Gram Ujala Scheme केवल 10 रूपये में मिलेगा LED बल्ब

//

Gram Ujala Scheme/ग्राम उजाला योजना 

ग्राम उजाला योजना एक नई योजना है! इस Gram Ujala Scheme के तहत देश भर के ग्रामीण इलाको में केवल रु10 में LED बल्ब मिलेगा! Energy Efficiency Service Ltd (EESL) देश के ग्रामीण इलाको को! रु10 प्रति बल्ब के हिसाब से 60 करोड़ LED बल्ब देने की योजना पर काम कर रही है! ग्राम उजाला स्कीम के तहत दिए जाने वाले बल्ब को केवल 10 रूपये में दिया जाएगा! वो भी बिना किसी सरकारी मदद के! इस नई LED/एलईडी बल्ब योजना देश के पर्यावरण को सुधारने के साथ-साथ मेक इन इंडिया के मिशन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी! EESL, जो कि इस समय विश्व की सबसे बड़ी एलीईडी योजना उजाला चला रही है!

एक और नई ग्राम उजाला योजना को United Nations’ Clean Development Mechanism (CDM) के तहत रजिस्टर करवाने की ओर कदम बढ़ा चुकी है! United Nations के CDM के तहत इस योजना को रजिस्टर करवाने पर EESL को कार्बन क्रेडिट्स मिलेंगे! जिससे हुई आय प्रत्येक LED बल्ब के लिए 60 रूपये का योगदान देगी!

2020-12-30_02-43-52

GRAM UJALA YOJANA

EESL वर्ष 2014 से उजाला योजना के तहत एलईडी बल्ब 70 रूपये में उपलब्ध करवा रही है! तो 60 रूपये के योगदान के बाद जो रूपये बचेंगे! वही लोगो को LED बल्ब खरीदने के लिए देने पड़ेंगे! ईईएसएल के मुताबिक ग्रामीण उपभोक्ता एलईडी बल्ब खरीदने के लिए 70 रूपये देने में असमर्थ है! इसीलिए इस योजना को शुरू किया जाएगा! EESL इस योजना के तहत लोगो को उनके CFL बल्ब वापस लेगी! और केवल 10 रूपये में नए LED बल्ब उपलब्ध करवाएगी! EESL द्वारा चलाई जा रही UJALA Yojana के तहत वितरित होने वाले 36 करोड़ बल्बों में से केवल 18% ही ग्रामीण इलाको के लोगो द्वारा खरीदे गए है! और इसका एक बड़ा कारण LED बल्ब की कीमत है! जो कि 70 रूपये है!

यह भी देंखे: नेशनल  पेंशन स्कीम 

Gram Ujala Scheme के फायदे 

  • Gram Ujala Yojana का एक बड़ा फायदा यह है! कि ग्रामीण उपभोगताओ को केवल 10 रूपये देकर ही LED बल्ब मिल जाएगा!
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य और फायदा यह है! कि LED बल्ब के इस्तेमाल से कम बिजली की खपत होगी! जो Climate Change में बहुत योगदान देगा!
  • भारत विश्व भर में अमेरिका और चीन के बाद सबसे ज्यादा Greenhouse Gases पैदा करने वाला देश है!भारत वर्ष 2030 तक Carbon Footprint के लेवल को वर्ष 2005 से 33%-35% तक कम करना चाहता है! इस नई LED बल्ब योजना इसमें बहुत योगदान दे सकती है!

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 

GRAM UJALA SCHEME का उद्देश्य 

ग्राम उजाला योजना का मुख्य उद्देश्य यह है! कि LED बल्ब के इस्तेमाल से बिजली की खपत कम हो! इसी उद्देश्य से ग्राम उजाला योजना के अंतर्गत 10 रूपये में LED बल्ब वितरित किये जाएंगे!

ग्राम उजाला योजना का क्रियान्वयन/Gram Ujala Scheme

Gram Ujala Yojana के पहले चरण में 1 करोड़ LED/एलईडी बल्ब वितरित किये जाएंगे! कुल 4000 करोड़ रूपये के निवेश में से 600 करोड़ रूपये ग्रामीण उपभोगताओ द्वारा दिए जाएंगे! और बाकी 3400 करोड़ रूपये कार्बन क्रेडिट्स से हुई आय से लिए जाएंगे! EESL के मुताबिक जैसे ही योजना CDM के तहत पंजीकृत हो जाती है! इसके तुरंत बाद इसे लांच कर दिया जाएगा!

LED बल्ब कैसे और कहाँ मिलेगा/Gram Ujala Scheme  

ग्राम उजाला योजना( Gram Ujala Yojana) के तहत एलईडी बल्ब कैसे, कब और कहाँ से मिलेंगे! इस बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है! हालांकि इस योजना को भी पहली ही उजाला योजना की तरह लागू किया जा सकता है! हो सकता है ग्राम उजाला योजना के तहत भी LED बल्ब आप अपने नजदीकी बिजली विभाग में जाकर खरीद सकें! या फिर ग्राम पंचायतो के तहत भी एलईडी बल्बों का वितरण किया जा सकता है!

2 thoughts on “Gram Ujala Scheme केवल 10 रूपये में मिलेगा LED बल्ब”

Leave a Comment