How to Apply Income Certificate Online

//

How to Apply Income Certificate Online

How to Apply Income Certificate दोस्तों इण्डिया में यदि किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद! स्कालरशिप फॉर्म के लिए अप्लाई करना चाहते है! तो आपको इनकम सर्टिफिकेट या आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है! तो आपको इनकम सर्टिफिकेट या आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है ( How to apply Income Certificate online) ! यदि आप बैंक से लोन लेने जाते हैं  तो वहां पर भी आपको इनकम सर्टिफिकेट आय प्रमाण पत्र एक कॉपी की जरूरत होती है! तो आज मैं आपको बताने वाला हूं , की इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन घर बैठे कैसे बना सकते हैं !व् मैं आपको यहां पर पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दूंगा! यदि आप जानकारी वीडियो के माध्यम से जानना चाहते हैं! तो उसका वीडियो नीचे दिया गया है! कि आपको ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप कैसे फॉर्म भरने हैं |

How-to-apply-Income-Certificate-online

OFFLINE आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज 

एक पासपोर्ट साइज फोटो
2. आधार कार्ड या वोटर कार्ड
3. राशन कार्ड (How to apply Income Certificate online)
4. एप्लीकेशन फॉर्म ( Application-Form)
5. सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म ( Declaration-Form )
6. ग्राम प्रधान नगर पार्षद और पटवारी द्वारा हस्ता रे हस्ताक्षर हुई रिपोर्ट

आय प्रमाण पत्र OFFLINE बनवाने का प्रोसेस 

. income certificate application form में सारी जानकारी भरें (Download  Application-Form )!
2. application form अपने गांव के सरपंच या नगर पार्षद से वेरीफाई करवा लें !
3. अपने गांव के पटवारी से वेरीफाई करवा ले ( How to apply Income Certificate online) !
4. अपने गांव या पास के csc यानी जन सेवा केंद्र में जाएं !
5.csc (सीएसई ) में आपका फॉर्म ऑनलाइन fill किया जाएगा और आपकी एक CIDR ID आईडी जनरेट कर दी जाएगी !
6. आपके सारे डॉक्यूमेंट अपलोड किये जायेंगे !
7. फॉर्म भर जाने पर आपको वह रसीद दे देगा !
8. यदि आपके डॉक्यूमेंट सही पाए जाते हैं ,तो तहसीलदार आपके लिए एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी कर देगा !
9. आप 10 दिन बाद ऐसी सेंटर जाकर अपना सर्टिफिकेट ले सकते हैं !

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस 

  1. वेबसाइट पर जाएं (Uttar pradesh)
    2. अपने आप को सिटीजन की तरह रजिस्टर करें
    3.ऑनलाइन आवेदन में आय प्रमाण पत्र सिलेक्ट करें
    4.आय प्रमाण पत्र में सही जानकारी भरें
    5. अपने आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
    6. सबमिट पर क्लिक करें
    7. फार्म को प्रिंट करके रख ले
    8. फीस पेमेंट करें !
  2. नोट यह भी पढ़े बिहार ऑनलाइन आय जाति निवास कैसे करे 

Leave a Comment