Haryana Ration Card Online Form 2021

//

Haryana Ration Card Online Form 2021

Haryana Ration Card Online Form 2021 APL / BPL Haryana Ration Card: हरियाणा राशन कार्ड बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है! राज्य के जिन लोगों को अपना राशन कार्ड बनवाना है! उन्हें अब कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगा! अब ऑनलाइन आवेदन के जरिये अपना अपना नया राशनकार्ड बनवा सकते है! या पुराने राशनकार्ड का नवीनी करण करवा सकते है! इसके लिए सरकार के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल को लांच कर दिया गया है! इस सुविधा का लाभ राज्य के सभी लोग उठा सकते है! खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा लाभार्थी की आर्थिक स्थित को ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है! और उनको सब्सडी रेट पर सभी रेट पर सभी खाद्य पदार्थ जो राशन कार्ड के अंतर्गत सूचीबद्ध है प्रदान किये जाते है!

Online Apply Ration Card Online Haryana 2021

जितने भी लोग हरियाणा राज्य केराशन कार्ड को ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है! तो वह स्वयं अपने मोबाइल पर हरियाणा खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! Haryana Ration Card Online Form 2021 के जरिये राज्य के नागरिकों को सरकार के द्वारा सभी शहरों और गांवों की सरकारी राशन की दुकानों पर भेजे जाने वाले चावल, गेहूं, चीनी, आदि को रियायती दरों पर दिया जाता है!

Type Of Ration Card

1- BPL Ration Card

BPL Ration Card  गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए जरी किया गया है! इस कार्ड का रंग लाल होता है! इस सुविधा का लाभ उन्ही परिवारों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 10000 RS से नीचे होगी

2- APL Ration Card

यह कार्ड गरीबी रेखा से उपर जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए है! हरियाणा के सभी लोग इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है! APL Card का रंग नारंगी होता है! इसके लिए कोई आय निर्धारित नहीं है!

3- AAY Ration Card

AAY Ration Card बहुत ही ज्यादा गरीब परिवार के लिए है! जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा कमजोर है! और उनकी आय सुनिश्चित नहीं है! वह परिवार इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है! इस कार्ड का रंग पीला होता है!

Benefits Of Haryana Ration Card 2021

  1. Haryana Ration Card Online Form 2021 का लाभ राज्य के सभी परिवार APL, BPL, उठा सकते है!
  2. Ration Card के माध्यम से राज्य के सभी लोग रियायती दरों पर खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकते है!
  3. बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है!
  4. वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनाने में भी राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है!

Eligibility For Haryana Ration Card 2021

  1.  आवेदनकर्ता हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  2. पत्र व्यवहार का पता
  3. पहचान पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साईज फोटो
  7. मोबाइल नंबर

Haryana Ration Card Online Form 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सबसे पहले आपको Food Civil Supplies And Consumer Affairs Departments Goverment Of Haryana की Official Website पर जाना होगा!

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा! इस होम पेज आपको क्विक लिंक में Online Ration Card का ऑप्शन दिखायी देगा! आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!

How to Online

आपको इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Saral Haryana Portal  का होम पेज ओपन हो जायेगा! इस पोर्टल पर आपको लॉग इन का फॉर्म दिखाई देगा! इस फॉर्म में आपको नीचे Registration Here का ऑप्शन दिखाई देगा! आपको उस पर क्लिक करना होगा!

Haryana Ration Card Online Form 2021

विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा! इए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ओपन करना होगा! इस फॉर्म में आपको पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी! जैसे Email ID, Password, State, और  Captur Code, के Valid Button पर क्लिक करना होगा!

क्लिक करने के बाद आपको वापस लॉग इन पेज पर जाना होगा! फिर आपको लॉग इन फॉर्म में Email ID, Password, State, और  Captur Code, डालके Submit करना होगा!

Submit करने के बाद प्रोफाइल ओपन हो जाएगी! फिर आपको Apply For Service पर क्लिक करना होगा!

Second Step

इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा! जिस पर सभी sevices खुली होंगी! अब आपको Free में Search baar में Ration Card Type  करना होगा! सर्च करने के बाद आपको नीचे Insorance Of Ration का ऑप्शन दिखाई देगा! इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा!

क्लिक करने के बाद आपके सामने New Ration Card का Form खुल  जाएगा! अब आपको सबसे पहले फॉर्म में राशन कार्ड की डिटेल्स भरनी होंगी! उसके बाद फैमली डिटेल्स! इसके अलावा बैंक डिटेल्स, परमानेंट एड्रेस, गैस कनेक्शन डिटेल्स आदि भरने के बाद Submit Button पर क्लिक करना होगा!

क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड की सभी डिटेल्स खुल जायेंगी! अब आपको सभी जानकारी चेक करने के बाद आपको नीचे Attach पर क्लिक करना होगा! क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर अपना Identty proof,  रेजीडेंसल प्रूफ attach करना होगा! अब आपको डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा! इसके बाद सेव के बटन को क्लिक करना होगा! अब आपको राशन कार्ड नंबर मिल जाएगा!

Haryana Ration Card Online Form 2021 स्थिति कैसे देखें 

  1. सर्वप्रथम आपको सरल हरियाणा की Official Website पर जाना होगा! website पर जाने के बाद    Track Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!

Haryana Ration Card Online Form 2021 स्थिति कैसे देखें 

विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर एक फॉर्म खुल कर आएगा! जिसमें आपको डिपार्टमेंट सर्विस आईडी आदि भरनी होगी!

सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको चेक स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा! इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जायेगी!

 

Leave a Comment