How to Open Customer Service Point (CSP), ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें

//

How to Open Customer Service Point

दोस्तों Customer Service Point (CSP) के लिए मिलना शुरू हो गया है! आज से पहले आप Customer Service Point (CSP) के लिए आवेदन करते थे! तो वह अनसुनी प्रक्रिया हो जाती थी! और आपको CSP नहीं मिल पाता था! लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले है! जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से Customer Service Point (CSP) प्राप्त कर सकते है! और अच्छी कमाई कर सकते है! ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की कमाई महीने में 20 से रु30000 के बीच आसानी से हो जाती है!

2020-09-23_03-50-14

Useful Devices for CSC Center

What Is Customer Service Point (CSP)

अगर हम आपको साधारण शब्दों में बताएं तो इसको आप मिनी बैंक का नाम भी दे सकते है! यानी बैंक के द्वारा जो सुविधाएँ दी जाती है! वह सारी सुविधाएं आपको ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से भी मिल जाएंगे! ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से आप वित्तीय लेनदेन, खाता खोलना जैसा काम कर सकते है! और इसकी सुविधा ले सकते है!

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता  

  • आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए!
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या उससे अधिक की होनी चाहिए!
  • ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास कुछ पूँजी होनी चाहिए!
  • आवेदक अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए!
  • कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए!
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए!

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज/REQUIRED DOCUMENT FOR OPEN CUSTOMER SERVICE POINT

  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पैन कार्ड 
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे अधिक होनी चाहिए!
  • 10 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो 
  • जहाँ पर ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहता है! उसका शॉप एग्रीमेंट पेपर 
  • चरित्र प्रमाण पत्र/ पुलिस सत्यापन पत्र 

Customer Service Point (CSP) खोलने के लिए आपके दुकान में क्या-क्या होना चाहिए 

  • आपके पास एक ऐसा जगह होना चाहिए जहाँ पर ग्राहक सेवा केंद्र खोला जा सकें, या कोई ऑफिस या रिटेल आउटलेट हो सकता है!
  • ग्राहकों को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था 
  • बिजली की सुविधा 
  • लैपटॉप और इन्टरनेट कनेक्टिविटी 
  • प्रिंटर, कलर और नॉर्मल 
  • वेब कैमरा 
  • फिंगरप्रिंट स्केनर 

ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) के अंदर मिलने वाली सुविधा 

  • Balance Enquiry
  • Money Withdrawal
  • Money Deposit
  • Account Opening same bank
  • Money Transfer to any other bank
  • Aadhaar Enable payment system AEPS
  • Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Beema Yojana/ Suraksha Beema Yojana
  • Atal Pension Scheme

यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.org/mahatma-gandhi-gramin-seva-kendra

ग्राहक सेवा केंद्र /Customer Service Point (CSP) प्रदाता कंपनी से आपको क्या दिया जाएगा

  • Bank Software, Portal Id, KO Id, Branch Code /बैंक सॉफ्टवेयर, पोर्टल आईडी, KO कोड
  • Biometric reader and Software for Electronic thumb impression/ इलेक्ट्रॉनिक अंगूठे के निशान के लिए बायोमेट्रिक रीडर और सॉफ्टवेयर
  • एक मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट BC के लिए!
  • ग्राहक सेवा केंद्र की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इसकी सजावट के लिए आपको बैनर, स्टीकर, आदि जैसे सामान दिए जाते है!
  • ग्राहक सेवा केंद्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपको ट्रेनिंग दी जाती है!
  • किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर आपको इसका सपोर्ट भी कंपनी के द्वारा दिया जाता है!

किस कंपनी से ले सकते है ग्राहक सेवा केंद्र 

दोस्तों वैसे तो भारत में बहुत सारी कंपनिया है! जो आपको ग्राहक सेवा केंद्र Customer Service Point (CSP) उपलब्ध कराती है! यहाँ हम आपको संजीवनी के बारे में बता रहे है! संजीवनी एक ऐसी कंपनी है! जिस पर आप आंख बंदकर भरोसा कर सकते है! संजीवनी के नाम से भी बहुत सारी ऐसी फर्जी कंपनी आ गई है! जो देखने में और इसका नाम भी एक जैसा ही होता है! तो इन बिचौलियों से आपको सावधान रहना है!

SANJIVANI से कैसे ले सकते है आप CUSTOMER SERVICE POINT (CSP)

हम यहाँ पर आपको संजीवनी की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दे रहे है जिस पर क्लिक करके आप इनके डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुँच सकते है! इनके वेबसाइट पर जाकर आपको एक CSP Registration फॉर्म फिल करना होगा! इस फॉर्म में आपको अपनी थोड़ी बहुत निजी जानकारी भरनी होगी! जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य, तहसील, ब्लॉक और एरिया अपने और अपने पता की निजी जानकारी भरने के बाद आप इस फॉर्म को Submit कर दोगे!

 

5 thoughts on “How to Open Customer Service Point (CSP), ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें”

Leave a Comment