिए सरकार ने देश के नागरिको के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए! एक नई पहल जारी की है! इस सुविधा के अंतर्गत देश के लोग घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन के माध्यम से गैस बुकिंग कर सकते है! देश के लोगों को Indian Gas Booking के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा! दोस्तों के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे! कि ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करा सकते है!
Useful Devices for CSC Center
Indian Gas Booking Cylinder Online Booking
देश के जितने भी नागरिक अपने घर में LPG Gas Cylinder का इस्तेमाल करते है! उनके लिए सरकार ने 3 तरीके लाए है! जैसे मई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन SMS भेज कर! ऐप आदि के माध्यम से घर बैठे मोबाइल के माध्यम से गैस बुकिंग आसानी से करा सकते है! और हम आपको बता दें! अपने समय की भी बचत होगी! इस ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने से पहले लोगों को इंडियन गैस सिलेंडर करने के लिए लम्बी-लम्बी लाइन में खड़े होना पड़ता था! इस सुविधा के अंतर्गत इंडियन गैस कंपनी का सिलेंडर बुक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा!
General Indian Gas Booking
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा एक प्रेस रिलीज के माध्यम से यह घोषणा की गई है! कि भारत में Indian LPG सिलेंडर बुकिंग के लिए एक सामान्य इंडेन गैस बुकिंग नंबर लांच किया गया है! इस बुकिंग नंबर पर कांटेक्ट करके ग्राहक गैस बुकिंग कर सकते है! यह बुकिंग नंबर दिन के 24 घंटे तथा हफ्ते के सातों दिन उपलब्ध रहेगा! इस नए नंबर के माध्यम से अब ग्राहकों को गैस बुकिंग करने में आसानी होगी! अब अगर एक ग्राहक टेलीकॉम सर्किल से दूसरे टेलीकॉम सर्किल में जाते है! तो भी उनका इंडेन रिफिल बुकिंग नंबर एक ही रहेगा! यह नया नंबर 1 नवम्बर 2020 से सक्रिय हो जाएगा! और पुरानी प्रणाली 31 अक्टूबर 2020 की मध्य रात्रि से बंद कर दी जाएगी! सामान्य इंडियन गैस बुकिंग नंबर है! 7718955555 इस नंबर से LPG गैस केवल ग्राहकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके ही बुक की जा सकती है!
- अगर ग्राहक का नंबर पहले से ही इंडेन गैस रिकॉर्ड में दर्ज है! आईवीआरएस 16 अंको की उपभोक्ता आईडी से पहचान लेगा! और ग्राहक द्वारा पुष्टि करने पर रिफिल बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी!
- यदि ग्राहक का नंबर इंडेन रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है! तो ग्राहक से उनका 16 अंको का उपभोक्ता आईडी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा! 16 अंको की उपभोक्ता आईडी दर्ज करने के बाद ग्राहक का मोबाइल नंबर पंजीकृत हो जाएगा! तथा LPG Booking स्वीकार कर ली जाएगी!
ध्यान दें: 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी इंडेन LPG चालान/कैश मेमो/ सब्सक्रिप्शन वाउचर पर होती है!
Indian Gas Booking New Update
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! कई बार सिलेंडर की चोरी तथा कालाबाजारी होती है! और कई बार ऐसा भी होता है! कि सिलेंडर किसी गलत कस्टमर के पास पहुँच जाता है! इसी बात को ध्यान में रखते हुए 1 नवम्बर 2020 से सिलेंडर की डिलीवरी पर आपको फोन पर आया हुआ OTP डिलीवरी एजेंट के साथ शेयर करना होगा! तभी आपको गैस की डिलीवरी मिलेगी! इस पूरी प्रक्रिया को डिलीवरी ओर्थेंटिकेशन कोड का नाम दिया गया है! इस बदलाव से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ कुछ इस प्रकार है!
- डिलीवरी ओर्थेंटिकेशन कोड सबसे पहले देश की 100 स्मार्ट सिटीज में आरंभ किया जाएगा!
- इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट जयपुर, राजस्थान में चलाया जा रहा है!
- इस नए बदलाव के अंतर्गत सिर्फ सिलेंडर बुक करने के बाद डिलीवरी नहीं की जाएगी! कस्टमर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP डिलीवरी एजेंट के साथ शेयर करना होगा! तभी उन्हें सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी!
- 100 स्मार्ट सिटीज में इस योजना को सफलतापूर्वक चलाई जाने के बाद देश के दूसरे शहरों में भी इस योजना को चलाया जाएगा!
- यह बदलाव कमर्शियल सिलेंडर के लिए नहीं किया गया है!
- अभी सभी से निदेवन है! कि अगर आपकी डिटेल जैसे कि एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि गलत है! तो आप उसे सही करवा लें! नहीं तो आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा!
- अगर आपका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के पास अपडेट नहीं है! तो डिलीवरी एजेंट आपका नंबर डिलीवरी के समय गैस एजेंसी के साथ एक ऐप के माध्यम से अपडेट कर देगा!
- जिसके बाद आपके पास एक Code आएगा! तो आपको डिलीवरी एजेंट के साथ शेयर करना होगा!
Indian Gas Cylinder घर बैठे कैसे बुक करें
अगर आप घर बैठे गैस बुकिंग करना चाहते है! तो इस सुविधा के अंतर्गत आप मोबाइल पर एक नंबर डायल करके भी इंडियन गैस कंपनी का सिलेंडर बुक किय जा सकता है! जिसके लिए आपको उस शहर के IVR Number पर कॉल करना होगा! और कुछ डिटेल फॉलो करनी होगी! जिससे आपकी Indian Gas Booking घर बैठे ही बुक हो जाएगी! और आपको एजेंसी नहीं जाना पड़ेगा!
Indian Gas Cylinder ऑनलाइन बुकिंग में महत्वपूर्ण उद्देश्य
दोस्तों जैसा की आप लोगों को पता है! की इस ऑनलाइन की सुविधा की देश के लोगों को एलपीजी गैस बुक करने के लिए गैस एजेंसी पर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने के बाद Indian Gas Booking हो पता था! जिसकी वजह से लोगों का काफी समय बर्बाद होता था! और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था! लेकिन अब ऐसा नहीं होगा! अब सरकार द्वारा देश के नागरिको को Indian Gas Booking के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गयी है! इस इंडियन गैस बुकिंग की सुविधा के माध्यम से देश के लोग घर बैठे मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करा सकते है! इस सुविधा का लाभ देश के हर एक वह नागरिक को प्रदान किया जायेगा! जिसके घर में इंडियन गैस उपयोग किया जाता होगा!
यह भी देंखे: ऑनलाइन गैस सब्सिडी देंखे
Gas Cylinder Online बुक कराने का लाभ
- देश के प्रमुख गैस कंपनियों ने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन गैस बुकिंग की सुविधा भी दी है!
- कंपनियों ने गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए Indian Gas Online Booking सिस्टम तैयार किया है!
- इसमें आप SMS करके कॉल करके और गैस कंपनियों के मोबाइल ऐप वेबसाइट के माध्यम से भी आप गैस बुकिंग कर सकते है!
- इससे लोगों की समय की बचत होगी!
- इस योजना का लाभ देश के सभी लोग घर बैठे उठा सकते है!
How to Book Online Gas Cylinder
- गैस एजेंसी जाकर गैस सिलेंडर बुक कराया जा सकता है!
- मोबाइल ऐप से घर बैठे गैस सिलेंडर बुक करा सकते है!
- फ़ोन करके भी सिलेंडर बुक कर सकते है!
- मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जाकर गैस बुकिंग कर सकते है!
Online Indian Gas Booking Step By Step
जो भी लोग ऑनलाइन गैस बुकिंग करना चाहते है! वह यह स्टेप को फॉलो करें!
- सबसे पहले आपको इंडियन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा!
- इस होम पेज पर आपको माय Indian.in का विकल्प दिखाई देगा! आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा!
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद पूछी गयी सभी जानकारी जैसे की नाम, स्टेट, मोबाइल नंबर, इत्यादि जैसी सभी जानकारी भरनी है! इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करना होगा!
- फिर आपको यूजर नाम और पासवर्ड की जानकारी मिल जाएगी!
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगइन करना होगा! लॉगइन करने केलिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा!
- होम पेज पर आपको कस्टमर लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा! इस पर आपको क्लिक करना होगा! इसके पश्चात आपके सामने लॉगइन फॉर्म आ जायेगा! इस लॉगइन फॉर्म को आपको यूजर नाम और पासवर्ड डालना होगा! इस तरह से आप लॉगिन कर पाएंगे!
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने Dashboard खुल के आ जायेगा! इस पर LPG का लिंक दिखाई देगा! लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का Book Your Cylinder पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुलेगा! उसके बाद Online के विकल्प पर क्लिक करना होगा! क्लिक करने के बाद बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा! इसके बाद सभी जानकारी भरकर Book Now पर क्लिक करना होगा!
- बुकिंग होने के बाद बुकिंग नंबर सामने आ जायेगा! उसे नोट कर लेना होगा! रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से बुक होने की जानकारी आपको मिल जाएगी!
SMS के माध्यम से Indian Gas Booking करें
- देश के जो भी नागरिक SMS के माध्यम से गैस सिलेंडर बुक करना चाहते है! तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर SMS BOX में जाकर SMS IOC<STD Code+Distributor’s Tell Number>< Consumer Number> To 9875XXXXX अपने क्षेत्र की गैस वितरक के मोबाइल नंबर पर भेज दें!
- किंग स्वीकार होने के पश्चात आपको बुकिंग नंबर आपके द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा!
फोन से कॉल करके Indian Gas Booking कैसे करें
- आप कॉल के माध्यम से भी गैस बुकिंग कर सकते है! IVRS Number पर कॉल करनी होगी! लेकिन हर शहर के IVRS Number अलग-अलग होते है! यह नंबर आपको अपने Gas Agency से मिलेगा! और वहां आपका नाम Number Registered करवा लेना होगा!
- पहले आपको गैस कंजूमर नंबर डालना होगा! फिर आपको एक कंप्यूटर की आवाज सुनाई देगी! कि जो आपको भाषा सेलेक्ट कहा जायेगा! फिर आपको अपनी भाषा चुनना होगा!
- इसके बाद आपको गैस ब्लॉक वाले नंबर को सेलेक्ट कर लें! अब आपको आपके उपभोक्ता नंबर सुनाई देगा! और बुकिंग नंबर भी बताएं जायेंगे! और रिफिल बुक करने को कहा जायेगा! आप उस नंबर को सेलेक्ट कर दें! आपका गैस सिलेंडर बुक हो जायेगा! फिर आपको एक SMS के माध्यम से बुकिंग मिल जायेगा!
मोबाइल ऐप के माध्यम से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा! उसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर पर इंडियन गैस लिखकर सर्च करना होगा! उसके बाद पहले लिंक पर क्लिक करके इंस्टॉल नाउ पर क्लिक करना होगा!
- मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप खोल लें! और अपना यूजर नाम और पासवर्ड भरकर लॉगइन करें!
- फिर आर्डर सिलेंडर के विकल्प पर क्लिक करके इंडियन गैस सिलेंडर बुक करवा सकते है!
इंडियन गैस एक्सचेंज IGX पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म !
- भारतीय गैस एक्सचेंज IGX पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से है!
- सबसे पहले आवेदन को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा!
- इस होम पेज पर आपको IGX Indian Gas Exchange A IGX Ventura पर क्लिक करना होगा!
- इस वेबसाइट पर पहुँचने के लिए नीचे दिखाएँ अनुसार रजिस्टर नाउ टैप पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जायेगा! उस पेज पर आपको रजिस्टर फॉर्म खुल जायेगा!
- आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही सही भरना होगा! जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, संगठन, ईमेल आईडी, शहर, लॉक इत्यादि भरना होगा! और IGX ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समिति वाले बटन पर क्लिक करना होगा!
Find The Indian Gas Agency Numbers
देश के जो भी लोग इच्छुक लाभार्थी गैस एजेंसी का नंबर सर्च करना चाहते है! वह लोग नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें! सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! उसके बाद आपके सामने होम पेज खोलकर आ जायेगा! इस होम पेज पर आपको Customer Care के सेक्शन में SMS IVRS Booking बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
इस पेज पर आपसे पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरना होगा! जैसे- स्टेट, डिस्टिक, डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, इत्यादि सही-सही चयन करने के बाद आपके सामने सर्च कर के बटन मिलेगा! उस पर क्लिक कर देना! इसके बाद आपके सामने सभी जानकारी आ जाएगी!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/irctc-se-railway-ticket-booking-kaise-kare
Indian Gas Booking Helpline Number
State | IVRS Number |
Andhra Pradesh | 9848824365 |
Bihar | 9708024365 |
Chandigarh | 9781324365 |
Delhi | 9911554411 |
Gujarat | 9624365365 |
Haryana | 9911554411 |
Jammu and Kashmir | 9876024365 |
Jharkhand | 9708024365 |
Karnataka | 8970024365 |
Kerala | 9961824365 |
Madhya Pradesh | 9753569275 |
Maharashtra | 9223101260 |
Odisha | 9090824365 |
Punjab | 9781324365 |
Rajasthan | 9785224365 |
Tamil Nadu | 8124024365 |
Telangana | 9848824365 |
Uttar Pradesh | 8726024365 |
West Bengal | 9088324365 |