Indane Gas Online
दोस्तों भारत में सबसे लोकप्रिय गैस प्रदाताओं में से Indane Gas एक है! (Indane Gas Online: ) Indane Gas Cylender की बुकिंग gas agency, sms, phone number, mobile app और Online के माध्यम से उपलब्ध है! इंडेन सिलेंडर की बुकिंग के लिए आवेदक गैस नंबर पर जा सकता है! या Indane Cylender Book करने के लिए Internet या Phone Number का उपयोग कर सकते है! Indane Gas फोन नंबर का उपयोग सिलेंडर बुकिंग की स्थिति की जाँच के लिए भी किया जा सकता है!
Useful Devices for CSC Center
Indane Gas Online Booking Update
- सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा!
- वेबसाइट पर जाने के लिए आपको दी गयी Link पर क्लिक करना होगा!
- Home Page पर आपको Online का Option सेलेक्ट करना होता है!
- अब आपके सामने Popup Tab आएगी! इसमें आपको अपनी Register E-mail और Mobile Number दर्ज करना है! और Password Fill करना है!
- आपके पास Confirm का एक msg आएगा! Confermation के बाद आपका Gas रिफिल की Booking कम्पलीट हो जाएगी!
- इस प्रकार आपकी Gas की Online Booking हो जाएगी! इसके बाद आपके Register Mobile पर एक मैसेज आएगा! जिसमे एक Code दिया होगा!
- आपको यह Code गैस Cylender की डिलीवरी के समय काम आएगा!
- गैस डिलीवरी के समय ग्राहक Cash और Online दोनों तरीके से Payment कर सकता है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/csc-gas-agency
How to Book a gas Cylerdar through a SMS
भारत में इंडेन गैस कंपनी की तरफ से एक साधारण नंबर उपलब्ध कराया जाता है! इस Number का प्रयोग करके SMS के माध्यम से आप Indane Gas को रिफिल करा सकते है! आपको इसके लिए Mobile की आवश्यकता होगी! और Mobile msg App में जाना होगा! खाली जगह में Indane की तरफ से प्राप्त नंबर को भरना है! 16 अंकों का उपभोक्ता Id Number, स्थान और UID पैन के अंतिम 4 अंक को अथवा 16 अंकों का नंबर स्पेस SV सदस्यता बावचर के अंतिम 4 अंक प्रदान करें! यह मैसेज आपको Registered Number पर भेजें! इस तरह मैसेज के माध्यम से आके Cylender की बुकिंग हो जाएंगे! Dilivery के लिए आपके Register Mobile पर एक Confirm का मैसेज आएगा! इस मैसेज में आपके Cylender का अमाउंट और डिलीवरी का समय दिया होता है! इस मैसेज का प्रयोग गैस सिलेंडर की डिलीवरी के समय काम आता है!
Mobile App के माध्यम से Indane Cylender कैसे बुक करें
- Indane Cylender की Booking के लिए Google PlayStore ने Mobile App की सुविधा दी हुई है! यह App गैस Cylender की बुकिंग के लिए तैयार किया गया है! इस App के माध्यम व्यक्ति Google Play Store के माध्यम से Download कर सकते है! इसमें आपको User Name, Email और Password से Login करना होगा! इस Application में Cylender की Online बुकिंग, स्टेटस और सब्सिडी आदि का पता किया जा सकता है! Application में Login होने के बाद Online Booking पर Click करना होगा! Popup आएगा जिसमे उपभोक्ता Id और Confirm के लिए पूंछेगा! आपको यह msg कन्फर्म करना है!