how to make pan card from CSC, Pan Card CSC se kaise banwayen
how to make pan card from CSC, Pan Card CSC se kaise banwayen:प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! आज के दूर में Financial transactions like purchase of land, opening of new bank account, loan, jewelery etc. के लिए Pan Card अनिवार्य हो गया है! यदि आप ऐसी पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड बनाने का काम करना चाहते हैं! तो आज आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से पैन कार्ड बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी!
संपूर्ण देश की गांव पैन कार्ड की सर्विस के विस्तार के लिए भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के अधीन के अधीन काम करने वाले CSC E-governance Service Indiya Limited के साथ समझौता किया है! इसके बाद संपूर्ण देश के सभी 3.5 लाख CSC Vle अपने सेंटर नहीं पैन कार्ड सेवा, करेक्शन, Duplicate Print आदि सीमाओं को लोगों तक पहुंचा कर अच्छा खासा इनकम Earn कर सकते हैं!
Useful Devices for CSC Center
Pan Card Number क्या है
यदि आप जाना चाहते हैं! की पैन कार्ड नंबर क्या है! तो मैं आपको बता दूं पैन कार्ड नंबर एक परमानेंट अकाउंट नंबर है! जो कि सभी को मिलने वाला 10 अंकों का अल्फा न्यूमैरिक यूनिक नंबर होता है! जिसका मुख्य रूप से फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग बैंक अकाउंट ओपनिंग! इसके अलावा 50000 से अधिक जमा निकासी टैक्सेबल गैलरी Jwellry खरीदने, लोन आदि के लिए किया जाता है!
how does pan card look like
यदि आप जानना चाहते हैं कि पैन कार्ड कैसा होता है! Means कैसा दिखता है, तो मैं आपको बता दूं कि पैन कार्ड बैंक एटीएम डेबिट कार्ड की साइज का होता है! और इसमें आपका नाम, फोटो, डेट ऑफ बर्थ, फादर्स मदर्स नेम सिग्नेचर की डिटेल दी हुई होती है!
यह भी पढ़ें:CSC PM Kisan EKyc 2021 Online/Offline Process
CSC NSDL/UTI Pan Card सेवा
जैसा की आप सभी को पता है! कि भारत सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ने भारत के अंदर! पैन कार्ड अलॉट करने के लिए मात्र दो कंपनियों को अधिकृत किया है! जिनके नाम कुछ इस प्रकार है-NSDL Pan Services and UTI Pan Card Apply Online हैं! यह Companys सामान्यतयः Company द्वारा स्थापित , Pan Centers के जरिये ही लोगों को New Pan Card Application, Pan Card Correction, Duplicate Pan Card Printing आदि की सेवाएँ प्रदान की जाती है!
UTI Pan Card Document Upload Process
CSC NSDL नया पैन कार्ड और संसोधन सेवा
Current Time में CSC Portal पर NSDL Pan कार्ड संसोधन और पैन कार्ड सेवा CSC Vle के द्वारा NSDL के Office Address पर डाक्यूमेंट्स न भेजने की वजह से कुछ वक्त के लिए बंद कर दी गयी है! यदि आप इसे एक्टिव करना चाहते हैं! तो इसके लिए आप नीचे बताये गए विडियो के तरीके को Follow करते हुए! NSDL से नया पैन कार्ड Application कर सकते हैं! इसके अलावा आप NSDL Tin Facilation Center के लिए Apply कर सकते हैं! लेकिन इन में लगभग 10000 रूपये का Investment हो सकता है! इसके अलावा आपको Investment करने से पहले जब जाँच पड़ताल करनी होती है! नहीं तो आपको असुविधा हो सकती है!
Digital Sewa Portal का उपयोग करते हुए CSC UTI Pan Card Apply प्रक्रिया
CSC Digital Sewa Portal के जरिये CSC UTI Pan Card Center लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई Charge नहीं देना होता है! यह एक Free Portal है! CSC में आप जितने भी नए पैन कार्ड Apply करने के लिए ऑनलाइन Application Submit करते हैं! उसके हिसाब से ही आपको भुगतान करना होता है!
New CSC Center Registration Process
यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा होती है, तो आपको आपके District Manager से Contact करना होगा!
District Manager Mobile Number
Important Documents For CSC UTI Pan card Apply
- पहचान पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण
- पते का सबूत
पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए गए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्कूल जीवन प्रमाण पत्र
- मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर कार्ड
- मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से डिग्री
Address के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए गए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- इलेक्ट्रॉनिक बिल
- टेलीफोन बिल
- पासपोर्ट
- पानी बिल
- वोटर कार्ड
जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए गए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
CSC DSP के जरिये New Pan Card Application Process
- सबसे पहले आपको https://digitalseva.csc.gov.in/ पर जाना होगा!
- इसके बाद आपको अपने CSC ID और Password के साथ में लॉग इन करना होगा!
- फिर आपको Search Box में पैन लिख कर के Search करें और UTI पैन कार्ड का Select करना होगा!
- CSC ID के साथ UTI पैन कार्ड पोर्टल लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें!
- Apply New Pan Card पर जाएँ और Application For New Pan Card 49A के Option को Click करें!
- Pan Card Application के प्रकार को सेलेक्ट करें-Individual / Firm /Company /SHG
- Pan Card Application Mode को Select करें!
- अब Pan Card Application Reference Number नोट करें और OK को Click करें!
- Pan Application Form ऑनलाइन भरें!
- इसके बाद आपको Shri Kumari, Smt और नाम, लिंग, जन्मतिथी आदि को Select करना होगा!
- अब आपको आपका Address और Aadhar Number आधार कार्ड के हिसाब से भरना होगा!
- अब आपको Pan Application में Aadhar Number दोबारा Enter करना होगा!
- Select UIDAI Aadhar As DOB, Address and Identity Proof
- अब आपको CSC Wallet का प्रयोग करते हुए CSC Pan Card Application Fee का Payment करें!
- Payment करने के बाद Aadhar Authentication को पूरा करें!
- अब Country के साथ Mobile Number और E mail ID भरें!
- Fill One Of Your Parent Name In Pan Application From
- अब आप Address की Details को भरें!
- Pan Application Form में Relevant Income Source को Select करें!
- अब Application Form में फोटो, आधार, सिग्नेचर आदि को अपलोड करें!