How to Update Aadhaar Card Details

//

आधार कार्ड में अपना नाम और पता कैसे बदलें /How to Update Aadhaar Card Details |

दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड बन चुका है! और उसमे आपकी कोई भी जानकारी गलत हो गई है! तो आप खुद ठीक कर सकते है! (UIDAI) ने इसे अपडेट करने की प्रक्रिया को आसान बना दी है! आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है! अब आप अपने आधार कार्ड में अपना नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी अपडेट कर सकते है! How to Update Aadhaar Card Details

How to Update Aadhaar Card Details

आइये हम आपको बताते है इसकी प्रक्रिया क्या है  

  • सबसे पहले आधार के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाएँ!
  • आप इस लिंक https://ssup.uidai.gov.in/aadhaar-home/ पर क्लिक करते है!

आधार कार्ड अपडेट

  • इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करें!
  • अब अपने 12 अंको का आधार नंबर डालें !
  • नीचे दिए गए बॉक्स में टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डालें और सेंड OTP पर क्लिक करें!
  • इसके बाद ENTER (TOTP) पर क्लिक करें!
  • इसके बाद आप (UIDAI) के डेटाबेस में दर्ज करें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा!
  • इस वन टाइम पासवर्ड OTP को डालकर अपने आधार अकाउंट को लॉग इन करें!
  • अब आप खुद को वेरीफाई करने के लिए (TOTP) का इस्तेमाल कर सकते है!

यह भी देंखे: कन्या विवाह अनुदान योजना 

अब आपको जिस विवरण को बदलना है उसे चुनें |

  • अगर आप अपने आधार में अपना पता बदलना चाहते है! तो एड्रेस विकल्प पर निशान लगाए और सबमिट बटन पर क्लिक करें!
  • अब अपना आवासीय पता डाले! यह ध्यान रखें कि आपके पास पते का सबूत होना चाहिए!
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें!
  • अगर आप अपना पता बदलना चाहते है! तो मोडीफाई विकल्प पर क्लिक कर सकते है!
  • अब आप डिक्लेरेशन के सामने वाले बॉक्स पर निशान लगाएं और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें!
  • पते को वेरीफाई करने के लिए आप पते के नये सबूत के तौर पर जो दस्तावेज देना चाहते है! उसे चुने!
  • अब आप अपने पते के प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें!

इसके बाद कन्फर्मेशन संबंधी निर्देश को पढ़ें और हाँ बटन पर क्लिक करें!

  • इसके बाद आप (BPO) सर्विस कंपनी को चुनें! जो आपकी जानकारी को वेरीफाई करेगा और सबमिट बटन पर क्लिक करें!
  • इसके बाद BPO सर्विस कंपनी फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी चेक करने के बाद (UIDAI) को आपका अनुरोध भेजेगा!
  • उसके बाद आपके आधार में जानकारी अपडेट करने का आवेदन स्वीकार कर आपको एकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी!

एक बार आधार कार्ड में जानकारी अपडेट हो जाने के बाद आप कुछ दिनों में नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है! और अपना आधार कार्ड का प्रिंटआउट भी निकाल सकते है!

 

 

4 thoughts on “How to Update Aadhaar Card Details”

  1. आप की पोस्ट ने मेरी परेशानी दूर कर दी ..बहुत बहुत धन्यवाद् सर

    Reply

Leave a Comment