HDFC Bank Balance Kaise Check Kare

//

HDFC Bank Balance Kaise Check Kare

HDFC Bank Balance Kaise Check Kare: दोस्तों अगर आपने अपना बैंक अकाउंट HDFC Bank में है! और आप अपने बैंक अकाउंट का Bank Balance Check करना चाहते है! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है! कि आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक कर सकते है!

How to Check HDFC Bank Balance by Missed Call

HDFC Bank Balance check

वर्तमान में सभी बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे ही bank balance inquiry या mini statement check करने की सुविधा प्रदान करते है! आप SMS या toll free number मिस कॉल देकर आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है! आज हम आपको HDFC Bank का Balance check करने के 3 आसान से तरीके बताने जा रहे है!

How to Check HDFC Bank Balance by Missed Call

अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस मिस कॉल के द्वारा चेक करना चाहते है! तो आपका Mobile Number आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए! HDFC Balance Check Missed Call के द्वारा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने HDFC Bank Account में Register Mobile Number से 18002703333 Toll Free Number पर एक मिस्ड कॉल देना होगा! इसके बाद कुछ ही सेकंड में आपकी कॉल कट हो जाएगी! और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक बैलेंस की जानकारी का एक मैसेज आ जाएगा!

SMS से HDFC Bank का Balance कैसे चेक करें 

SMS से HDFC Bank का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने HDFC Bank का बैलेंस चेक करने के लिए अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा!

  • Bank Balance Check करने के लिए SMS आपको नीचे स्क्रीनशॉट के अनुसार टाइप करना है!

How to Check HDFC Bank Balance by Missed Call

  • अब आपको इस SMS को 5676712 नंबर पर सेंड कर देना है! कुछ सेकंड के बाद आपको एक बैंक बैलेंस का मैसेज प्राप्त होगा! इसमें आप HDFC Bank का बैलेंस देख सकते है!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/rashtriya-swasthya-bima-yojana

ATM Card से HDFC Bank का Balance Check कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको अपने पास के नजदीकी HDFC ATM मशीन पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होगा!
  • ATM मशीन पर जाने के बाद आपको अपने ATM Card को स्वाइप करना होगा!
  • इसके बाद आपको अपने ATM Card के 4 अंकों के पिन को डालना होगा!
  • Balance Enquiry के Option को सेलेक्ट करें!
  • जैसे ही आप Balance Enquiry के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे! आपके सामने ATM मशीन पर बैलेंस दिख जाएगा! और ATM मशीन से आपको बैंक बैलेंस की Print Receipt प्राप्त हो जाएगी!

 

Leave a Comment