How to print Aadhar card without mobile number /बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे प्रिंटकरे?
How to print Aadhar card:दोस्तों आज हमआप को बतायेंगे कि बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे प्रिंट करे! अगर आधार में दिया गया मोबाइल नंबर किसी वजह से आपके पास नहीं है! तो आप आधार कार्ड कैसे प्रिंट करे! आप बिना मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड प्रिंट कर सकते है! पहले आप आधार कार्ड को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP के जरिये ही रीप्रिंट कर सकते है! लेकिन अब आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड प्रिंट कर सकते है! हम आपको बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे प्रिंटकरे?करने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे!
2. वेबसाइट पर जाते ही आपको सबसे पहला Tab My Aadhar है उसमे ऑर्डर आधार रीप्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करे!
3. इसके बाद अपना 12 अंक का आधार नंबर अथवा 16 अंको का वेर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर दर्ज करे!
4.इसके बाद सिक्योरिटी कोड भरे इसके नीचे एक बॉक्स बना है उस पर क्लिक करे उसमे लिखा है कि मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है यहाँ कोई दूसरा नंबर डाले जो आपके पास मौजूद हो!
5. इसके बाद अब सेंड OTP पर क्लिक करे और मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करके वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करे!
6. अब अगर आप चाहे तो अपने आधार कार्ड का प्रीव्यू भी देख सकते है!
7.प्रीव्यू देखने के बाद मेक पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करे आधार रीप्रिंट का शुल्क जमा करें!
8. पेमेंट के बाद एक रसीद जेनरेट होगी जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है!
9.इसके बाद आपका आधार कार्ड 10 से 15 दिनों में मिल जाएगा!
10. अगर आप चाहे तो अपने SRN नंबर के जरिये आधार कार्ड की डिलीवरी ट्रैक भी कर सकते है!
3 thoughts on “How to print Aadhar card without mobile number /बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे प्रिंटकरे?”
Mene kiya tha lek8n no found record aata h jb ki 50 rupye ki fees. Bhi kat gai h.
Mene kiya tha lek8n no found record aata h jb ki 50 rupye ki fees. Bhi kat gai h.
Thank u all csc vle team
thanx to @uidai and special thanx to @cscvlesociety.