अगर आपने भी ली है LIC की पॉलिसी तो हो जाएँ अलर्ट

//

अगर आपने भी ली है LIC की पॉलिसी तो हो जाएँ Alert

अगर आपने भी ली है LIC की पॉलिसी तो हो जाएँ Alert: दोस्तों अगर आपने भी LIC पॉलिसी लिया है! तो अब आप अलर्ट हो जाएं! भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों को होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए एक Alert जारी किया है! क्योंकि LIC के ग्राहकों कॉल करके भ्रमित किया जा रहा है! LIC अधिकारी, एजेंट या बीमा नियामक IRDA के अधिकारी बनकर ग्राहकों को कॉल करते है! और ग्राहकों को इंश्योरेंस पॉलिसी के बढ़ा चढ़ाकर फायदे बताते है! इस प्रकार से वह वर्तमान पॉलिसी सरेंडर करने के लिए ग्राहक को मनाते है!

अगर आपने भी ली है LIC की पॉलिसी तो हो जाएँ अलर्ट

LIC ने ग्राहकों को किया अलर्ट

LIC ने Tweet करके अपने ग्राहकों से Alert रहने को कहा है! बताया गया है! कि ग्राहक किसी भी तरह की Personal Information किसी के साथ फोन पर न शेयर करें! इसके अलावा अगर किसी ग्राहक को कोई भ्रामक कॉल्स आती है! तो वह spuriouscalls@licindia.com पर Email करके शिकायत दर्ज करा सकते है!

LIC ने ग्राहकों को किया अलर्ट

Beware of fake calls

LIC ने अपनी ओर से जारी किए गए Alert में साफ कहा है! कि ग्राहक किसी Unconfirmed Number से आए फोन कॉल्स को अटेंड न करें! LIC ने ग्राहकों को सुझाव दिया है! कि वह अपनी पॉलिसी को LIC की Official Website पर Register करा लें! और वह सभी जानकारियाँ हासिल करें!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/lic-kanyadan-policy-scheme

Leave a Comment