Haryana Pashudhan Bima Yojna रजिस्ट्रेशन फॉर्म

//

Haryana Pashudhan Bima Yojna रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Haryana Pashudhan Bima Yojna रजिस्ट्रेशन फॉर्म: इस योजना को 29 जुलाई 2016 को हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू किया गया है! इस योजना के भीतर पशुओं को बीमा कवर प्रदान किया जाता है! इसके लिए 25 रूपये से ले कर 100 रूपये तक के प्रीमियम का भुगतान करना होगा! और इस प्रीमियम का भुगतान करने के बाद इस सभी पशुओं को तीन साल के लिए बीमा कवर दिया जायेगा! इस योजना के भीतर लगभग 1 लाख पशुओं को कवर करने का लक्ष्य बनाया गया है!

The purpose of Haryana Pashudhan Bima Yojana 2021

हरियाणा पशुधान बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य पशुओं को बीमा कवर प्रदान करना है! इस योजना के जरिये पशुओं की म्रत्यु होने पर पशु पालने वाले व्यक्तियों वित्तीय हानि से बचाया जा सकेगा!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/haryana-ration-card-online

Under what circumstances will the Haryana Livestock Insurance Scheme benefit?

  • बीमारी से म्रत्यु होने की वजह से!
  • एक्सीडेंट होने के कारण!
  • प्राक्रतिक आपदा के कारण
  • नहर नदियों में डूबने के कारण!
  • आग लगने की वजह से!

Key Highlights

Scheme Name Haryana Pashudhan Bima Yojna
Beneficiary Citizen Of Hariyana
Purpose Providing Insurance Cover to Animals
Started By Hariyana Government
Official Website Click Here 

Benefits and Features 

  • इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा 29 जुलाई 2016 को की गयी!
  • इस योजना के भीतर पशुओं को बीमा कवर दिया जायेगा!
  •  बीमा कवर गाय, भैस, बकरी भेड़ आदि पशुओं को दिया जायेगा!
  • पशु पालने वाले व्यक्तियों वित्तीय हानि से बचाया जा सकेगा!
  • अनुसूचित जाति के व्यक्ति इस योजना का लाभ फ्री में उठा सकते हैं!
  • इस योजना के भीतर लगभग 1 लाख लोगों को कवर किया जायेगा!

Eligibility of Haryana Pashudhan Bima Yojna

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • अनुसूचित जाति के व्यक्ति इस योजना का लाभ फ्री में उठा सकते हैं!
  • इस योजना के भीतर भैंस, बकरी, गाय ऊँट बैल आदि जैसे पशुओं को कवर किया जायेगा!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/saral-jeevan-beema-yojana

Important Documents 

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खता
  • राशन कार्ड

Procedure to apply for Haryana Pashudhan Bima Yojna

  • इसके बाद आपके सामने Home Page खुल कर आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Haryana Pashudhan Bima Yojna का Link मिलेगा!
  • जिसे आपको क्लिक करना होगा!
  • फिर आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर के आएगा!
  • जिसमें आपको डाउनलोड आवेदन पत्र के लिंक पर Click करना होगा!
  • Click करते ही आपके सामने आवेदन पत्र PDF Format खुल कर आएगा!
  • अब आपको इसे डाउनलोड कर के Print करना होगा!
  • इसके बाद Form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको भरनी होगी!
  • Form भरने के बाद Important Documents अटैच करना होगा!
  • इसके बाद फॉर्म को रिलेटेड डिपार्टमेंट में जमा करना होगा!

Leave a Comment