Table of Contents
How To Cancel Ticket Booking
How To Cancel Ticket Booking: दोस्तों अगर आपने अपना Ticket Counter करवाया है! और आप उसको Cancel कराना चाहते है! आपको इसके लिए IRCTC के माध्यम से Train Ticket की Booking Cancel करा सकते है! इस Post में हम आपको इससे सम्बंधित संपूर्ण जानकारी देंगे!
How To Cancel Window Train Ticket
ट्रेन की टिकट वैसे तो ऑनलाइन ही Book की जाती है! Online माध्यम से Train Ticket Book करने में यह फायदा होता है! कि आप घर बैठे जब चाहे अपने Android Phone से इसे Cancel कर सकते है! लेकिन अभी सब लोग Counter से Ticket Book कराते है! जिसको Cancel कराने के लिए एक अलग प्रकार का Process होता है! जिसके लिए उसके नियम भी अलग है! आप जब भी Window ट्रेन टिकट Cancel कराने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है! ऐसे में जानते है! जब Window टिकट कराते है! तो उसे फिर Cancel करवाना चाहते है! तो आप उसको Online ही Cancel करवा सकते है!
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/inaugural-offer-for-csc-vles
Ticket Refund Process
- आपको सबसे पहले इसकी Official Website पर जाना होगा!
- फिर आपको Home Page पर सबसे ऊपर Cancelation का Option दिखाई देगा!
- सभी नियम देखने के बाद Check Box पर Click करें!
- New Page open होगा! इसमें आपको सारी Detail सही-सही भरनी है!
- आपके उस नंबर पर OTP आएगा! जो आपने Counter पर Ticket बुक कराते समय डलवाया था!
- OTP को Verify करें, OTP भरने के बाद आपके सामने PNR की Details आ जाएगी!
- इन सभी जानकारी को Verify करने के बाद Cancel Ticket पर Click करें! इसके बाद आपको Refund वाला Amount स्क्रीन पर दिखाई देगा!
- आपको PNR और Refund की Details भेज दी जाएगी!
पैसे Return कैसे मिलेंगे
जब आप अपनी तरफ से Ticket Cancel की Request दें बना देंगे! तब आपको इसके बाद एक मैसेज मिलेगा! आपको इसमें जानकारी दी जाएगी! और आपको रूपये Return कहाँ से मिलेंगे! यह स्थान आपके पास का Railway Station होगा! यह मैसेज आपको इस Format में मिलेगा! ”Your PNR xxxxxxxxxxx has been Cancelled. Collect refund amount xxxxx from journey commencing station or nearby satellite PRS locations. Ref. term & Condition.” इसमें Cancelation के पैसे समय के आधार पर Depend करता है!
Rule Of Ticket Cancelation
काउंटर से Book करायी गई टिकट को Cancel करवाने के लिए उस Phone Number देना आवश्यक होगा! जो Booking के समय दिया गया था! साथ-साथ इन Tickets के पैसे Refund Time वाले नियम लागू होगा! अगर Ticket Confirm है! तो Train के चालू होने के 4 घंटे पहले तक ही टिकट को Online माध्यम से Cancel हो सकता है! वहीं टिकट RC होने पर 30 मिनट तक पहले तक टिकट Book की जा सकती है!