How to get Paytm BC Point
दोस्तों (Paytm BC Point) अगर आप भी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है! और आपको इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है! तो Paytm आपको सुनहरा मौका दे रहा है! Paytm के साथ आप BC एजेंट बन अच्छी कमाई कर सकते है! तो चलिए दोस्तों जानते है! Paytm BC, Paytm Banking पॉइंट कैसे खोला जाएगा!
Paytm BC Point / Paytm BC
पेटीएम मोबाइल वॉलेट प्रदाता कंपनी को आज भारत में हर कोई जानता है! और अभी के समय में लोगों का विश्वास भी Paytm पर बन चूका है! इसी बीच Paytm आपको कमाई की एक और नई सुविधा प्रदान करने जा रही है! आप Paytm के ग्राहक सेवा एजेंट बन कर अच्छी कमाई कर सकते है! जैसा कि आप लोगो को पता है! कि फिलहाल में ही Paytm ने अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की शुरुआत की थी! और इसी के लिए Paytm को BC पॉइंट की जरूरत भी है! तो ऐसे में उन लोगों के लिए सुनहरा मौका सामने है! जो अपना एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है!
What is Paytm Payment Bank
Paytm Payment Bank अपनी सेवाएं पूरे भारत में आसानी से उपलब्ध करा रहा है! यह एक लघु श्रेणी का बैंक होता है! जिसे हम Payments Bank के नाम से जानते है! भारत में और भी कई कंपनियों को पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिला हुआ है! यह लाइसेंस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया जाता है!
Paytm Payment Bank
Paytm Payment Bank बाकी सभी बैंकों की तरह काम करता है! लेकिन पेमेंट बैंक का काम डिजिटल प्रकार से लेनदेन करना होता है! यह अपने सभी काम डिजिटल रूप में काम करते है! इसलिए पेमेंट बैंक का अधिकतम लेनदेन रु100000 तक का ही होता है! इसी प्रकार से पेटीएम पेमेंट बैंक भी इस क्षेत्र में काम कर रहा है! और अपनी सभी सेवाएं लोगों तक उपलब्ध करा रहा है! Paytm Payment Bank को लाइसेंस प्राप्त होता है! इसलिए यह एक अधिकृत बैंक के जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुरू की गई है! अगर आप भी पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़ते है! तो इसके साथ जुड़कर आप भी अपना रोजगार स्थापित कर सकते है! अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक में अपना स्वयं का बचत खाता खुलवाना चाहते है!
तो यहाँ पर आप डिजिटल रूप से अपने मोबाइल के द्वारा ही अपना खाता खुलवा सकते है! Paytm Payment Bank Bc अपनी फ्रेंचाइजी भी उपलब्ध कराता है! जिसके जरिये आप ग्रामीण क्षेत्र से जुड़कर आसानी से पेटीएम पेमेंट बैंक की फ्रेंचाइजी लेकर अपने गाँव कस्बों के लोगों तक यह सेवाएं उपलब्ध करा सकते है!
Paytm Payment Bank Bc Agent
पेटीएम पेमेंट बैंक बीसी एजेंट आप दो तरीके से बन सकते है! पहला तरीका आप अपने नजदीकी Paytm अधिकारी से संपर्क करके Paytm Payment Bank Bc Agent बन सकते है! जो आपको पूरी जानकारी देंगे! और साथ ही साथ आपको एक Paytm Payment Bank CSP Agent भी बना देंगे! और दूसरा तरीका आप ऑनलाइन अप्लाई करके भी अपने एरिया के Paytm Payment Bank अधिकारी से संपर्क करके भी एक Paytm Bc Agent बन सकते है! लेकिन दोनों कंडीशन में यही रहेगा! कि आपको Paytm Payment Bank Paytm अधिकारी द्वारा ही बनाया जाएगा! हम नीचे आपको दोनों तरीके बताने जा रहे है! आप कोई भी तरीका अपनाकर Paytm Payment Bank खोल सकते है!
Paytm BC Agent Document Required
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- दुकान के बाहर का फोटो
- दुकान के अंदर का फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
Paytm BC Agent How To Apply Online Process
- सबसे पहले Paytm Payment Bank आवेदन करने के लिए उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ!
- सफलतापूर्वक वेबसाइट खुल जाने के बाद ऑनलाइन Paytm Payment Bank के लिंक पर क्लिक करें!
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे! तो आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा!
- Paytm Payment Bank आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें!
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी को भरना होगा!
- सबसे पहले अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें!
- फिर अपना नाम, एड्रेस और अपना पिन कोड डालें!
- पिन कोड डालने के बाद अपने राज्य का चयन करें!
- इसके बाद अब आपसे पूछा जाएगा! कि क्या आपके पास पहले से कोई आउटलेट है! या दुकान है! तो आप Yes पर क्लिक करें! अन्यथा No पर क्लिक करें!
- फिर आपसे पूछा जाएगा! कि क्या आपके पास पहले से कोई बैंकिंग केंद्र है! अगर है! तो Yes करें! और नहीं है तो No पर चैकमार्क लगाएं!
- अब आपको यहाँ पर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है!
- Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका Paytm Payment Bank Bc Agent के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा!
- अब आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर पेटीएम की तरफ कॉल आएगा! जिसमे आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा!
- संपूर्ण वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको Paytm Payment Bank Bc Agent बना दिया है! और आपको इसका User Id and Password प्रदान कर दिया जाएगा!
Who Can Become A BC Agent
- पेटीएम पेमेंट बैंक खोलने के आपके पास एक दुकान या आउटलेट होना चाहिए!
- और आपको 12th पास होना चाहिए!
- यह Paytm Payment Bank Bc Agent बनने के लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए!
- आपको पेटीएम बैंक खोलने के लिए एक स्मार्ट फोन और लैपटॉप होना चाहिए!
- अगर आप Paytm Payment Bank BC Agent बन रहे है! तो आपके पास 1 फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी चाहिए!
- Payment Payment Bank BC Agent बनने के लिए आपको बैंकिंग सम्बंधित सेवाओं की जानकारी होनी चाहिए!
सेवानिवृत बैंक कर्मचारियों, सेवानिवृत शिक्षकों, सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों के किसी भी व्यक्ति, किरण/ मेडिकल / मेले के मालिक मूल्य दुकानों, स्वयं सहायता समूहों( SHG) के अधिकृत कार्यकर्ता जो बैंकों से जुड़ें है! सभी बीसी एजेंट बन सकते है! पेटीएम और अधिक जानकारी के लिए आप Paytm की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है!
Paytm का ATM लगवाकर करें कमाई
दोस्तों अगर आप Paytm का ATM लगवाकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है! और घर बैठे मुनाफा कमाना चाहते है! तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है! Paytm का ATM लगवाने के लिए या पेटीएम पेमेंट बैंक एटीएम सर्विस लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी!
- सबसे पहले आपको Paytm Payment Bank Bc Agent बनना होगा!
- जैसे ही आप पेटीएम बैंक बीसी एजेंट बन जाते है! तो आपको पेटीएम द्वारा पेमेंट बैंक सर्विस प्रदान की जाती है!
- Paytm Payment Bank सर्विस के अंदर आपको Paytm का ATM सेवा प्रदान की जाती है!
- आप इस पेटीएम का एटीएम सर्विस की मदद से अपने ग्राहकों का पैसा जमा और निकाल सकते है!
- आप अपने नजदीकी किसी भी ग्राहक का बैंक खाता खोल सकते है! और जब भी कोई पैसा निकलने आएगा! तो आप उसको पैसा निकाल कर दे सकते है!
- आपको यहाँ पर पैसा जमा और निकासी करने पर अच्छा कमीशन दिया जाएगा!
- Paytm का ATM की सेवा सही राज्यों में शुरू की गयी है! इसकी अधिक जानकारी के लिए आप पेटीएम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है!
PAYTM ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
दोस्तों ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से पहले इसके कुछ शर्तों के बारे में जान लेना जरूरी है! ग्राहक सेवा केंद्र वही व्यक्ति खोल सकता है! जिसको कंप्यूटर चलाने की जानकारी है! साथ ही उसका खुद का एक Paytm अकाउंट होना चाहिए!
PAYTM क्यों दें रहा है मौका
जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया Paytm ने अपनी Banking सेवा की शुरुआत कर दी है! और इस में करोड़ों ग्राहकों के नए खाते खोले जाने है! खाता खोलने के बाद उस में डिपाजिट, विड्रोल, बैलेंस बैलेंस इंक्वायरी,मनी ट्रांसफर इत्यादि की सुविधा की भी जरूरत होने वाली है! इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए Paytm आम लोगों को BC एजेंट बनने का मौका दे रहा है! और इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके है!
यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.org/mahatma-gandhi-gramin-seva-kendra
Benefits Of Paytm Payment Bank BC Agent
इसके फायदे तो बहुत सारे होने वाले है! लेकिन हम आपको कुछ फायदों के बारे में बता देते है! सबसे पहले आप एक ट्रस्टेड कंपनी के वर्कर बन जाओगे! यानी आपकी खुद की एक बैंक खुल जाएगी! जिसके माध्यम से आप अपने ग्राहकों को बहुत सारी सुविधाएँ दे पाओगे! जैसे कि आप अपने ग्राहकों का पेटीएम का नया अकाउंट खोल पाओगे,पैसे जमा, खाते से पैसे निकासी, मनी ट्रांसफर, PAYTM की KYC करना इत्यादि की सुविधा दे पाओगे!
नोट: हर काम पर आपको पेटीएम के तरफ से एक निश्चित कमीशन दिया जाएगा! जिसकी जानकारी आपको पेटीएम के अधिकारी के द्वारा ही मिल पाएगी!
PAYTM BC के लिए खर्च कितना आएगा
वैसे तो Paytm bc एजेंट बनने के लिए आप से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा! लेकिन आपको कुछ एडिशनल खर्च करने पर सकते है! कि आपके पास एक दुकान होना चाहिए! कंप्यूटर इंटरनेट की सुविधा मौजूद होनी चाहिए! बाकी Paytm bc एजेंट बनने के लिए आपको ज्यादा भटकना नहीं है! बस आप इनकी बैंकिंग की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर दें!
I Want To Become Paytm Payment Bank BC Agent…
Sir mujhe paytm bc agent banna hai
I am csc user how can I become a pàytm bank bc
Sir kya paytm ka bc point aadhar kendra chalane ke liye le sakte hai kya
Mujhe id chahiye sir Paytm pement bank ka
Sir ji mujhr paytm ka bc banana hai
Distric pilibhit se batao sir ji paytm bc point kaise milega
Sir mujhe paytm ka BC agent Banna Hai pleas
I want kyc center