How to Link Voter Id With Aadhar Card
How to Link Voter Id With Aadhar Card: दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही है! कि Voter Card एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है! वोटर कार्ड का इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे कामों के लिए किया जाता है! लेकिन कुछ समय से Voter Card के स्थान पर Aadhar Card का अधिक इस्तेमाल होता है! क्योंकि आधार कार्ड में वोटर कार्ड से अधिक एवं सही जानकारी उपलब्ध होती है! इसलिए आधार कार्ड को व्यक्ति के सभी कागजात से जोड़ दिए जाते है! इसलिए सरकार के तरफ से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए कहा गया है! जिससे वोटर कार्ड का इस्तेमाल सही प्रकार से किया जा सकें!
Useful Devices for CSC Center
Voter Card Aadhar Card Link Kaise Kare
सरकार के तरफ से जारी निर्देश के अनुसार सभी वोटर कार्ड धारकों को अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है! इसके लिए सरकार के तरफ से तिथि की घोषणा भी कर दी गयी है! इसके अनुसार आज से वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने की Online प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है! आप वोटर कार्ड को आधार से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से लिंक कर सकते है! वोटर कार्ड को ऑनलाइन आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी! आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है!
How to Link Voter Id With Aadhar Card Important Date
वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 1 अगस्त 2022 से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का काम शुरू किया जायेगा! जानकारी के अनुसार सरकार ने 31 मार्च 2023 तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/indira-gandhi-shehri-credit-card-yojana
How to Link Voter Id With Aadhar Card Online
- अपने Voter Card को Aadhar Card से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Login करना होगा!
- अगर आपका Register नहीं है! तो आपको अपना Registration करना होगा!
- इसके बाद आपको इसमें Login करना होगा!
- इसमें Login करने के बाद आपको Login/Register to Avail following Facilities के Section में जाना होगा!
- वहां जाने के बाद आपको Form 6B-Information Of Aadhar Number by Existing Electors के लिंक पर क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा!
- इस Form को भरते समय आपको अपने EPIC Number की जरूरत होगी!
- अगर आपका EPIC Number आपके Profile में नहीं है! तो आपको सबसे पहले अपने Profile में EPIC Number अपडेट करना होगा!
- इसके बाद आपको इसे सभी प्रकार से भरकर अपना Aadhar Number डालकर Submit करना होगा!
नोट: इसके अलावा आप Voter Helpline App के माध्यम से भी अपने Voter Card में अपना आधार कार्ड लिंक कर सकते है!