Free Gas Cylinder 2022
Free Gas Cylinder 2022: दोस्तों जैसा की आप को पता होगा! कि Pradhanmantri Ujjwala Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार ने देश के गरीब परिवार की महिलाओं को Free Gas Cylinder उपलब्ध करवाया! जिसके अंतर्गत उन्हें साल में कई सारे गैस सिलेंडर के पैसे भी सरकार ने भरवाने के लिए अकाउंट में भेजे थे! और इसके अलावा गैस भरवाने पर सरकार सब्सिडी भी देती थी! लेकिन सरकार ने बीच ने यह गैस सब्सिडी बंद कर दी थी! लेकिन बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फिर एक बार Ujjwala Yojana Subsidy को चालू कर दिया है!
Useful Devices for CSC Center
Free Gas Cylinder
जानकारी के लिए आपको बता दें! कि Ujjwla Yojana Subsidy के अंतर्गत जो गैस सब्सिडी सरकार की तरफ से आपको दी जा रही है! उसका सीधा फायदा देश के 9 करोड़ लोगों को होगा! देश में बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है! और सरकार ने 21 मई को यह ऐलान किया था! की LPG Gas Cylinder में आपको 200 रुपये की छूट दी जाएगी! सरकार द्वारा यह बताया गया कि 200 रूपये की सब्सिडी का लाभ केवल उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही दिया जाएगा! इसके अतिरिक्त किसी भी आम नागरिक के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किये जाएंगे! बाकी सभी लोगों को पहले की तरह ही पुरे पैसे देकर सिलेंडर देना होगा!
लाभार्थियों को इस तरह मिलेगी सब्सिडी
दोस्तों इस समय 14.2 kg वजन वाले सिलेंडर की Price 1003 रूपये है! लेकिन यहाँ पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस सिलेंडर की बुकिंग पर आपको 200 रूपये की छूट दी जा रही है! जोकि Subsidy के रूप में आपके Account में भेज दी जाएगी! इस प्रकार से यह Cylinder आपको 803 रूपये में मिल जायेगा!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/ujjwala-yojana-2-0
Documents For Ujjwala Yojana
- उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC होना अनिवार्य है!
- और आवेदक का आधार कार्ड, पहचान के प्रमाण के रूप में काम करेगा!
- राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड!
- क्र.सं. में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार!
- बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code!
How To Apply Ujjwala Yojana Connection
- योजना का लाभ लेने सबसे पहले आपको Official Website pmuy.gov.in पर जाकर Online Apply करना होगा!
- सबसे पहले Online Portal pmuy.gov.in पर पर जाएँ!
- Portal पर जाने के लिए ऊपर ही दिए गए Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर जाएँ!
- इसके बाद आपको Page पर नीचे 3 Option मिलेंगे! Indane, Bharat Petroleum and HP.
- अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक Option को Select करके New Connection के लिए मांगी गई जानकारी भरकर Submit करें!
- इसके अलावा आप चाहे तो Form Download करके उसे भरकर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते है!
- Document Verify होने के के बाद आपको LPG Gas Connection सरकार की और से उपलब्ध करा दिया जाएगा!