ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें
Driving Licence Online Apply, Driving Licence, ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, How to apply for driving license: दोस्तों आजकल के समय में सभी के पास व्हीकल होता है! जिसको चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस(driving license) का होना बहुत जरूरी होता है! बहुत से लोग थोडा सा समय बचाने के चक्कर में एजेंट की मदद लेते है! और फालतू में ज्यादा पैसे लगा देते है! इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! कि ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये! ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की संपूर्ण प्रक्रिया हम आप को बतायेंगे!
Driving Licence के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए!
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए!
वाहन के प्रकार के अनुसार जानकारी
Type of Permanent Driving Licence | Eligibility Criteria |
Motorcycles बिना gear वाले (with a Capacity of up to 50 cc) | उस Applicant की आयु at least 16 years Old होनी चाहिए! और यदि वो 18 वर्ष से कम भी है! तो उसके Parent या guardians की रजामंदी होना आवश्यक है! |
Motorcycles gear के साथ | इसमें applicant की आयु at least 18 years old होनी चाहिए! |
Commercial Heavy Vehicles and Transport Vehicles | यहाँ applicant कम से कम 8th standard पास होना चाहिए! The applicant की आयु at least 18 years old होनी चाहिए! |
General Requirement | Applicant को traffic rules and regulations के बारे में जरूर पता होना चाहिए! इसके साथ उस applicant के पास Valid age proof and address proof documents होना अत्यंत आवश्यक है! |
यह भी पढ़ें: मुफ्त बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश
Useful Devices for CSC Center
driving license के लिए आवश्यक दस्तावेज
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ दस्तावेज भी होने चाहिए!
रेजिडेंस प्रूफ( स्थाई पता प्रमाण पत्र )
जैसे- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली या टेलीफोन बिल, हाउस टैक्स की रसीद, राशन कार्ड, सरकारी कर्मचारी को जारी किए गए एड्रेस युक्त आईडी कार्ड, तहसील या डीएम ऑफिस से जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र आदि!
एज प्रूफ ( आयु प्रमाण पत्र)
जैसे- बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूल /10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, सीजीएचएस कार्ड, या मजिस्ट्रेट के सामने डेथ ऑफ बर्थ का एफिडेविड!
आईडी प्रूफ
जैसे- पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि!
पासपोर्ट साइज फोटो
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म/ Driving Licence(DL) Apply Online
- सबसे पहले आपको यहाँ पर दिए गये वेबसाइट पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
- अब आपसे पुछा जाएगा आप किस स्टेट का लाइसेंस बनवाना चाहते है! उस State को सेलेक्ट कीजिए!
- अब आपके सामने ऑप्शन आएगा अप्लाई ऑनलाइन| अब Apply Online लिंक पर क्लिक करके New Driving Licence लिंक पर क्लिक करें!
- अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा! जहाँ पर आपको मांगी गई सारी जानकारी सही से भरनी होगी!
- आवेदन के लिए फीस भी आप ऑनलाइन ही जमा कर सकते है!
- आवेदन संपूर्ण होने पर आवेदन संख्या नोट करके रख लें!
ऑनलाइन आवेदन संपन्न होने पर क्या करें
- इसके बादआपको फिजिकल ड्राइविंग टेस्ट शुरू होगा!
- यानी अब आपको टू व्हीलर, फोर व्हीलर या जिस व्हीलर डीएल के लिए आपने अप्लाई किया है!
- वो वाहन आपको सम्बंधित अधिकारी के सामने सही ढंग से चलाकर दिखाना होगा!
- इस फिजिकल ड्राइविंग टेस्ट के लिए आपको अपना वाहन साथ लेकर जाना होगा!
- ये ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करने के लिए सबसे जरूरी बात यह है! कि टेस्ट देते समय कभी भी अपनी ड्राइविंग को लेकर ओवर कॉंफिडेंट न बनें!
- साथ ही समाने खड़े अधिकारी के निर्देशों को मानते हुए सभी ट्रैफिक रूल्स फॉलो करते हुए गाड़ी चलाएं!
- जब सम्बंधित मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर आपको ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में पास घोषित कर देगा! उसके बाद आपके आवेदन को पूर्ण रूप से स्वीकृत मिल जाएगी! और कुछ ही दिनों में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है!
driving license के खोने पर आपको क्या करना चाहिए
दोस्तों यदि आपका Driving License खो गया है! तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है! क्यूंकि आप इसके बदले में दूसरा इसका duplicate apply कर सकते है! इसके लिए आपको कुछ निर्देशों का पालन करना पड़ेगा!
- सबसे पहले नजदीकी Police station में जाएँ जहाँ आपका Driving License खो गया है!
- वहां एक Complaint Lodge करें! और ये निश्चित करें! कि आपके पास उस Complain (FIR) की एक Copy होनी चाहिए! ताकि आप बाद में उसका इस्तेमाल कर सकें!
- अपने शहर के Notary office में जाएँ! और एक affidavit stamped paper में तैयार करें! इसके लिए आपको थोडा सा Charges पड़ सकता है! वह affidavit एक proof की तरह काम करेगा! जिसमे ये mention रहेगा! कि वाकई आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है!
- यह affidavit अब डुप्लीकेट लाइसेंस फॉर्म के संलग्र कर जमा कर दें!