Table of Contents
IIBF Certificate Download / IIBF BC Exam Online Apply Process 2021
IIBF Certificate Download / IIBF BC Exam Online Apply Process 2021: दोस्तों काफी लोगों की यह समस्या है! कि वे IIBF Exam के लिए कैसे आवेदन करें! और आवेदन करने के बाद एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें! तथा एग्जाम पास करने के बाद कब तक रिजल्ट आएगा! और रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें! आज के इस पोस्ट में हम आपको इस सभी समस्याओं का समाधान बताने जा रहा हूँ!
IIBF Certificate
दोस्तों Bank Mitra BC Agent के लिए एक और नई जानकारी निकल कर आ रही है! अगर आप भी Bank Mitra BC Agent बनना चाहते है! या फिर पहले से CSC Bank Mitra का काम कर रहे है! तो इसके लिए आरबीआई ने सभी BC Agent के लिए IIBF Certificate नई गाइडलाइन जारी कर दी है! जिसमे बताया गया कि अब सभी Bank Mitra BC Agent को IIBF का एग्जाम पास करना होगा! जोकि एक IIBF Certificate मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र है!
और यह आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है! जो भी Bank Mitra BC Agent इस परीक्षा को पास नहीं करते है! और अपने पास IIBF Certificate नहीं रखते है! उनके बैंक मित्र KO Code को स्वतः ही ब्लॉक कर दिया जाएगा! और वह बैंक मित्र का काम नहीं कर पाएंगे!
Indian Institute Of Banking and Finance (IIBF)
IIBF एक दूरस्थ शिक्षा संस्थान है जो पेशेवर रूप से विकसित होने की इच्छा रखने वाले कामकाजी पेशेवरों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग और वित्तीय शिक्षा सेवाएं प्रदान करता है! IIBF ने देश और दुनिया भर के कई संस्थानों के साथ साझेदारी की है! ताकि कई परीक्षण किए जा सकें! जो बैंक कर्मचारियों को अपने व्यवसायों में आगे बढ़ने की अनुमति देते हैं! IIBF की गवर्निंग काउंसिल बैंकिंग और वित्त उद्योग के प्रसिद्ध सदस्यों, शिक्षाविदों और पेशेवरों से बनी है!
भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान (IIBF) बैंकिंग और वित्त में डिप्लोमा जैसे महत्वपूर्ण व्यावसायिक जीवन पाठ्यक्रम प्रदान करता है! जिसमें तीन पेपर होते हैं:
- बैंक के लिए लेखांकन और वित्त
- बैंकिंग के सिद्धांत और व्यवहार
- बैंकिंग के कानूनी और नियामक पहलू
इस कार्यक्रम में प्रवेश प्रदान करने के लिए संस्थान द्वारा वर्ष में दो बार IIBF परीक्षा आयोजित की जाती है!
आखिर क्यों जरूरी है IIBF BC का Exam देना
दोस्तों अगर आप भी Bank Mitra बनना चाहते है! या फिर BC Agent का काम करना चाहते है! जितने भी बैंक मित्र है! जो किसी भी बैंक का मिनी ब्रांच लेकर ग्रामीण या शहर में लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे है! उन सभी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अदेशानुसार IIBF BC Exam देना अनिवार्य है!
IIBF Exam Registration Process 2021
Service Name | IIBF |
Service | IIBF Certificate |
IIBF Certificate Download | Click Here |
BC Agent Find | Click Here |
Website | Click Here |
IIBF Exam Eligibility Candidate
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए!
- और आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए!
- आवेदक को बैंकिंग संबंधी जानकारी होनी चाहिए!
- SSC या SSLC मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष वाले उम्मीदवार IIBF की परीक्षा के लिए पात्र होंगे!
Documents Required IIBF Exam
पासपोर्ट साइज फोटो: आपके यहाँ पर हाल ही में खींची गई फोटो लगानी है! आप यहाँ पर हल्के रंग की फोटो लगाएं! बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए!
प्रारूप:- jpg 8 बिट
आकार:-न्यूनतम 8kb और अधिकतम 20kb
आयाम:-100 (चौड़ाई) x 120 (ऊँचाई) पिक्सेल केवल
IIBF Certificate Documents हस्ताक्षर
आवेदक को श्वेत पत्र और ब्लैक इंक पेन से हस्ताक्षर करना होगा!
प्रारूप:- jpg 8 बिट
आकार:-न्यूनतम 8kb और अधिकतम 20kb
आयाम:-140 (चौड़ाई)x 60 (ऊँचाई) पिक्सेल केवल
Note: फोटो /हस्ताक्षर आईडी कार्ड,एडमिट कार्ड /हॉल टिकट, प्रमाण पत्र आदि पर मुद्रित किया जाएगा! कृपया सुनिश्चित करें कि फोटो /हस्ताक्षर स्पष्ट और सत्यापन योग्य है!
IIBF Certificate Documents Required
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- बैंक पासबुक फोटो के साथ
IIBF Exam Fee/ IIBF Exam की फीस क्या है
अगर आप भी IIBF Exam देना चाहते है! और बैंक मित्र एजेंट बनकर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना चाहते है! तो आपको इसका आवेदन करने के लिए रु800+GST की राशि जमा करनी होती है! इसके साथ-साथ आप जीएसटी अतिरिक्त शुल्क देना होता है! IIBF Exam की Examination फीस रु800 है! Examination fees for IIBF Exam is Rs 800!
How Many Numbers Are Required To Pass The IIBF Exam / IIBF Exam पास करने के लिए कितने नंबर चाहिए!
IIBF Exam को पास करने के लिए मिनिमम 50 अंकों की जरूरत होती है! अगर आप के परीक्षा में 50 अंक है! तो आप इस परीक्षा को पास कर जाते है! आपको परीक्षा पास करने के लिए 50 से 100 नंबर के बीच नंबर लाना आनिवार्य है!
IIBF Examination Language / IIBF का एग्जाम आप कौन-कौन सी भाषा में दे सकते है
- Hindi
- English
- Marathi
- Malayalam
- Gujarati
- Kannada
- Oriya
- Bengali
- Tamil
- Telugu and Assamese
IIBF Examination Online Apply Process / IIBF परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आरबीआई एग्जाम ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं
- सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट www.iibf.org.in पर जाएँ!
- ऑनलाइन सदस्यता पंजीकरण” पर क्लिक करे!
- आवेदक को निर्देश ध्यान से पढ़ें!
- आवश्यक प्रारूप के अनुसार फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और आईडी प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी रखें!
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें! फोटो, हस्ताक्षर और आईडी प्रूफ अपलोड करें! और पूर्वावलोकन और भुगतान के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें!
- भुगतान विकल्प (क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग) का चयन करें! और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ऑनस्क्रीन निर्देश का पालन करें!
- सफल पंजीकरण की पुष्टि पर सदस्यता नंबर (सदस्यता संख्या आपकी लॉग इन नहीं है) और ई-मेल /एसएमएस के माध्यम से पासवर्ड भेजा जाएगा!
- अगर पंजीकरण सफल नहीं है! अपूर्ण उचित संदेश स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा! और आवेदक को फिर से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया का पालन करना होगा!
- सफल पंजीकरण के बाद सदस्य नाम, जन्मतिथि, फोटो, हस्ताक्षर और आईडी प्रमाण के अलावा अपनी प्रोफाइल जानकारी को बदल सकेगा! इन वस्तुओं को बदलने के लिए सदस्य को अपने सम्बंधित कार्यालय में संपर्क करना चाहिए!
CSC IIBF Inquiry Form
इस फॉर्म को मुख्यतः IIBF का Exam देने वाले ऐसे लाभार्थियों की सूचना इकठ्ठा करने के उद्देश्य से किया गया है! जिनको कि एग्जाम के 40 दिन बीत जाने के बाद भी प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हो सका है!
Admit Card Download IIBF BC
फॉर्म भरते समय ही आपको अपने पास के Exam Center तथा Exam की तारीख देना होता है! उसके बाद सफलतापूर्वक फॉर्म भरते ही आपने जो ईमेल आईडी दे रखी होगी! उसी ईमेल पर आपकी एडमिट कार्ड जारी कर दी जाएगी! आपको अपने ईमेल से उसे डाउनलोड कर लेना होगा! अगर किसी कारण वस नहीं मिला तो कुछ समय का इंतजार करें! आपको ईमेल से प्राप्त हो जाएगा!
या फिर आप नीचे दिए हुए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है! लेकिन आपके पास Membership No. होना चाहिए! जोकि आपके ईमेल या मोबाइल पर आया होगा! नीचे फोटो में देख सकते है!
Admit Card Downlaod: https://iibf.esdsconnect.com/admitcard/bcbf
IIBF BC Result कैसे डाउनलोड करें /IIBF Certificate Download
IIBF BC Exam पास होने के बाद आपका ओरिजिनल रिजल्ट वैसे तो आपके दिए हुए पते पर पोस्ट ऑफिस के जरिये 40 दिन के अंदर भेज दिया जाता है! लेकिन अगर आपको अपना रिजल्ट डायरेक्ट डाउनलोड करना है! तो नीचे दिए हुए लिंक से IIBF BC रिजल्ट को प्रिंट कर सकते है!
IIBF BC Result Download Link: https://www.iibf.org.in/ResultsList.asp?name=BCBF
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/how-to-download-csc-certificate
Result Data For BCBF Examination Marksheet
जिस महीने में आपने एग्जाम दिया है! अगर उसी महीने का Marksheet रिजल्ट जारी हुआ है! तो आप उस पर क्लिक करें! अपना Marksheet रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है! IIBF BC Result Marksheet डाउनलोड करने के लिए आपको अपना Membership No. देना होगा! उसके बाद ही आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे! नीचे फोटो में देखें!
IIBF BC MarksheetResult Download Link: https://iibf.esdsconnect.com/marksheet/bcbf/NTc5
IIBF Bank BC Certificate Download Process 2021
- सबसे पहले आप IIBF के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iibf.org.in/ पर जाए!
- वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज दिखाई देगा!
- अब आपको Apply For duplicate तीन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- अब आपके सामने नए टाइप में एक विंडो खुल कर आएगा! कुछ इस प्रकार से होगा!
- आपके पास पहले से मौजूद Membership / Registration No टाइप करके जैसे ही गेट डिटेल्स पर क्लिक करेंगे!
- नीचे आपका बेसिक डिटेल दिखाई देगा! जानकारी सही होने की स्थिति में आप सिक्योरिटी कोड टाइप करके Submit करेंगे!
- बैंक बीसी डुप्लीकेट सर्टिफिकेट, IIBF BC duplicate Certificate in e-format पाने के लिए आपको रु236 की राशि ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से Pay करनी होगी!
- जैसे ही आप यह प्रक्रिया कम्पलीट करेंगे! आपके ई-मेल पर 1 महीने के भीतर आपका डुप्लीकेट सर्टिफिकेट मिल जाएगा!
Sir iibf exam ke liye CSC I’d hona jaruri h, ya Bina CSC I’d ke bhi exam Diya ja sakta h
nice post
Jo cirtificate aapne demo men dikhaya hai usme 43 marks par pass likha hai jabki aapki information ke hisab se 50+ marks par pass honge…. Sahi kya hai? If u r right than change the image….
bina csc id ke nahi hoga nahi ho raha hai
Exam Kaha par hoga