Haryana Pashudhan Bima Yojna रजिस्ट्रेशन फॉर्म:इस योजना को 29 जुलाई 2016 को हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू किया गया है! इस योजना के भीतर पशुओं को बीमा कवर प्रदान किया जाता है! इसके लिए 25 रूपये से ले कर 100 रूपये तक के प्रीमियम का भुगतान करना होगा! और इस प्रीमियम का भुगतान करने के बाद इस सभी पशुओं को तीन साल के लिए बीमा कवर दिया जायेगा! इस योजना के भीतर लगभग 1 लाख पशुओं को कवर करने का लक्ष्य बनाया गया है!
The purpose of Haryana Pashudhan Bima Yojana 2021
हरियाणा पशुधान बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य पशुओं को बीमा कवर प्रदान करना है! इस योजना के जरिये पशुओं की म्रत्यु होने पर पशु पालने वाले व्यक्तियों वित्तीय हानि से बचाया जा सकेगा!