How to Apply For CSC Center Online 2024 | New CSC ID Registration 2024 Kaise Kare | CSC Registration New Process 2024

अगर आप खुद का CSC Center खोलना चाहते है! खुद का सीएससी केंद्र खोलकर How to Apply For CSC Center Online 2024 अपना बिजनेस करना चाहते है! तो आप सभी के लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है! आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है! क्योंकि हम आप सभी को यहां पर बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से अपना सीएससी सेंटर खोल के अपना बिजनेस शुरू कर सकते है! सीएससी सेंटर खोलने के लिए आपके पास सीएससी आईडी होना चाहिए! CSC Id आप किस प्रकार से ले सकते है! सीएससी आईडी के लिए किस प्रकार से CSC Registration 2024 करना होता है आप सभी को हम यहां पर बताने वाले है! कि आप How to Apply CSC Registration 2024 कर सकते है!

How to Apply CSC Registration 2023 | CSC Registration 2023

CSC Registration 2024

अगर आप सभी CSC New Registration कर एक नया CSC Center खोलना चाहते हैं! तो आप सभी के लिए बहुत ही खुशखबरी है! क्योंकि आप सभी को हम बताने वाले है! How to Apply For CSC Center Online 2024 अब आप किस प्रकार से CSC सेंटर लेने के लिए CSC VLE New Registration 2024 कर सकते है! CSC के तरफ से CSC Registration New Process सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए New Portal लॉन्च किया है! जिससे आप CSC New Registration कर सकते है!

CSC Registration 2024 करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा! हम आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से CSC कॉमन सर्विस सेंटर लेने के लिए आवेदन कर सकते है! आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन 2024 में कोई समस्या या फिर परेशानी न हो! इसके लिए हम आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की Stepe By Step जानकारी देंगे! जिससे आप भी बड़ी ही आसानी से CSC Registration 2023 कर सकते है!

New CSC Id Ke Liye Registration Kaise Kare

अगर आप एक नया सीएससी सेंटर लेना चाहते हैं! या फिर आपने इससे पहले सीएससी ID के लिए अप्लाई किया था! लेकिन उसका अप्रूवल नहीं मिल पाया है! तो आप सभी को बता दें कि CSC VLE Category के भीतर 1 नया से CSC ID लेने के लिए CSC की तरफ़ से 1 नया पोर्टल लॉन्च कर किया है जिसके भीतर आप नीचे बताये गये प्रोसेस को फलो करते हुए अप्लाई कर के एक नया सीएससी आईडी का अप्रूवल आसानी से पा सकते है!

CSC VLE Category  के भीतर एक नया CSC Id लेने के लिए CSC की तरफ से एक नया पोर्टल cscregister.csccloud.in लांच कर दिया गया है जिसके भीतर आप किस प्रकार से Apply कर सकते हैं! अब इस New Portal से CSC Id लेने के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे!

CSC Id New Registration

इससे पहले सीएससी रजिस्ट्रेशन के भीतर पुलिस वेरिफ़िकेशन बैंक BC IIBF Exam की Certificate की माँग नहीं की जाती थी! लेकिन क्योंकि CSC VLE बनने के बाद VLE भाइयों को Digipay के माध्यम से बैंकिंग का काम दिया जाता है! और पुलिस वेरिफ़िकेशन सबमिट करना उनको ज़रूरी होता है इसलिये अब से सीएससी आईडी मिलने के बाद अब नए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस में ये सारी चीज़ें रजिस्ट्रेशन के पहले ही ली जा रही! How to Apply For CSC Center Online 2024

नोट: अब आप सभी को CSC Id लेने के लिए Bank BC Certificate भी देना जरूरी है! बिना बैंक बीसी सर्टिफिकेट के आप सीएससी रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है!

Equipment’s For CSC Registration 2024

  • CSC सेंटर लेने के लिए आपके पास या फिर किराये की एक दुकान हो!
  • 1 Computer या लैपटॉप होना चाहिए!
  • 1 Printer हो!
  • और फिंगर स्कैनर डिवाइस हो!
  • आपके पास Inverter भी होना चाहिए!
  • और Internet Connection होना चाहिए!
  • और ग्राहकों के बैठने की जगह भी होनी चाहिए!

Documents For New CSC Registration

  • Applicant’s Photo
  • Indian Passport/Police Verification Report
  • Highest Qualification document
  • TEC Certificate
  • Bank BC Certificate
  • PAN card
  • Aadhar card (Front and Back side )
  • Voter List or Elector’s Photo Identity Card (EPIC)(Front and Back side )

How to Apply CSC Registration 2024

अगर आप How to CSC Registration 2024 करना चाहते है! तो आप यहाँ पर बताएं गए प्रोसेस से CSC New Registration कर सकते है!

  • सबसे पहले आपको CSC की इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
CSC REGISTRATION
  • Home Page पर आपको Get Started का ऑप्शन मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का New Page खुलकर आ जाएगा!
  • यहाँ पर आपको बताया गया है कि नया CSC Id के लिए Apply करने के लिए क्या टर्म एंड कंडीशन है! क्या Eligibility और Documents आपको देने होंगे!

यहाँ पर आपको टर्म एंड कंडीशन को टिक करके Get Started पर क्लिक करना है!

  • Click करते ही आपके सामने Registration Page खुलकर आ जाएगा! यहाँ पर जो यह Form है! वह 6 Steps में कम्पलीट होगा!
  • यहाँ पर सबसे पहले 1 Step में आपको अपना TEC Number और BC Certificate Number को दर्ज कर Validate पर क्लिक करना होगा!
  • Click करते ही आपका जो TEC Number है! वो Verify हो जाएगा! अब आपको नीचे आना है! और यहाँ पर आपको अपनी कुछ Personal DetailsMobile Number दर्ज करना है!
  • Mobile Number दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करना है! OTP दर्ज करने के बाद Validate करना है! Mobile Number Verify करना है!
  • इसके बाद आपको Additional Personal Details KIOSK Details भरना है!
  • इसके बाद 2 Step में आपको Email and PAN Details को दर्ज करना है!
  • और अब 3 Steps में आपको Bank Details को दर्ज करना है!
  • फिर आपको 4 Steps में आपको Documents Upload करना होगा! Documents Upload करने के लिए टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के बाद Next बटन पर क्लिक करना है!
  • Click करते ही आपके सामने 5 Step खुलकर आ जाएगा! और आप देख सकते है! कि Application Reference Number जनरेट हो चुका है! जिसे आपको नोट करके रख लेना है!
  • और 6 Step में Video को अपलोड करना होगा!
  • इस प्रकार से आप न्यू तरीके से New CSC Vle Registration कर सकते है!

How to Check CSC Application Status | Check CSC Status

  • सबसे पहले आपको CSC की इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
  • Home Page पर Apply के अंतर्गत Check Status पर Click करना होगा!
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
check CSC Status
  • यहाँ पर Application Reference Number और Email Id डालकर CSC Status Check कर सकते है!

यह भी पढ़ें: https://cscdigitalseva.org/new-ration-card-online-apply/

Leave a Comment