Income Certificate Apply Online Kaise Kare अब ऐसे बनाये आय प्रमाण पत्र

//

Income Certificate Apply Online Kaise Kare

Income Certificate Apply Online Kaise Kare: जैसा कि आप सभी को पता ही होगा! कि आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) बहुत सारी जगहों पर इसकी मांग की जाती है! अगर आप किसी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है! या फिर किसी भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है! तो आप सभी से आय के प्रमाण के रूप में Income Certificate को अनिवार्य रूप से माँगा जाता है! साथ ही इसके अलावा कई और जगहों पर आय प्रमाण पत्र काम आता है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से Income Certificate Online Apply कर सकते है! हम आपको यहाँ पर UP राज्य के लिए Income Certificate बनाने का तरीका बताने वाले है! जिससे कि वह सभी लोग जो उत्तर प्रदेश के निवासी है! अपना आय प्रमाण पत्र आसानी से बना सकेंगे!

Income Certificate Apply Online Kaise Kare अब ऐसे बनाये आय प्रमाण पत्र

Useful Devices for CSC Center

UP Income Certificate Kaise Banega

वह सभी लोग जो उत्तर प्रदेश के निवासी है! और आर्थिक रूप से कमजोर है! ऐसे सभी लोगों को राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के द्वारा लाभ प्रदान किया जाता है! और इन योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है! क्योंकि राजस्व विभाग के द्वारा जारी किये जाने वाले आय प्रमाण पत्र में परिवार की वार्षिक आय का विवरण होता है! इसलिए सरकार द्वारा शुरू गयी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है! अगर आप Income Certificate UP के लिए आवेदन करना चाहते है! तो अब आप घर बैठे ही उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की Official Website पर जाकर UP Income Certificate के लिए Online Apply कर सकते है!

Documents For UP Income Certificate

  • आधार कार्ड
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • वेतन भोगी होने की दशा में अघतन वेतन पर्ची (सैलरी स्लिप)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी

Income Certificate Fees

आप अगर अपना आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है! और यह सवाल आपके मन में है! कि आखिर आपको आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कितना शुल्क देना होगा! तो आप सभी को बता दें! कि Income Certificate बनवाने के लिए आपको 15 रूपये का शुल्क देना होगा! या शुल्क सरकार द्वारा तय किया जाता है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/online-gas-cylinder-booking-kaise-kare

UP Income Certificate Online Apply Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र के लिए Online Apply करने के लिए esathi.up.gov.in Official Website को Open करना होगा!

UP Income Certificate Online Apply Kaise Kare

  • Official Website पर जाने के बाद आपको Citizen Login (e-sathi) के ऊपर क्लिक करें!
  • अब आपको User Name, Password / OTP और कैप्चा कोड डालने के बाद Submit के बटन पर Click करना है!
  • पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन करने के बाद उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आवेदन भरें के ऊपर क्लिक करें!
  • जैसे ही आप आवेदन भरें के ऊपर क्लिक करेंगे! आपके सामने सेवा चुने का ऑप्शन आ जायेगा!
  • इस पर क्लिक करके आपको आय प्रमाण पत्र को सेलेक्ट कर लेना है!
  • जैसे ही आप आय प्रमाण पत्र को सेलेक्ट करेंगे! आपके सामने उत्तर प्रदेश आय प्रमाण आवेदन फॉर्म आ जाएगा!
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह भर देना है!
  • सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम, वर्तमान पता, व्यवसाय परिवार का विवरण और वार्षिक आय की  जानकारी को भरने के बाद आपको जानकारी दर्ज करें पर क्लिक कर देना है!
  • और सेवा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर देना है! इस तरह से आप आसानी से उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन कर सकते है!

Income Certificate Status Check Kaise Kare

  • आपको सबसे पहले E-district Portal पर जाना होगा!
  • Portal पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जाएगा!
  • इस Portal पर आपको Signin करना होगा!
  • Sign-in करने के बाद आपको आवेदन की स्थिति जानें के Option पर क्लिक करना होगा!
  • फिर इसके बाद आपको अपना आवेदन क्रमांक दर्ज करना होगा! और आगे Proceed करना होगा!
  • अब आपके सामने Income Certificate Status दिख जाएगा!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने Income Certificate का स्टेटस चेक कर सकते है!

Leave a Comment