Apply HDFC Credit Card For CSC Vle

//

HDFC Credit Card For CSC Vle

HDFC Credit Card For CSC Vle: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है! कि आप HDFC Credit Card का आवेदन कैसे कर सकते है! कॉमन सर्विस सेंटर के अंतर्गत आने वाली एक नई सेवा के बारे में बताने वाले है! कि किस प्रकार से आप CSC द्वारा चालू की गई इस नई सेवा का लाभ उठा सकते है!

Apply HDFC Credit Card For CSC Vle

CSC SPV Announces that Now HDFC Bank Launched HDFC Credit Card Service For Vle. So Now All Vle Can Send Their Request For HDFC Credit Card

CSC Vle HDFC Credit Card

दोस्तों Common Service Center के साथ हुए समझौते के अनुसार HDFC Bank अपनी सेवाओं को CSC Center के माध्यम से उपलब्ध करवाने के साथ, सभी CSC Vle को उसकी आर्थिक स्थिति यानी Bank Account में मेंटेन किए गए Balance के अनुसार CSC Vle को Intrest Free 40 हजार रूपये से लगाकर 3 लाख रूपये व Limit वाला CSC Vle Credit Card Issue किया जाएगा! जिससे सभी CSC Vle अपने Digital Seva Portal को Recharge करने अथवा अपने जरूरी खर्चे या बिजनेस को बढ़ाने के लिए उस पैसे का उपयोग कर सकता है! और खर्च करने के अगले महीने जमा करने पर कोई भी ब्याज नहीं देना होगा!

What Is CSC Vle Credit Card

CSC Vle HDFC Bank Credit Card-ATM (Debit Card) की तरह का ही एक कार्ड होता है! जिसमे आप उधार पैसे निकाल सकते है! और एक महीने के भीतर पर आपको कोई भी ब्याज नहीं देना होता है! और अगर आप एक CSC Vle है! तो आप अपने और अपने Customers के लिए HDFC Credit Card Apply कर सकते है! और CSC HDFC Bank Credit Card को Apply करने पर मिलने वाला Commission For Credit Card प्राप्त कर सकते है!

Benefits Of CSC Vle HDFC Credit Card

दोस्तों अब CSC HDFC Bank की तरफ से 40 हजार से 3 लाख रूपये तक का Credit Card मुहैया कराया जा रहा है! Credit Card एक तरह का Intrest Free Loan है! जिसमे एक महीने में खर्च किए गए रूपये का अगले माह की 10-12 तारीख में भुगतान करना होगा! सभी CSC Vles अपने द्वारा HDFC Bank के ओपन किए गए A/C धारकों जिन्होंने 2500 रूपये Maintain किया है! उनको भी यह कार्ड बनवा सकते है! प्रत्येक Credit Card पर Vle को 460 रूपये का कमीशन दिया जाएगा!

How Register For HDFC Bank CSP

दोस्तों CSC (Common Service Center) के द्वारा चालू की गई इस नई सेवा का नाम HDFC Credit Card है! जैसा कि आप सभी को पता ही होगा! कि कॉमन सर्विस सेंटर का HDFC Bank के माध्यम से बैंकिंग से सेवाएं प्रदान करने का काम चल रहा है! और उसके लिए पूरे देश में बहुत सारे Vle लोगों के खाते भी खोले जा चुके है! कई जगहों पर CSC VLE को HDFC BC भी अपॉइंट किया गया है! और यह प्रक्रिया अभी भी चालू है! और बहुत सारे लोगों को इसके अंतर्गत जोड़ा जा रहा है! पूरे देश में एच डी एफ सी बैंक के माध्यम से बैंक की सेवाएं देने का काम कर रहे है!

यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/csc-hdfc-bank-csp

How To Apply Vle For HDFC Credit Card Full Process

दोस्तों अगर आप HDFC Credit Card लेना चाहते है! तो इसके लिए सबसे पहले आपको Digital Seva Portal पर Login करना होगा! Login करने के बाद आपको HDFC LOAN ढूंढना होगा! वहां पर आपको Credit Card का नाम का एक ऑप्शन दिख जाएगा! उस पर आप को क्लिक करना है! हम आपको बता दें कि यह सेवा आप अपने लिए और दूसरो Non Vle के लिए भी अप्लाई कर सकते है! जब आप Credit Card ऑप्शन पर क्लिक करेंगे! तो आपसे सारी जानकारी मांगी जाएगी! और आपके Bank Statement पिछले 1 वर्ष का आपसे अपलोड करने के लिए कहा जाएगा! जब आपकी सारी जानकारी सफलतापूर्वक भर लेंगे! HDFC Credit Card का सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद 24 से 48 घंटे बाद HDFC Bank की तरफ से संपर्क किया जाएगा! और आपके Credit Card के बारे में जानकारी दी जाएगी!

Eligibility For CSC Vle HDFC Credit Card

  • आवेदक एक CSC Vle होना चाहिए/ अथवा 18 वर्ष से ऊपर कोई व्यक्ति
  • आवेदक का HDFC Bank में एक Account होना चाहिए!
  • अगर आवेदक का HDFC Bank में A/C न हो तो पहले Account के लिए Apply For करें! फिर Credit Card
  • HDFC Account में न्यूनतम 2500 रूपये Maintain रखता हो!
  • किसी अन्य बैंक के साथ में किसी प्रकार का बकाया अथवा Credit Card का बिल भुगतान Pending न हो!

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को पूरा वाच करें!

Step By Step Credit Card Application Through CSC

  • सबसे पहले https://13.126.173.165/eloan/vlelogin.php पर जाएँ!
  • फिर दिए गए Digital Seva Connect पर क्लिक करें!
  • अपने CSC Id and Password को दर्ज करें!
  • अब HDFC Loan Portal पर जाकर Credit Card के लिंक पर क्लिक करें!
  • अब आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, पैन नंबर डालें! और Submit करें!
  • फिर अगली स्क्रीन पर Mobile Number और Captcha Code को दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करें!
  • OTP दर्ज करने के बाद आपको CSC Vle HDFC Credit Card Application फॉर्म को Submit करने के लिए अपने HDFC Bank Customer Id/ Net Banking Id /Debit Card Number Pin
  • के साथ में Login करें! और अपने Credit Card का चयन करने के बाद Pan Card, Aadhaar Card Income Proof आदि को Upload करें!
  • और Credit Card Application Form Final Submit करें! फिर अपने Application Number को Note करें!
  • और अपने नजदीकी HDFC Bank Branch Representative अथवा Vle Society से संपर्क करें!

Commission On CSC Vle HDFC Credit Card

दोस्तों CSC Digital Seva Portal के माध्यम से आप जितने भी Credit Card Apply करते हो! प्रत्येक Credit Card पर आपको 400+60 रूपये का कमीशन दिया जाता है! इसमें एक अच्छी बात है! की आप अपने Credit Card Application पर भी 460 रूपये का Commission कमा सकते है!

4 thoughts on “Apply HDFC Credit Card For CSC Vle”

Leave a Comment