Ghar Baithe Ration Card Me Name Kaise Jode घर बैठे राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े

//

Ghar Baithe Ration Card Me Name Kaise Jode

Ghar Baithe Ration Card Me Name Kaise Jode,ration card me naam kaise jode,ration card me name add kaise kare,ration card me name kaise jode online,ration card me naam kaise jode bihar,ration card me name correction kaise kare,ration card me naya naam kaise jode,how to add member in ration card,ration card,ration card mein naam kaise jode,up ration card me naam kaise jode,add member in ration card online,ration card me naam kaise jode 2023,add new member in ration card online: राशन कार्ड में जितने भी सदस्यों का नाम शामिल होता है! उन्हें सदस्यों के हिसाब से आपको राशन समेत अन्य जरूरी चीज उपलब्ध करवाई जाती हैं!

Ghar Baithe Ration Card Me Name Kaise Jode घर बैठे राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े

Ghar baithe ration card me name kaise jode online

अगर आपके परिवार में कोई नव विवाहित सदस्य शामिल हुआ है! या फिर आपके घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ है! तो आपको राशन कार्ड में उसका नाम जुड़वाना पड़ेगा! हालांकि आप अगर ऑफलाइन प्रक्रिया की मदद लेते हैं! तो इसमें काफी समय लग सकता है! ऐसे में हम आपको राशन कार्ड में नाम जोड़ने का ऑनलाइन प्रक्रिया बताने जा रहे हैं! जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनट में नाम राशन कार्ड में नाम जोड़ सकते हैं! आज के इस पोस्ट में आप सभी को बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से राशन कार्ड में नाम जोड़ सकते हैं!

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

  • नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज
  • ओरिजिनल राशन कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आईडी प्रूफ
  • परिवार वधु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज
  • शादी का प्रमाण पत्र
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड

घर बैठे राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

  • सबसे पहले अपने नजदीकी CSC Center पर जाना होगा!
  • या अपने प्रदेश की अधिकारिक खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाएँ और फॉर्म नंबर 3 डाउनलोड करें!
  • अब फॉर्म में राशन कार्ड की पूरी जानकारी भरें! जिसका नाम जोड़ना है! उसकी सारी जानकारी के साथ मुखिया की जानकारी भी दर्ज करनी होती है!
  • Form भरने के साथ ही अंगूठे का निशान या हस्ताक्षर करें!
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सीएससी केंद्र पर खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर Upload करें!
  • इसके बाद फॉर्म में दी गई जानकारी वेरीफाई होने के बाद नया नाम राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा!

राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़े

  • राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे है! तो ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है!
  • सबसे पहले आपो अपने शहर के सर्किल ऑफिस, ब्लॉक मुख्यालय या नगर पालिका जाना होगा!
  • जहाँ से आप राशन कार्ड फॉर्म नंबर-3 ले सकते है!
  • अब फॉर्म को ध्यान से भरें! उसमे मांगे गए सभी दस्तावेज संलग्न करें!
  • Form भरने के बाद संबंधित दफ्तर में जमा कर दें!
  • Form जमा करने के बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने पर राशन कार्ड में नया नाम जोड़ दिया जाएगा!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/digital-health-card-kaise-banaye

Leave a Comment