How to Link Bank Account with NPCl
How to Link Bank Account with NPCl: अगर आपके पास भी आधार कार्ड है! और आपका Aadhar NPCl आपके बैंक अकाउंट से link है या नहीं आप यह जानना चाहते है! भारत सरकार एक तरफ से कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब किसानों को उनके बैंक अकाउंट के माध्यम से नहीं बल्कि उन्हें अब उनके आधार नंबर के माध्यम से उनका पैसा दिया जायेगा!
आधार NPCl Bank Account से link है कि नहीं चेक करें
ऐसे किसान जिनका आधार NPCI Bank Account से link नहीं है! तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा! आप किस प्रकार से बड़ी ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट को आधार NPCl Link कर सकते है! इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे!
Useful Devices for CSC Center
Link Bank Account With NPCl
देश के ऐसे सभी किसानों को भारत सरकार के तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में 6000/- रूपये की क़िस्त सरकार से मिलती है! उन सभी किसानों के लिए भारत सरकार के तरफ से यह जानकारी दी गयी है! अब उनका पैसा उन्हें आधार के माध्यम से दिया जायेगा! ऐसे में बहुत से किसान है! जिनका बैंक अकाउंट उनके आधार NPCl से link है! तो अगर आप भी अपना बैंक अकाउंट आधार NPCl से link करना चाहते है! या फिर जानना चाहते है! कि आपका आधार NPCl आपके बैंक अकाउंट से link है या नहीं!
अपने Bank Account में आधार NPCl Link कैसे करें
अपने बैंक अकाउंट में अपना आधार NPCl Link करने के लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जाना होगा! जहाँ आपको Application For Linking /Seeding Aadhar Number का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा! इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर जमा कर देना है! यह फॉर्म आप नीचे दिए गये link के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है!
How to Link Bank Account with NPCl चेक करें अपना स्टेटस
- आपका बैंक अकाउंट आधार NPCl से link है या नहीं चेक करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद वहां आपको Aadhar Services के Section में जाना होगा!
- जहाँ आपको Check Aadhar/ Bank Linking Status का आप्शन मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा!
- जहाँ आपको कुछ जरूरी जानकारी डालनी होगी! जिसके बाद आपको Submit कर देना है!
- इसके बाद आपके सामने सारी जानकारी सामने आ जाएगी!