How To Download CSC Certificate, CSC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे|

//

How To Download CSC Certificate, CSC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे

दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है! तो आप अपना CSC Certificate Download करना चाहते है! तो हम आपको आज इसकी प्रक्रिया बतायेंगे!

CSC CERTIFICATE क्या होता है / CSC CERTIFICATE

दोस्तों जैसा  कि आप सभी लोग जानते है! कि CSC एक गवर्नमेंट अप्रूव्ड कंपनी है! इसमें सारे लोग VLE के तौर पर काम करते है! CSC से हर प्रकार के सरकारी पत्र का आवेदन किया जा सकता है! यहाँ से आप पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी इत्यादि जैसे बहुत सारे काम कर सकते है! आप बहुत सारे सरकारी काम कर रहे है! तो आप पर हमेशा एक खतरा बना रहता है! सरकारी अधिकारी के वेरिफिकेशन का और कभी कोई सरकारी अधिकारी आपके दुकान पर आते है! आप इस CSC Certificate को दिखाकर अपने प्रमानता को उनके सामने रख सकते है! आप उनको बता सकते है! वह पूरी तरह से सरकारी मान्यता प्राप्त है!

CSC Certificate Download 2021 New Update

CSC Certificate डाउनलोड करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स तथा इनफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने कुछ नई अपडेट जारी की है! जोकि इस प्रकार है!

  • केवल वही Vles सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है! जिन्होंने अपने सीएससी अकाउंट को दोबारा से री रजिस्टर ऑफिसियल वेबसाइट पर किया है!
  • केवल वही Vles सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है! जिन्होंने अपने अकाउंट को सफलतापूर्वक क्यूसी वेरीफाइड किया है!
  • क्यूसी वेरीफाइड यूजर्स सीएससी बैंकिंग पार्टनर के साथ करंट अकाउंट खोल सकते है!
  • CSC रजिस्टर्ड यूजर को जल्द से जल्द केवाईसी पूरा करना अनिवार्य है!

How To Download CSC Certificate, CSC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे|

CSC CERTIFICATE DOWNLOAD HIGHLIGHTS

योजना का नाम  कॉमन सर्विस सेंटर 
लांच किया  CSC E- Governance इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 
उद्देश्य   असली कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की पहचान करना 
लाभ  CSC  को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करना 
CSC Certificate Download यहाँ क्लिक करें 

यह भी देंखे: शाला दर्पण राजस्थान 

CSC सर्टिफिकेट कब और किस VLE को मिलता है?

अगर आप एक CSC VLE है! तो आपको बताना चाहेंगे की जिन VLE का रजिस्ट्रेशन CSC के अंतर्गत हुआ है! और जिनका QC वेरिफिकेशन हो चुका है! केवल वही अपने CSC Certificate को डाउनलोड कर सकते है!

BENEFITS OF CSC CERTIFICATE

  • किसी भी सरकारी अधिकारी या पुलिसकर्मी के द्वारा आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं दी जाएगी!
  • अगर आप किसी बैंक से छोटे- मोटे लोन के लिए आवेदन करते है! तो आप CSC Certificate का इस्तेमाल भी कर सकते है!
  • CSC Certificate को आप अपने common service center के बाहर और भीतर जरूर लगाकर रखें!

CSC Certificate होने के और भी फायदे है

किसी भी सरकारी अधिकारी या पुलिसकर्मी के द्वारा आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं दी जाएगी! अगर आप किसी बैंक से छोटे-मोटे लोन के लिए आवेदन करते है! तो आप CSC Certificate का इस्तेमाल भी कर सकते है! सीएससी सर्टिफिकेट को आप अपने कॉमन सर्विस सेंटर के बाहर और भीतर जरूर लगाकर रखें!

HOW TO CSC CERTIFICATE DOWNLOAD?

  • सबसे पहले register.csc.gov.in पर जाएँ! register.csc.gov.in पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे!
  • वेबसाइट पर जाते ही My Account वाले सेक्शन के अंतर्गत आपको Login करना होगा!
  • लॉग इन करने के लिए अपनी CSC ID और दिए गए Captcha Code को सबमिट करना होगा!

CSC CERTIFICATE DOWNLOAD

  • अब आपके CSC Registered Email ID पर OTP भेजा गया होगा! उस OTP को दर्ज कर Validate के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • इस संपूर्ण प्रक्रिया में आपको Browser chrome का उपयोग करना है! और आपको इस संपूर्ण प्रक्रिया के द्वारा अपने Biometric device को अपने system के साथ कनेक्ट करके भी रखनी है!
  • अब यहाँ पर आपके Biometric device की लाइट जल जाएँगी! उस पर आप अपना फिंगर रखें और Finger capture होने का इंतजार करें!

csc login finger capture

  • आपका बायोमेट्रिक जैसे ही सफलता पूर्वक कैप्चर हो जाता है! आप अपने CSC Account Dashboard में Login हो जाते है!
  • अब यहाँ पर आपको एक ऑप्शन Certificate का देखने का मिलता है!

CSC CERTIFICATE DOWNLOAD1

  • Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • Next पर क्लिक करते ही आपका CSC Certificate Download हो कर आ जाएगा! जिसे आप Save and Print कर अपने प्रयोग में ला सकते है!

CSC Certificate New Vle

CSC Certificate Download करने में ज्यादातर समस्या अभी New Vle को आती है! अगर आपकी CSC Id फिलहाल में ही बनी हुई है! और आप CSC Login करने पर CSC Certificate Download नहीं कर पाते हो! तो आप कुछ महीनों का इंतजार करो! जब CSC SPV के द्वारा आपकी CSC Id पूरी तरह से अप्रूव कर दी जाएगी! तब जाकर आप ऊपर बताएं गए प्रक्रिया को अपनाकर CSC Certificate Download कर पाओगे!

CSC Certificate Download Re Registration

दोस्तों खुशी की बात ऐसे Common Service Center Operator के लिए है! जिन्होंने अपना CSC Re Registration किया था! अब Re Registration Vle भी अपना CSC Certificate Download कर सकते है!

Track status of CSC certificate application

  • अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए आपको CSC E-gov की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर होम पेज से ”ट्रैक एप्लीकेशन” ऑप्शन पर जाएँ!
  • ”यहाँ क्लिक करें” ऑप्शन पर क्लिक करें और स्क्रीन पर एक नया वेब पेज दिखाई देगा!

Track status of CSC certificate application

  • स्क्रीन पर अपना ”एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर (application reference number)” और कैप्चा कोड दर्ज करें!
  • इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • इस प्रकार से अब आपकी एप्लीकेशन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी!

2 thoughts on “How To Download CSC Certificate, CSC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे|”

Leave a Comment