Table of Contents
Him Care Yojna 2021 Himachal Pradesh Online रजिस्ट्रेशन
Him Care Yojna 2021 Online रजिस्ट्रेशन: सरकार के द्वारा स्वास्थ्य में सुधार के लिए उन लोगों के तमाम प्रकार की योजनायें चलायी जाती है! जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है! वह अच्छी सेवाओं का वहन नहीं कर सकते! उन्ही योजनाओं में से एक हिम केयर योजना है! भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गयी है! हिमाचल प्रदेश के जो नागरिक आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है! उनके लिए हिम केयर योजना की शुरुआत की गयी है! योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2019 को की गयी थी!
Highlights Of HP हिम केयर योजना 2021
योजना का नाम | Him Care Scheme |
लाभार्थी | हिमाचल प्रदेश के नागरिक |
साल | 2021 |
उद्देश्य | स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना |
किसने लांच की | हिमाचल प्रदेश सरकार |
बीमा कवरेज | Rs 500000 |
प्रीमियम की राशि | Rs 365 से Rs 1000 |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Him Care Scheme Health Card
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को एक ई कार्ड प्रदान किया जायेगा! इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी फ्री में इलाज करवा सकते है! लाभार्थी से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जायेगा! लाभार्थी के इलाज का खर्च हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा वहन किया जायेगा!
Him Care Scheme Registration 2021
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी आधिकरिक वेबसाइट के माध्यम से स्वयं आवेदन कर सकता है! या लोक मित्र केंद्र या CSC सेंटर के माध्यम से भी आवेदन करवा सकते हैं! आवेदन का शुल्क 50 रूपये होगा! आवेदन जनवरी से शुरू हो जाता है और मार्च तक चलता है! किन्तु रेनुअल प्रक्रिया पूरे साल चलती है!लाभार्थी को अपनी श्रेणी के अंतर्गत ही आवेदन करना होता है! अगर नहीं करता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलता है!
Objective Of Him Care Scheme 2021
Him Care Scheme 2021 का मुख्य उद्देश्य उन सभी नागरिको को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है! जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर्ड नहीं है! इस योजना के अंतर्गत लगभग 5 लाख रूपये तक का मुफ्त में इलाज करवाया जा सकता है!
Beneficiary Of Him Care Scheme
- रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर
- मंरेगा वर्कर
- एकल नारी
- BPL श्रेणी के नागरिक
- दिव्यांग
- आंगनवाडी वर्कर
- वृद्ध नागरिक
- आंगनवाडी हेल्पर
- मिड डे मील वर्कर
- डेली वेज वर्कर
- पार्ट टाइम वर्कर
- आउटसोर्सिंग एम्पलायर
- कांट्रेक्चुअल एम्प्लाई
Eligiblety Of Himanchal Pradesh Him Care Scheme (पात्रता)
- लाभार्थी हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक ही इसका लाभ ले पाएंगे!
- लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना का पात्र नहीं होना चाहिए!
Procedure to apply under the Snow Care Scheme
- सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा!
- होम पेज पर आपको ऑनलाइन हिम केयर एनरोलमेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा!
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा! जिसमें आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा!
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा! क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर आएगा!
- आपको इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी!
- इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ दस्तावेजों को अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा!
- इस तरह से आप हिम केयर योजना के अंतर्गत आवेदन कर पायेंगे!
Portal login process
- सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा!
- होम पेज पर आपको पोर्टल लॉग इन के लिंक पर क्लिक करना होगा!
- फिर आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर आएगा!जिसमें आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड, तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा!
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा!
- इस तरह से लॉग इन पूरा हो जायेगा!
Procedure for viewing Him care enrollment status
- सर्वप्रथम आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा!
- होम पेज पर आपको हिम केयर एनरोलमेंट के टैब पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपको हिम केयर एनरोलमेंट स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा
- फिर आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना रिफरेन्स नंबर या राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा!
- इसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक कर्ण होगा!
- इस तरह एनरोलमेंट स्टेटस चेक कर पायेंग!
The process of migrating old cards to Him care
- आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा!
- इस होम पेज पर आपको हिम केयर एनरोलमेंट के टैब पर क्लिक करना होगा!
- फिर आपको माइग्रेट ओल्ड कार्ड टू हिम केयर के लिंक क्लिक करना होगा!
- उसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर आएगा! जिसमें आपको अपना URN नंबर डालना होगा!
- फिर सर्च क बटन पर क्लिक करना होगा! क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका पुराना कार्ड खुल कर आ जायेगा!
- इसके बाद आपको माइग्रेट बटन पर Click करना होगा!
- अब आपके आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल कर आएगा!
- इस Form में पूछी गयी Imortant जानकारी दर्ज करनी होगी!
- फिर आपको Submit Button पर Click करना होगा!
Card renewal process
- सर्वप्रथम आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की Official Website पर जाना होगा! फिर आपके सामने Home Page खुल कर आएगा!
- इसके बाद आपको Him Care enrollment के टैब पर Click करना होगा!
- फिर आपको Renual Of Card के लिंक पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर आएगा! जिसमें आपको अपना URN नंबर डालना होगा! फिर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा!
- आपका Card आपके सामने Open हो के आ जायेगा!
- उसके बाद आपको रिन्यू के Buttonपर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक Form खुल कर आएगा! इस Form में पूछी गयी Important जानकारी दर्ज करनी होगी! फिर Submit के ऑप्शन्स पर Click करना होगा!
Process Of Application Status Renewal
- आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की Official Website पर जाना होगा! इसके बाद आपके सामने Home Page खुल कर आएगा!
- इस Home Page पर आपको हिम केयर एनरोलमेंट के Tab पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपकी Computer Screen पर Renew Application Status के लिंक पर Click करना होगा!
- फिर आपके सामने एक दूसरा Page Open हो कर आएगा! इस पेज में आपको Him Care नंबर डालना होगा!
- फिर Search के Option पर Click करना होगा!
- आपकी Him Care Application खुल कर आ जाएगी!
- इसके बाद Renew के Option पर Click करना होगा!
Him Care Card Downloade Process
- आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की Official Website पर जाना होगा! फिर आपके सामने Home Page खुल कर आएगा!
- इसके बाद आपको हिम केयर एनरोलमेंट के Tab पर Click करना होगा!
- फिर आपको गेट माय हिम केयर कार्ड के लिंक पर Click करना होगा!
- आपके सामने एक दूसरा Page खुल कर आएगा! इस पेज में आपको Search कैटेगरी को Select करना होगा!
- Search कैटेगरी के अनुसार जानकारी भरनी होगी! फिर Search के Option पर Click करना होगा!
- आपका Him Care Card खुल कर आ जायेगा!
- अब आपको Download के Option पर Click करना होगा!
Card balance check process
- सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की Official Website पर जाना होगा! फिर आपके सामने Home Page खुल कर आएगा!
- इसके बाद आपको Check Card Balance के लिंक पर क्लिक करना होगा!
- फिर Him Care का चयन कर के URN number डालना होगा!
- इस प्रकार आप Card Balance को Check कर पाएंगे!
The process of adding a family member to Him care Scheme
- सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की Official Website पर जाना होगा! इसके बाद आपके सामने एक Home Page खुल कर आएगा!
- इस Home Page पर आपको Him Care Enrollment के टैब पर click करना होगा!
- फिर आपको Add Faimely Member Him Care के लिंक पर क्लिक करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने एक दूसरा page खुल कर आएगा! जिसमें आपको Him Care नंबर डालना होगा!
- उसके बाद Search के Option पर क्लिक करना होगा!
- इस प्रकार Him Care Card को चेक कर पाएंगे!
- इसके बाद Add Faimely Member के Option पर Click करना होगा! Click करते ही आपके सामने एक Form खुल कर आएगा!
- Form में पूछी गयी Important जानकारी भर कर Submit के Option पर Click करना होगा!
Process of viewing packages under Him care
- आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की Official website पर जाना होगा! आपके सामने Home Page खुल कर आएगा!
- फिर आपको Package के Link पर Click करना होगा!
- Package के लिंक पर Click करने के बाद Helth Benefit Package 2.0 Under PMJAY And Him Care के link पर Click करना होगा!
यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/how-to-use-pagemaker
TMS Log In Process
- आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की Official Website पर जाना होगा! फिर आपके सामने Home page Open हो कर आएगा!
- Home Page पर आपको TMS Log in के Button पर Click करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर आएगा! इस Page में आपको Username, Password और Capcha Code डालना होगा! फिर Login के Option पर Click करना होगा!
VLE login process
- आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की Official Website पर जाना होगा! फिर आपके सामने Home page Open हो कर आएगा!
- इस Home Page पर आपको Vle Login के बटन पर Click करना होगा!
- एक दूसरा पेज Open हो कर आएगा! जिसमें आपको आपका Usernamne और Password डालना होगा!
- फिर Sign in के Option पर Click करना होगा!
Procedure for viewing the hospital list under Him Care
- आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की Official Website पर जाना होगा! फिर आपके सामने Home page Open हो कर आएगा!
- इस Page पर Him Care के टैब पर Click करना होगा!
- फिर आपको Hospital List Him Care के link पर Click करना होगा!
- इस प्रकार Hospital List को Check कर पायेंगे!
Procedure for viewing the empaneled hospital
- आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की Official Website पर जाना होगा! फिर आपके सामने Home page Open हो कर आएगा!
- इस पेज पर आपको View Hospital के Link पर Click करना होगा!
- एक दूसरा Page Open हो कर आएगा! जिसमें आपको District Specialty का चुनाव कर Search के Option पर Click करना होगा!
- इस तरह से empaneled hospital List को Check कर पायेंगे!
Advanced Search in Hospital
- आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की Official Website पर जाना होगा! फिर आपके सामने Home page Open हो कर आएगा!
- Home Page पर आपको Advanced Search Hospital के Link पर Click करना होगा!
- फिर आपके सामने एक दूसरा page खुल कर आएगा! जिसमें आपको Hospital का नाम, District, Specility, facility डालना होगा! फिर Search के Option पर Click करना होगा!
Procedure for checking status and family member request status
- आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की Official Website पर जाना होगा! फिर आपके सामने Home page Open हो कर आएगा!
- इसके बाद आपको Add family member Status के Link पर Click करना होगा!
- फिर आपके सामने एक दूसरा Page Open हो कर आएगा! जिसमें आपको Him Care नंबर डालना होगा!