Hariyana Mera Paani Meri Virasat Yojna ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

//

Mera Paani Meri Virasat ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Hariyana Mera Paani Meri Virasat Yojna ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: इस योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar  जी के द्वारा शुरू की गयी है! इस योजना  के भीतर पहले चरण में राज्य के 19 ब्लाकों को शामिल किया जायेगा! इस योजना के भीतर हरियाणा के डार्क जोन में शामिल क्षेत्रों में धान की खेती छोड़ के धान की जगह पर अन्य विकल्पित फसलों की बोवाई करने वाले किसानों को सात हजार रूपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन धनराशि राज्य सरकार के द्वारा दी जायेगी!

Key Highlights

Scheme Name Mera Paani Meri Virasat Yojna
Purpose Providing Incentive Funds Of Farmers
Beneficiary Hariyana State Farmer

The objective of Haryana Mera Pani Meri Virasat Yojana 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना है! हरियाणा राज्य में जिन क्षेत्रों में पानी की कमी है, वहां पर धान की खेती अच्छे से नहीं हो सकती! इसलिए हरियाणा सरकार ने वहां के किसानों को धान की खेती छोड़ कर के दूसरी विकल्पित फसलों को बोने के लिए कहा! और साथ में बताया जो किसान धान की खेती छोड़ कर सरी विकल्पित फसलों की बोवाई करेंगे तो उन किसानों को सात हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी!

Areas covered under Mera Pani Meri Virasat Scheme

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के भीतर शामिल किये गए क्षेत्र निम्नलिखित हैं-

  • शाहजहानाबाद
  • इस्माइलाबाद
  • सिरसा
  • बाबैन
  • रतिया
  • सीवन
  • गुहला

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/csc-digital-anganwadi-scheme

Features of Mera Pani Meri Virasat Scheme

  • Mera Paani Meri Virasat के भीतर धान की खेती छोड़ने में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए! 7 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं!
  • धान की खेती छोड़ कर के हरियाणा के किसान दूसरी वैकल्पित खेती कर सकते हैं, जैसे अरहर, मूंग, कपास, सब्जियां, उड़द तिल आदि की खेती कर सकते हैं!
  • इस योजना के प्रचार के लिए जल्द ही Web Portal बनाया जायेगा!
  • Web Portal के माध्यम से किसान अपनी Problems का Selution पा सकेंगे!

Incentives under Mera Pani Meri Virasat Scheme

  • Mera Paani Meri Virasat के भीतर अगर हरियाणा के किसानों द्वारा 50% जमीन पर धान की जगह दूसरी फसलें उगाते हैं! तो उन किसानों को 7 हजार प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी!
  • अगर किसानों द्वारा Crop Diversification के भीतर फसलों का बीमा कराते हैं! तो बीमा कराने का पैसा सरकार करेगी!
  • मक्का बिजाई मशीन पर 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा!
  • इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के किसान ही उठा  सकते हैं!

Mera Pani Meri Virasat Yojana Documents (Eligibility)

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • पहचान पत्र
  • खेती के कागजात
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पास बुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/meri-fasal-mera-byora-yojana

How To Apply Mera Paani Meri Virasat Yojna

  • सबसे पहले आप को योजना की Official Website पर जाना होगा!
  • फिर आपके सामने Home Page खुल कर आएगा!
  • Home Page पर आपको New Registration पर क्लिक करना होगा!
  • फिर आपके सामने दूसरा पेज खुल कर के आएगा!
  • यहाँ पर आपको New Registration के के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल कर के आएगा!

  • इस पेज पर आपको अपना Aadhar Number भरना होगा!
  • इसके बाद आगे बढ़ें के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  • फिर आपको फार्मर डिटेल्स भरनी होंगी!
  • इसके बाद Total Land Holding और Crop डिटेल्स भरनी होंगी!
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के Option को Click करना होगा!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/up-dhan-kharid-kisan

Leave a Comment