How to make Aadhar card for wife after marriage
- सबसे पहले आपको UIDAI की Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद फिर आपको Get Aadhar Section के नीचे Book An Appointment पर Click करना होगा!
- फिर आपको City या Location Select करना होगा!
- इसके बाद Proceed To Book Appointment पर Click करें!
- फिर New Aadhar के Option को Select कर के अपना Mobile Number दर्ज करना होगा!
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड डाल के जेनरेट OTP पर Click करना होगा!
- फिर मोबाइल पर आया हुआ OTP डाल के OTP वेरीफाई करें!
- इसके बाद आपको आपका राज्य और शहर, आधार सेवा केंद्र Application Verification Type चुनें!
- सम्पूर्ण डिटेल भरने के बाद next के Option को Click करें!
- इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर आएगा!
- जिसमें पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको भरनी होगी!
- फिर Date Of Birth, Address Proof and Name Proof को Select करना होगा!
- इसके बाद आपको next के Option को क्लिक करना होगा!
- Time Slot Section में Appointment का Date और Time Select कर लें!
- लास्ट में अपनी सभी डिटेल्स अच्छे से चेक कर के Appointment बुक करवा लें!
- Appointment Book करने के बाद आपको जो Date मिलती है! उसी डेट में आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा!
Notes
आधार सेवा केंद्र आपको सही समय पर Important Documents और Appointment Slip के साथ जाना होगा! Application Certificate Type में आपको Document या Head Of Faimely के Option Select करें! इसके बाद पति को परिवार के हेड के जैसे Select करना होगा! और पति की डिटेल्स को भरना होगा! इसके बाद आपको एक स्वीक्रति पर्ची दे दी जाएगी! इस पर्ची में एनरोलमेंट नंबर, डेट, टाइम आदि डिटेल्स होंगी! इस पर्ची के जरिये आप Online घर बैठे Aadhar Card Enrollment Status चेक कर सकते हैं!
यह भी पढ़े: https://https://cscdigitalseva.org/up-marriage-and-property