Table of Contents
HDFC Account opening status with application ID
HDFC Account opening status with application ID: दोस्तों अगर आप किसी गाँव में रहकर CSC Common Service Center चला रहे है! तो आपके पास HDFC बैंक का बैंकिंग कॉरस्पोंडेंट बनने का मौका है! गाँव में बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए HDFC Bank ने CSC के साथ समझौता किया है! देश में लगभग 3,00,000 CSC सेंटर है! जिसमे की 2.10 गाँव में कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए है! अगर गाँव में आपका CSC Center है! तो आप HDFC Bank का BC Point खोल कर अच्छी कमाई कर सकते है!
How To Open Current Account In HDFC Bank Vle
अगर आप HDFC Bank में अपना करंट अकाउंट खोलना चाहते है! तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से मिलना पड़ेगा! क्योंकि HDFC Bank में करंट अकाउंट खोलने की अथॉरिटी सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को ही है! क्योंकि CSC और HDFC Bank के साथ एक समझौता हुआ है! जिसके तहत HDFC Bank प्रत्येक सीएससी सेंटर को अपना HDFC Bank BC Point बनाने जा रही है! उसके लिए HDFC Bank प्रत्येक CSC का एक 0 अमाउंट पर करंट अकाउंट खुलवा रही है!
Required Document For HDFC Bank Current Account Opening
अगर आप HDFC Bank Current Account खुलवाना चाहते है! तो आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पास जाना होगा! जैसे ही आप अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पास जाएंगे! तो वह आपका HDFC Current Account के लिए Apply कर देंगे! और आपके मोबाइल पर HDFC Bank का मैसेज आ जाएगा! जिसमें आपको अकाउंट ओपनिंग की ट्रैकिंग आईडी ही होगी! जिसके माध्यम से आप अपने अकाउंट का Status चेक कर सकते है!
यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/csc-hdfc-bank-csp-service
How To Check HDFC Bank Account Status
अगर आप HDFC Bank के करंट अकाउंट का स्टेटस चेक करना चाहते है! तो आप उसके लिए HDFC का स्मार्ट अकाउंट की एप्लीकेशन डाउनलोड करके देख सकते है!
- सबसे पहले आपको HDFC Bank Smart Account Opening App डाउनलोड करना होगा!
- इसके बाद ट्रेक एप्लीकेशन पर क्लिक करके आपको ट्रैकिंग आईडी डालनी होगी!
- जैसे ही आप ट्रैकिंग आईडी डालकर सबमिट करेंगे! आपका करंट अकाउंट ओपनिंग का Status दिखा देगा!
How To Download HDFC Smart Account Opening Application
- सबसे पहले आपको HDFC Bank के स्मार्ट अकाउंट ओपनिंग ऐप (HDFC Smart Account Opening App) को डाउनलोड करना होगा!
- Download Smart Account App
- स्मार्ट अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करके, आपको इस फाइल को एक्सट्रैक्ट करना है! डॉट एपीके फाइल को अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल कर लेना है!
- इसके बाद आप अपने करंट अकाउंट ओपनिंग का स्टेटस जान सकते है!