Table of Contents
HARYANA SARKARI AWAS AWANTAN PORTAL ऑनलाइन लिस्ट
HARYANA SARKARI AWAS AWANTAN PORTAL ऑनलाइन लिस्ट, ऑनलाइन आवेदन,शहरी आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें,कॉलेज रजिस्ट्रेशन कैसे करें,परिवार रजिस्टर नक़ल कैसे निकाले,स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन कैसे करें,यूपी परिवार रजिस्टर नक़ल कैसे निकाले,परिवार रजिस्टर नक़ल कैसे निकाले उत्तर प्रदेश,उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नक़ल कैसे निकाले,गौशाला खोलने के लिए आवेदन किस प्रकार से करनी होती है,तालाब का पट्टा कैसे होता हैं,गाँव में मछली पालन के लिए तालाब का आवंटन कैसे करवाये,पशु शाला,पशु पालन लोन,गरीब किसानों,गौशाला खोलने: इस योजना को हरियाणा सरकार के द्वारा 2 अगस्त 2021 शुरू की गयी है! इस योजना क खास कर के हरियाणा सरकार के द्वारा कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया है! इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के Government कर्मचारी अपने आवास से रिलेटेड जानकारी देख सकते हैं! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से इस पोर्टल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जएगी!
इस Portal के जरिये government employees वरिष्ठ, लिस्ट, Blank List, आदि से रिलेटेड जानकारियां देखी जा सकती हैं! इस Portal के माध्यम से Make the process of government housing allotment transparent बनाने के Purpose से launch किया गया है!
Make the process of government housing allotment transparent
इस Portal के जरिये आपत्ति लेने के Process को पूरा करने के बाद! निर्धारित समय सीमा में आवास आवंटित कर दिए जायेंगे! इसके अलावा इस Portal के जरिये आवास आवंटन की बेहतर ट्रैकिंग भी की जा सकती है! इसके अलावा पोर्टल के माध्यम से मकान आवंटन, मकान बदलने आदि की Formalities भी ऑनलाइन की जाएँगी! इसके अलावा पोर्टल को समय समय पर अपडेट भी किया जायेगा! और सभी ऑनलाइन आवेदनों की seniority list भी पोर्टल पर उपलब्ध होगी!
यह भी पढ़ें: Aadhaar UCL Consent Form download Fill kaise kare
Key Highlights
Scheme Name | HARYANA SARKARI AWAS AWANTAN PORTAL |
Beneficiary | Haryana Government Employees |
Purpose | Providing all the information related to housing allotment |
Application Type | Online |
Started By | Haryana Government |
Official Website | Click Here |
Objective of Haryana Government Housing Allotment Portal
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सभी Government Employee को Online आवेदन करने के बाद निर्धारित सीमा के अंदर ग्रेड और वरिष्ठता के आधार पर आवास आवंटित करना है! पोर्टल के जरिये ही सरकरी आवासों का रिकॉर्ड नागरिकों को उपलब्ध करवाया जायेगा! जिस के आधार पर कर्मचारी अपना आवेदन कर सकेंगे!
Eligibility and Important Documents of Haryana Government Housing Allotment Portal
- आवेदनकर्ता Government Employee होना चाहिए!
- आवेदक हरयाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Process to view seniority list
- सबसे पहले आपको Government Housing Allotment Portal की Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको seniority list के Option को Click करना होगा!
- फिर आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर के आएगा!
- इस पेज में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- इसके बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा!