HP MUKHYMANRI SWAVLAMBAN YOJNA APPLY
HP MUKHYMANRI SWAVLAMBAN YOJNA APPLY,csc academy new project,csc wallet payment error,digipay wallet balance check,csc new project,csc csr project,csc wallet payment,pmgdisha payment digipay ma kab aayega,how to register in ibm project,grow digital gyan,csc academy,csc covid awareness project,digipay me payout pending,csc digipay me computer me payout kha se kare,digipay payout transaction failed,electricity bill payment csc,haw to install digipay,csr project,digipay payout problem: इस योजना को हिमाचलप्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा की गयी है! जैसा की आप सब को पता है देश के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए गवर्नमेंट के द्वारा काफी प्रयास किये जा रहे हैं! इस योजना को भी बेरोजगारी को दूर करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा की गयी है! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
18 new activities to be included under Chief Minister’s Swavalamban Yojana
इस योजना के भीतर ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को रोजगार मुहैया करवाने का प्रयास किया जाता है! इसके अलावा इस योजना के भीतर आवेदन की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया गया है! इस योजना के भीतर 2019 में 85 गतिविधियाँ उपादान के लिए पात्र थी! जिसमें अब 18 गतिविधियों नयी गतिविधियाँ शामिल करने का निर्णय लिया गया है! अब कुल गतिविधियों की संख्या को बढाकर 103 हो गई! इस योजना के भीतर आवेदन करने वाली महिलाओं को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट देने का भी निर्णय लिया गया है! सन 2021 में इस योजना के जरिये 2000 लोगों को लाभ पहुचाने का फैसला लिया गया था! लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3000 कर दिया गया है! अभी तक HP MUKHYMANRI SWAVLAMBAN YOJNA के भीतर 1350 मामले बैंकों के द्वारा स्वीक्रत किये जा चुके हैं!
List of new activities covered under the scheme
- सर्वेयर यूनिट!
- ड्रिलिंग यूनिट!
- रेशम रिलिंग इकाईयां
- ऑक्सीजन क्रायोजेनिक टैंकर सेवाएँ!
- एम्बुलेंस!
- रेशम प्रसंस्करण इकाइयां!
- EV चार्जिंग स्टेशन
- पेट्रोल पंप
- Internet of Things based vertical farming
- क्रषि उत्पादकों को भंडार और परिवहन
- सब्जी नर्सरी तैयार करना!
- क्रषि के लिए खुदरा दुकानदारों के नाम!
- उन्नयन डेरी विकास परियोजना
Scheme Name | HP MUKHYMANRI SWAVLAMBAN YOJNA |
Beneficiary | Citizen of Himachal Pradesh |
Purpose | promotion of self-employment |
year | 2021 |
Official Website | Click Here |
subsidy rate | 25% से 35% |
Started By | Himanchal Pradesh Government |
यह भी पढ़ें: MP E Uparjan Online Apply 2021
46 projects will be approved under Himachal Pradesh Chief Minister Swavalamban Yojana
मंडी डिस्ट्रिक्ट में इस योजना के भीतर 46 नयी परियोजना शुरू करने की मंजूरी गवर्नमेंट के द्वारा प्रदान की गयी है! इन परियोजनाओं का संचालन करने के लिए 15.35 करोड़ की लागत लगेगी! जिसके लिए अनुदान राशि 3.27 करोड़ रूपये की निर्धारित की गयी है! छोटे माल वाहक वाहन, शटरिंग, दुकान आदि! जैसी परियोजनाओं के लिए इस योजना के जरिये अनुमोदन प्रदान किया जायेगा!
Approval given to 122 projects under Mukhyamantri Swavalamban Yojana
इस योजना के भीतर हिमाचल प्रदेश सरकार! State के बेरोजगार नागरिकों को खुद का उद्योग स्थापित करने के लिए लोन पर Subsidy दे रही है! इस योजना को आगे बढ़ाते हुए HP Government ने एक New Announcement की है! HP Government ने इस योजना के तहत 122 नई परियोजना को शुरू करने की मंजूरी प्रदान कर दी हैं! सरकार की इन 122 परियोजनाओं में निर्माण क्षेत्र के 3 ट्रेंडिंग के 25 पर्यटन व्यवसाय 6, सेवा क्षेत्र के 23, छोटे मालवाहक वाहन के 45 और JCB की 18 Projects को मंजूरी दी है! इस योजना के भीतर अब तक 72 व्यवसाय स्थापित किये जा चुके है!
26 industries got approval in Hamirpur district
HP के हमीर पुर जिले में इस योजना के भीतर लगभग 26 नए उद्योगों के प्रस्ताओं को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है! इस योजना के जरिये स्वयं का व्यवसाय शुरू करने पर सब्सिडी देने का प्रावधन है! इस योजना के कार्यान्वयन के लिए हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट में डिस्ट्रिक्ट लेवल समिति का गठन किया गया था! समिति के माध्यम से सभी प्राप्त आवेदनों को स्टडी किया गया है! जिसके बाद आवेदनों को अनुमोदित किया गया है! इन आवेदनों को सत्यापन के लिए Banks में भेजा जायेगा! प्राप्त हुए सभी उद्योगों के लिए आवेदन में लगभग 3 करोड़ 30 लाख रूपये तक कुल निवेश किया जायेगा!
Instructions for providing quick loan on the applications received by banks in district Hamirpur
Deputy Commissioner Ji के द्वारा यह भी इन्फॉर्म किया गया है! कि इस योजना के भीतर लगभग 10000000Rs तक की लागत के enterprise को अप्रूव किया जा सकता है! जहाँ पर लगभग 60 Lakh तक के Devices पर 25% से 30% ( For Womens ) और 35% For Widow Womens Approve किया जाएगा! और Production में आने के पश्चात 5% ऋण अनुदान अनुदान 60 लाख तक के ऋण पर भी किया जाएगा! इस योजना के भीतर 12 से 45 साल तक के नागरिक ऋण प्राप्त करने के योग्य है!
Himachal Pradesh Chief Minister Swavalamban Yojana Subsidy
इस योजना के भीतर 60 लाख रूपये तक का Project Cover किया जायेगा! तथा industrial areas में भूमि आवंटन सस्ती दरों पर उपलब्ध करवायी जाएगी! अगर आप भी इस योजना के भीतर लाभ उठाना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको योजना की Oficial Website पर जा कर के Online Apply करना होगा! इस स्कीम की शुरुआत 9 Feb 2019 को की जाएगी! अगर गवर्नमेंट या financial institution के द्वारा यह पता चलता है! की इस योजना के भीतर Beneficiary ने सब्सिडी गलत इनफार्मेशन देकर के प्राप्त की है! तो इस कंडीशन में Government तथा financial institution के पास यह Right है की वह सब्सिडी का Ammount वापस ले सकते हैं!
Objective of Himachal Pradesh Chief Minister Swavalamban Yojana
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है! इस योजना के जरिये प्रदेश के बेरोजगार यूथ स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए encouraged होंगे! जिस से बेरोजगारी दर में काफी कमी आएगी! हिमाचल प्रदेश के नागरिक इस योजना के भीतर ऋण प्राप्त कर के अपने स्वयं के रोजगार को बढ़ा कर के ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते है!
Under the Himachal Pradesh Swavalamban Yojana, subsidy will be provided on the loan of which banks
- Public Secter Bank
- Reejnal Rural Bank
- Coprative Bank
- Private Secter Shedule Commercial Bank
- Small Industrees Devlopment Bank Of India
Elegebility and Important Documents
- लाभार्थी हिमांचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पास बुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Procedure to Apply under the Scheme
- सबसे पहले आपको योजना की Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको Apply Online For Mukhymantri Swawlamban Yojna के Link पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक New Page Open हो कर के आएगा!
- इस Form में पूछी गयी आपको सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- फिर आपको Register के Option को Click करना होगा!