Hariyana Kanyadaan Yojna Online Apply

//

HARIYANA KANYADAAN YOJNA ONLINE APPLY

Hariyana Kanyadaan Yojana Online Apply: इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परोवारों की बेटियों के विवाह में मदद आर्थिक मदद करने के लिए शुरू की गयी है! Hariyana Kanyadaan Yojana के भीतर गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 41000 हजार रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती थी! लेकिन अब इसे बढ़ाकर 51000 हजार रूपये कर दिया गया है!  

Hariyana Kanyadaan Shadi Shagun Scheme 

इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति और गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले वर्ग के साथ विधवाओं की लड़कियों को भी लाभ दिया जायेगा! यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो इसके लिए आवेदन करना होगा! आवेदन करने के लिए आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! 

Benefit provided to 4284 beneficiaries in the last 2 years

गरीब बालिकाओं के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है!Hariyana Kanyadaan Yojna के भीतर गरीब बालिकाओं की शादी पर 51 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जाएगी! सत्र 2019-20 और सत्र 2020-21 में इस योजना के जरिये 14  करोड़ 19 लाख 91 हजार रूपये की राशि 4284 लाभार्थियों के खाते में भेजी जायेगी! सत्र 2019-20 में सात करोंड़ 20 लाख रूपये की राशि 2190 लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में सीधे भेज दी जायेगी! सत्र 2020-21 में 6 करोड़ 99 लाख 91 हजार रूपये की राशि 2094 लाभार्थियों के खाते में भेजी गयी!

लड़की की आयु 

Hariyana Kanyadaan Yojna का लाभ लें के लिए कन्या की आयु 18 साल और लड़के की आयु 21 साल होनी जरूरी है! इस योजना के भीतर सभी लाभार्थियों को 46 हजार रूपये की राशि पहले दी जाती है! इसके अलावा शेष 5 हजार रूपये की राशि विवाह पंजीकरण करवाने के बाद प्रदान की जाती है! 

Key Highlights 

Scheme Name  Hariyana Kanyadaan Yojna 
Beneficiary  Hariyana State Girl 
Purpose  Providing Financial Assistance to Doughters For Marriage 
Started By  Hariyana Government
Official Website  https://haryanascbc.gov.in 

Amount to be given on eligibility conditions in Vivah Shagun Yojana

 Vivah Shagun योजना के भीतर एक बड़ा बदलाव हुआ है! अब जिनके पास BPL Card नहीं है, और वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं! उनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम है! उन परिवार की लड़कियों के विवाह के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा 11 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी!

PM Vivah Shagun Yojana New Update

अब इस योजना का लाभ दिव्यंगों को भी दी जायेगी! इस बात की घोषणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याणमंत्री डाक्टर बनवारी लाल ने दी! इस योजना के भीतर लड़का और लड़की दोनों दोनों के दिव्यांग होने पर हरियाणा सरकार के द्वारा 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी! यदि दिनों में से कोई एक विकलांग है, तो उन्हें हरियाणा सरकार के द्वारा 31 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी! 

Making Every Family Digitally Literate

Purpose Of Shaadi Shagun Kalyan Yojna 

Shaadi Shagun Hariyana Kanyadaan का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति,पटवारी जाति, विमुक्त जाति BPL परिवारों की गरीब बेटियों की शादी में उनकी आर्थिक मदद करना है! राज्य के जितने लोग भी गरीब है, पैसे न होने के कारण अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पा रहे हैं! उनकी इन समस्या को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा की गयी है! इस योजना के भीतर आर्थिक रूप से कमजोर व्यकियों की बेटियों को 51 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता की जाएगी! 

यह भी पढ़ें: MP Berojgari Bhatta Online Apply 2021

Eligibility for Hariyana Kanyadaan Yojana

  • लाभार्थी हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए! 
  • इसके भीतर लड़की की आयु  18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए!
  • विधवा दिव्यांग भी इस योजना का लाभ उठा सकते है! 
  • इसका लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिय! 
  • एक परिवार की दो लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकती है!

Documents of Hariyana Kanyadaan Yojana

  • आय प्रमाणपत्र 
  • जाति प्रमाणपत्र 
  • निवास प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड 
  • बी पी एल कार्ड 
  • शादी प्रमाणपत्र 
  • बैंक अकाउंट पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नंबर
  • दुल्हन दुल्हे का जन्म प्रमाणपत्र 
  •  तलाकशुदा होने का प्रमाणपत्र

How to apply for Hariyana Kanyadaan Yojana?

  • सबसे पहले आपको Hariyana Kanyadaan की Official Website पर जाना होगा!
  • फिर आपके सामने  Welfare Schemes Managment System का पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • Home Page पर आपको Online Registration Form के Option Click करना होगा! 
  • आपके सामने एक Registration Form खुल कर आयेंगा!
  • Form में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी! 
  • फिर आपको Submit के Option को Click करना होगा!
  • Successfull Registration के बाद आपको लॉग इन करना होगा! इसके लिए आपको Username और Password डालकर लॉग इन के ऑप्शन को क्लिक करना होगा!

Leave a Comment