Table of Contents
Microsoft Paint
Paint Tool सभी विंडोज पीसी में मुफ्त मुहैया कराया जाता है! इस टूल को विंडोज एक्सेसरीज में शामिल किया गया है! जिसे आसानी से कोई भी विंडोज यूजर इस्तेमाल कर सकता है! यह टूल यूजर्स को ग्राफिक्स तथा पैंटिंग करने के लिए शेप्स, ब्रश, कलर टूल, क्रॉप टूल, सेलेक्ट टूल जैसे विभिन्न ग्राफिक्स टूल उपलब्ध करवाता है! इस टूल के द्वारा बनाई गई ड्राविंग्स को आप JPG, PNG, GIF तथा BMP फॉर्मेट में सेव की जा सकती है!
How To Use Microsoft Paint
Uses Of MS Paint Tool
-
New Users को Mouse चलाना सिखाएं
पेंट टूल का पहला मजेदार और काम का उपयोग नए यूजर्स को माउस चलाने के लिए किया जाता है! खासतौर छोटे बच्चो को कंप्यूटर सिखाने के दौरान उन्हें माउस से परिचित कराने के लिए यह टूल बहुत ही कारागार साबित हुआ है! बच्चे ही क्यों किसी भी कंप्यूटर स्टूडेंट्स को माउस चलाना सिखाने के लिए पेंट टूल से बढ़िया टूल विंडोज पीसी में मौजूद है! यहाँ पर वह अपनी क्रेटिव दिखाने के साथ-साथ माउस का सही ढंग से इस्तेमाल करना सीखा जाता है!
2.डिजिटल कैमरा से खींची गई फोटो एडिट करें
माइक्रोसॉफ्ट पेंट को साधारण ग्राफिक्स टूल बोलकर इसकी संभावनाओं का कम आकलन होता है! इस टूल के द्वारा आप डिजिटल कैमरा से खीचीं गई फोटो के साथ भी अपनी क्रेटिविटी दिखा सकते है! क्योंकि MS Paint आपको पिक्चर इम्पोर्ट करने की सुविधा मुहैया कराता है! आप इन पिक्चर्स को इम्पोर्ट करके इनका कोलाज बना सकते है! इनके ऊपर ड्राविंग बना सकते है! और टेक्स्ट भी जोड़ सकते है!
3. Free Painting करें
अगर आपको पेंटिंग करने का शौक है! तो पेंट टूल आपके लिए बहुत ही काम आ सकता है! ना तो आपको केनवास में पैसा लगाना पड़ेगा! और ना ही कलर एवं ब्रश खरीदने पड़ेंगे! Painting के लिए जरूरी सभी Tools आपको यहाँ मुफ्त मिल जाते है! जिनका उपयोग आप अपनी क्रेटिविटी दिखाने के लिए कर सकते है!
4. बच्चो को चित्रकारी सिखाएं
आप बच्चो को बेसिक कंप्यूटर नॉलेज दिलाकर उन्हें पेंट पर चित्रकारी करना करना सिखा सकते है! आपको केनवास, कलर तथा ब्रश के एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा! सारा काम फ्री में हो जाता है!
5. WordArt बनाएं
MS Word प्रोग्राम में टेक्स्ट की सजावट के लिए WordArt टूल दिया गया है! जिसकी सहायता से आप किसी भी प्रकार के टेक्स्ट को विभिन्न प्रकार की स्टाइल में लिख सकते है! यह लिखावट स्टाइल पहले से बनी बनाई होती है! यूजर्स सिर्फ अपनी पसंदानुसार वर्डआर्ट चुनकर इस्तेमाल करता है!