How To Apply New Ration Card Through CSC
How To Apply New Ration Card Through CSC: भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला राशन कार्ड एक Family Documents है! जो भारत के प्रत्येक राज्य के पात्र एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है! इसमें परिवार के सभी सदस्यों का व उनकी उम्र व मुखिया से सम्बन्ध आदि का लेखा जोखा रिकॉर्ड किया जाता है!
Kinds Of Ration Card
सरकार की तरफ से गरीब परिवारों को उनकी गरीबी के अनुसार! दो या तीन श्रेणियों में बाँट कर उनको अलग-अलग तरह का राशन कार्ड जारी किया जाता है! जिससे उनको उनकी श्रेणी के हिसाब से जारी किये गए! राशन कार्ड पर मिलने वाले लाभ प्रत्येक माह सरकार की तरफ से प्राप्त होते है!
Useful Devices for CSC Center
CSC से Ration Card कैसे बनवाएं
अगर आप एक CSC Vle है! और आप अपने Digital Seva Portal से राशन कार्ड के लिए Apply करना चाहते है! आप सबसे पहले Uttar Pradesh राज्य की CSC E-district Services को Open करने के लिए UP Edistrict Portal को Login करना होगा! इसके बाद आप अपने ग्राहकों के लिए! नए राशन कार्ड के आवेदन (New Ration Card Application) व Ration Card Correction का काम कर सकते है!
How to Apply Ration Card For UP
अगर आप एक साइबर कैफे या जनसेवा केंद्र संचालक है! और आपके CSC Id पर Uttar Pradesh E-district Services उपलब्ध नही होने के कारण! आप UP Ration Card के लिए आवेदन करने में सक्षम नहीं है! तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नही है! आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने जिले के Edistrict District Provider से एक उत्तर प्रदेश जन सेवा केंद्र आईडी पासवर्ड प्राप्त कर Uttar Pradesh Ration Card Portal को Login कर up fcs portal को Login कर नए राशन कार्ड आवेदन व संशोधन का काम कर सकते है!
Required Documents For Ration Card
- आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो
- सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- परिवार के किसी एक सदस्य का बैंक पासबुक
- गरीबी रेखा से नीचे आय प्रमाण पत्र (सभी राज्यों के लिए आवश्यक नहीं)
Online Application Process For Ration Card
- उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड आवेदन हेतु सबसे पहले आपको up edistrict Portal को Login करना होगा!
- Login करने के लिए सबसे पहले https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ पर जाएँ!
- इसके बाद User Type में CSC/E district User Select करें!
- और अपना आईडी पासवर्ड दर्ज कर Login करें!
- Login होने के बाद स्क्रीन पर दिए गए Apply For Interigrated Services पर क्लिक करें!
- और इसके बाद तीसरे नंबर पर दिए गए Food and Civil Services Ration Card पर क्लिक करें!
- और nfsa Portal पर NFSA का चयन कर नए राशन कार्ड आवेदन अथवा संसोधन के लिए आवेदन करें!