How To Use Coral Draw
कोरल डॉ ग्राफिक डिजाइन के लिए एक महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है! जिसके जरिये आप कोई भी डिजाइन या फोटो को बना सकते है! इसी तरह फोटोशॉप भी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है! जिसके माध्यम से फोटोज को एडिट किया जाता है! कोरल ड्रा एक डिजाइनिंग और प्रोफेशनल इमेज बनाने वाला सॉफ्टवेयर है! जो लोगों, कार्टून, विजिटिंग कार्ड, इनविटेशन कार्ड, मैगजीन्स, विज्ञापन डिजाइन, छोटे पोस्टर से लेकर बड़े पोस्टर, वेब साइट इत्यादि की डिजाइन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है!
कोरल ड्रा एक वेक्टर सॉफ्टवेयर है! कोरल ड्रा में तैयार किए गए डिजाइन को आप चाहे कितना भी बड़ा कर सकते है! उसकी रेजोल्यूशन में और उसकी क्वालिटी में कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा!