Income certificate apply online | Income certificate Kaise Banaye

अगर आप अपना या अपने परिवार में किसी का भी Income Certificate बनवाना चाहते है! तो आप सभी अब बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अपना आय प्रमाण पत्र बना सकते है! सरकार के तरफ से e-district Portal को लॉन्च किया गया है! जिससे आप अपना या अपने परिवार मे किसी का भी आय प्रमाण पत्र बना सकते है! आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से how to apply income certificate online कर सकते है!

Income Certificate

Income Certififate एक ऐसा डाक्यूमेंट्स है! जिसमे व्यक्ति या उसके परिवार के आय का लेखा जोखा होता है! Income Certificate आप सभी ऑनलाइन बना सकते है! आप सभी अब income certificate form fill up कर अपना आय प्रमाण पत्र बना सकते है! अगर आपको लोन बैंक से लेना है! तब आपको आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी! आप सभी Income Certificate Online Kaise Banaye हम आपको यहाँ पर बताने वाले है!

Income Certificate Documents

अगर आप how to make income certificate online करना चाहते है! तो आपके पास यह Documets Required For Income Certificate जैसे- आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, शपथ पत्र, सैलरी स्लिप, जन्म तिथि प्रमाण हेतु 10वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आदि डाक्यूमेंट्स होने चाहिए!

e District Income Certificate Apply Online up

  • आपको सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page जाने के बाद आपको सिटीजन लॉग इन (ई-साथी) का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • आपके सामने अब एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! आपको जहाँ नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के Option पर क्लिक करना होगा!
  • आपके सामने अब ऑनलाइन पंजीकरण हेतु प्रपत्र खुलकर आ आएगा! जो इस प्रकार से होगा!
  • अब आपको Form में Login Id दर्ज करना है! उसके बाद उपलब्धता की जाँच करें के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आवेदक का नाम, जन्मतिथि, लिंग आवासीय पता, पिन कोड आदि दर्ज करें! और आपको जिला का चयन करना है!
  • अब आपको Mobile Number, Email Id और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा!
  • कैप्चा कोड भरकर सुरक्षित करें के Option पर क्लिक करना है!
  • इसके बाद आपको Email Id और Mobile Number के माध्यम से Login Id और OTP भेज दिया जाएगा!

e-district Login

  • आपको अब Login Details भरकर Login प्रक्रिया को पूरा करना है!
  • Login करने के बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! आपको जहाँ पर प्रमाण पत्र सेवा के सेक्शन में जाना होगा! और आय प्रमाण पत्र के Option पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपकी स्क्रीन पर आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा!
  • इस Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही और ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा!
  • अब आपको Form में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र का सेलेक्ट करना होगा!
  • अब आपको अन्य जानकारी जैसे-प्रार्थी का नाम, पिता/पति का का नाम, माता का नाम, वर्तमान पता, स्थायी पता, आदि अन्य जानकारी दर्ज करना होगा!
  • आपको अब इसके बाद संलग्न करें और Upload के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • अब नीचे दिए गए दर्ज करें के बटन पर क्लिक करके Form को Submit कर देना होगा!
  • Submit करने के बाद सेवा शुल्क का भुगतान का चयन करें! और आवेदन संख्या भरकर Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा!
  • इसके बाद अब आपको भुगतान का प्रकार का चयन करना होगा! और सेवा शुल्क का भुगतान कर देना होगा!

How to Check Income Certificate Status

  • आप सबसे पहले इस Official Website पर जाएं!
  • अब होम पेज पर आवेदन की स्थिति का Option दिखाई देगा! उस पर क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करने के बाद आवेदन की स्थिति ट्रैक करने के लिए आवेदन संख्या दर्ज करने का ऑप्शन आएगा! आवेदन संख्या दर्ज करना होगा!
  • फिर Search के आइकॉन पर क्लिक करना होगा!
  • आपके सामने अब आय प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी!
  • इस प्रकार से आप income certificate status check कर सकते है!

Leave a Comment