Grahak Seva Kendra CSP Online Registration देखें कितनी होगी कमाई

//

Grahak Seva Kendra CSP Online Registration

Grahak Seva Kendra CSP Online Registration : दोस्तों ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में बताने से पहले हम आपको बतायेंगे! कि CSP क्या है! CSP (Customer Service Point) अगर आप भी Grahak Seva Kendra खोलना चाहते है! तो आपके लिए सुनहरा अवसर है! CSP एक मिनी बैंक भी कहलाता है! बहुत से गाँवों में बैंक नहीं होती है! इसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है! इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Grahak Seva Kendra की शुरुआत की!

Grahak Seva Kendra से इनकम 

Grahak Seva Kendra का मुख्य कार्य 

Grahak Seva Kendra का मुख्य कार्य दूरदराज के ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराना है! अगर आप भी बैंक का कार्य करने में रुचि रखते है! तो आप Customer Service Point खोल सकते है!

Grahak Seva Kendar कैसे खोलें 

अगर आप Grahak Seva Kendra CSP खोलना चाहते है! तो आप दो तरीके में से एक तरीका अपनाकर CSP खोल सकते है! बैंक के जरिये या कंपनी के जरिये! अगर आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है! तो आप किसी कंपनी से भी संपर्क कर सकते है! बहुत सारी ऐसी कंपनिया है! जो आपको Grahak Seva Kendra खोलने के लिए मदद कर सकती है! लेकिन किसी भी कंपनी के बारे में पूरी छानबीन कर लेनी चाहिए! कि कंपनी फ्रॉड तो नहीं है! जब आप किसी कंपनी के जरिये Grahak Seva Kendra खोलना चाहते है! तो आपको उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए!

CSP उपलब्ध कराने वाली कंपनियां 

CSP उपलब्ध कराने वाली कंपनियां जैसे Vyam Tech, FIA Global, Oxigen Online, Sanjivani आप इनमे से किसी भी कंपनी से कांटेक्ट करके ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है!

Grahak Seva Kendra के कार्य 

  • ग्राहक के अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना!
  • और ग्राहक के अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करना!
  • ग्राहक के अकाउंट में पैसा डिपाजिट करना!
  • ग्राहक के अकाउंट से पैसा विड्राल करना!
  • बैंक से ग्राहकों को ATM कार्ड जारी करवाना!
  • बैंक अकाउंट खोलना!
  • फंड ट्रांसफर करवाना!
  • इंश्योरेंस सर्विस प्रदान करना एफ दी या आरडी करना!

Grahak Seva Kendra से इनकम 

अगर आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है! एक व्यक्ति ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर हर महीने 25000 से 30000 रूपये कमा सकता है! यहाँ पर बैंकों द्वारा बैंक मित्र को प्रत्येक काम के लिए अलग-अलग कमीशन प्रदान किया जाता है! कुछ ख़ास ग्राहक सेवा केंद्र जैसे- PNB ग्राहक सेवा केंद्र, BOB ग्राहक सेवा केंद्र, SBI ग्राहक सेवा केंद्र इत्यादि!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/jan-seva-kendra-online

Grahak Seva Kendra खोलने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 

  • ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहले Digital India की CSP वेबसाइट https://www.digitalindiacsp.in/ पर जाना होगा!

Grahak Seva Kendra खोलने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको इसका होम पेज दिखाई देगा!
  • Home Page के सीधी तरह वाले साइड में आपको सीएसपी खोलने के लिए योग्यता की जानकारी दी हुई होती है! और सीएसपी के लिए आपको क्या-क्या क्वालिफिकेशन और सामान चाहिए! यह सब जानकारी आपको यहीं पर मिल जाएगी!
  • अब होम पेज पर आपको ऊपर साइड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखता है!

Grahak Seva Kendra से इनकम 

  • रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है! रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा!
  • इस फॉर्म में आपको अपने आप से सम्बंधित सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी! उसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करना होगा!

इस प्रकार आपका Grahak Seva Kendra खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी! इसके लिए 15 से 20 दिन लग सकते है!

8 thoughts on “Grahak Seva Kendra CSP Online Registration देखें कितनी होगी कमाई”

Leave a Comment