How to Check Aadhar Card Sim Registration
How to Check Aadhar Card Sim Registration: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है! कि Aadhar Card एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है! आधार कार्ड के माध्यम से आप अपने नाम पर सिम कार्ड चालू करवाते है! लेकिन कई बार ऐसा होता है! कि सिम कार्ड को निकलवाने के समय दो बार आपके पहचान का इस्तेमाल कर एक और फर्जी सिम कार्ड निकालकर उसका इस्तेमाल गलत कामों में करते है! फर्जी सिम के माध्यम से गलत काम कोई और करता है! लेकिन पहचान आपकी होने की वजह से आप मुसीबत में फस सकते है! इसलिए Telecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection के तरफ से एक सुविधा शुरू की गयी है! जिसके माध्यम से आप यह पता कर सकते है! कि आपके आधार कार्ड पर कितना सिम है!
Useful Devices for CSC Center
How to Check How Many Sim On My Aadhar Card
Telecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection (TAFCOP) के तरफ से इसकी सुविधा शुरू की गयी है! आप इससे यह जानकारी प्राप्त कर सकते है! कि आपके आधार कार्ड पर कितना सिम चालू किया गया है! अगर कोई ऐसे सिम कार्ड तो नहीं है! जो आपने चालू नहीं करवाया है! लेकिन किसी और ने आपके पहचान का गलत इस्तेमाल कर इस सिम कार्ड को निकलवाया है! तो आप इसकी जाँच कर सकते है! जिससे की आपके नाम पर किसी तरह का कोई गलत न हो!
इससे मिलने वाले फायदे
आपको इसके माध्यम से बहुत सारे फायदे मिलेंगे! ऐसे बहुत सारे लोग होते है! तो फर्जी तरह से आपके पहचान का उपयोग करके सिम कार्ड निकाल लेते है! और इसका गलत तरीके से वह इस्तेमाल करते है! अगर कोई इसके माध्यम से आपके आधार कार्ड पर निकाले गए सिम कार्ड का उपयोग कर रहे है! तो उनका पता आप लगा सकते है! और फर्जी सिम को लेकर शिकायत भी कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/rajasthan-vidya-sambal-yojana
Aadhar Sim Card Check Online 2022
- आपके आधार कार्ड पर कितना सिम कार्ड चालू है! यह जानने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Home Page पर आपको Enter Your Mobile Number का Option दिखाई देगा!
- उसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है! जो भी आपके आधार कार्ड से लिंक है!
- उस नंबर को डालने के बाद आपको Request OTP पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपको अपना OTP Verify करना होगा!
- आपके सामने इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुडी सारी जानकारी नीचे देखने को मिल जाएगी!
फर्जी सिम का रिपोर्ट ऐसे करें
- आप जैसे ही अपना OTP Verify करने के बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड पर कितना सिम चालू है! इसकी जानकारी खुलकर आ जाएगी!
- वहां आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे!
- आप जिस भी सिम का उपयोग नहीं करना चाहते है! या फिर जो सिम आपको लगता है! फर्जी उसे आपको सेलेक्ट करना होगा!
- इसके बाद आपको Report पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके उस सिम को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा!