Green Ration Card Scheme 2021 ऑनलाइन अप्लाई

//

Green Ration Card Scheme 2021 ऑनलाइन अप्लाई

Green Ration Card Scheme 2021 ऑनलाइन अप्लाई: भारत सरकार राशन कार्ड की नयी नयी योजनायें शुरू करती रहती है! उन्ही योजनाओं में से एक Green Ration Card Scheme भी है! Green Ration Card Scheme की शुरुआत केंद्र सरकार  द्वारा की गयी है! इस योजना के अंतर्गत गरीब  लोगों को 5 किलो अनाज दिया जायेगा! इस योजना की शुरुआत उन सभी गरीब लोगों के लिए की गयी है! जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं! भारत के कई सारे राज्यों में इस योजना को शुरू कर दिया गया है! Green Ration Card Scheme का लाभ BPL कार्ड धारक भी ले सकते हैं!

Green Ration CardScheme 2021में आवेदन कैसे करे

इच्छुक लाभार्थी Green Ration Card Scheme के भीतर Online Or Offline दोनों प्रकार आवेदन कर सकते हैं! अगर आप Offline आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको जन सेवा केंद्र, खाद्य आपूर्ति विभाग, या PDS केंद्र पर जाना होगा! वहां से आपको आवेदन फॉर्म मिल जायेगा! इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी भर कर फॉर्म को जमा करना होगा! और अगर आप Online आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको योजना की Official Website पर जाना होगा! वहा से आप आवेदन खुद भी कर सकते हैं!

Key Highlights

Scheme Name Green Ration Card Scheme
Beneficiary Indian Citizen
Purpose Providing Ration at Concessional Rates
Launched By Indian Government
Year 2021

The main purpose of green ration card Scheme

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की गरीब परिवारों को कम से कम दामों में राशन उपलब्ध करवाना है! जिससे हर वह गरीब परिवार राशन खरीद सके! जिसकी आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है! Green Ration Card Scheme का लाभ उन लोगों को दिया जायेगा! जिनके पास राशन कार्ड नहीं है!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/haryana-ration-card-online

Eligibility and important documents of Green Ration Card Scheme 2021

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • BPL कार्ड
  • बैंक खाते का विवरण

 Online Procedure for applying under Green Ration Card Scheme 2021

  • सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति विभाग, जन सेवा केंद्र या PDS Center पर जाना होगा!
  • वहां से आपको एक आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा! form लेने के बाद उसमें पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी!
  • इसके बाद आपको सभी Important Documents को Attach कर के उसी Department में जमा करना होगा! जहाँ से Form प्राप्त किया था!

Offline Procedure for applying under Green Ration Card Scheme 2021

  • सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति विभाग की Official Website पर जाना होगा! इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर आएगा!
  • Home Page पर आपको आवेदन करें के Link पर Click करना होगा!
  • फिर आवेदन Form खुल कर आएगा! फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको भरनी होगी!
  • इसके बाद आपको Important Documents Upload कर के Submit के Option पर Click करना होगा!

Leave a Comment